|
सानिया विंबलडन के दूसरे दौर में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा कोलंबिया की कैटलिना कास्टानो को हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गईं हैं. अब वो मारिया जोन्स से भिड़ेंगी. कंधे की चोट से उबर रही सानिया मिर्ज़ा को यह मैच जीतने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा. दो घंटे 16 मिनट तक संघर्ष करने के बाद सानिया ने कास्टानो को 7-6, 3-6, 6-4 से हरा दिया. सानिया पिछले साल भी दूसरे दौर तक पहुंची थीं. अब उनका अगला मुकाबला स्पेन की मारिया जोन्स मार्तिनेज सांचेज से होगा. सांचेज ने जर्मनी की मार्टिना मुलर को आसानी से 6-1, 6-1 से हरा दिया. सानिया बनाम कास्टानो मुक़ाबले के पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों ने दो-दो ब्रेक प्वाइंट लिए जिससे मैच टाईब्रेकर तक चला गया. सानिया ने यहां अपने अनुभव का अच्छा इस्तेमाल किया और दुनिया में 146 वीं रैंकिंग की कास्टानो से टाईब्रेकर 7-3 से जीतकर एक सेट की बढ़त बनाई. ख़राब सर्विस भारतीय स्टार को हालांकि इसके बाद अपनी सर्विस से जूझना पड़ा जिसका कास्टानो ने पूरा फायदा उठाया. दूसरे सेट में चार डबल फॉल्ट करने के कारण उन्हें तीन बार अपनी सर्विस गंवानी पड़ी. कोलंबियाई खिलाड़ी ने केवल 47 मिनट में यह सेट जीतकर स्कोर बराबर कर दिया. सानिया को तीसरे सेट के बीच में भी कास्टानों के आक्रामक खेल से दो-चार होना पड़ा लेकिन जीत उनके हाथ लगी. सानिया यदि दूसरे दौर में जीत दर्ज करती हैं तो तीसरे दौर में उनका मुक़ाबला वीनस विलियम्स से हो सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें बोर्ग का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं फ़ेडरर23 जून, 2008 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा की रैंकिंग में सुधार14 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया देश में खेलने से फ़िलहाल तौबा!04 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया सानिया एशिया की नंबर वन खिलाड़ी28 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया सानिया-भूपति की जोड़ी फ़ाइनल में हारी27 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया वीनस से हारीं सानिया मिर्ज़ा19 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया सानिया ने डबल्स मुक़ाबला जीता16 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||