|
बोर्ग का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं फ़ेडरर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आज से शुरु हो रहे विंबलडन में रोज़र फ़ेडरर लगातार छठा ख़िताब हासिल करने की कोशिश करेंगे. भारत की ओर से पेस, भूपति और सानिया से उम्मीदे हैं. विश्व के नंबर एक खिलाड़ी फ़ेडरर आज अपने अभियान की शुरुआत स्लोवाकिया के डोमिनिक हर्बाटी के विरुद्ध मैच से करेंगे. रोज़र फ़ेडरर को फ़्रेंच ओपन चैंपियन रफ़ायल नडाल और नोवाक जोकोविच से कड़ी चुनौती मिलेगी. उधर महिला वर्ग में वीनस विलियम्स अपने ख़िताब की रक्षा करने के इरादे से कोर्ट पर उतरेंगी. भारत की ओर से एकल मुक़ाबलों में सानिया मिर्ज़ा चुनौती पेश कर सकती हैं. महेश भूपति और लिएंडर पेस ओलंपिक की तैयारी के लिए गिले शिकवे भुलाकर ऑर्डिना ओपन में तो साथ-साथ खेले लेकिन विंबलडन में इनके जोड़ीदार फिर अलग-अलग होंगे. लिएंडर पेस चेक रिपब्लिक के लुकास लाउही के साथ उतरेंगे, वहीं भूपति मार्क नॉवेल्स के साथ चुनौती पेश करेंगे. नवोदित खिलाड़ी रोहन बोपन्ना पाकिस्तान के ऐसामुल हक़ क़ुरैशी के साथ मैदान पर उतरेंगे. सानिया मिर्ज़ा अपना पहला मैच कोलंबिया की कैटेलीनो कैस्टानो के ख़िलाफ़ आसान मुक़ाबले से करेंगी लेकिन उन्हें तीसरे दौर में गत विजेता वीनस विलियम्स की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. बोर्ग का रिकॉर्ड ख़तरे में फेडरर अगर इस बार भी चैंपियन बनते हैं तो वो महान टेनिस खिलाड़ी
पिछले कुछ वर्षों से जहाँ क्ले कोर्ट पर नडाल का दबदबा रहा है, वहीं ग्रास कोर्ट पर फेडरर आगे निकलते रहे हैं. हालाँकि फ़्रेंच ओपन जीतने वाले नडाल इस बार फिर फेडरर को कड़ी चुनौती देंगे. सर्बिया के जोकोविच का दावा भी मज़बूत है. वो साल के शुरु में ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम कर चुके हैं. महिला वर्ग में फ्रेंच ओपन का ताज़ अपने सिर पर बखूबी सजा चुकीं एना इवानोविच का दावा सबसे मज़बूत नजर आ रहा है. विश्व की नंबर एक खिलाड़ी इवानोविच को जस्टिन हेनिन का उत्तराधिकारी माना जा रहा है. अमरीका की विलियम्स बहने भी ग्रास कोर्ट पर कड़ी चुनौती पेश करेंगी. वीनस चार और सेरेना दो बार विंबलडन चैंपियन रह चुकी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें हार गई पेस-भूपति की जोड़ी21 जून, 2008 | खेल की दुनिया सेमीफ़ाइनलः मैनफ़िल्स से भिड़ेंगे फ़ेडरर05 जून, 2008 | खेल की दुनिया फ़्रेच ओपन के डबल्स में पेस हारे01 जून, 2008 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा की रैंकिंग में सुधार14 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया इवानोविच को पैसिफ़िक लाइफ़ का ख़िताब23 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया पेस को हटाने पर अड़े महेश भूपति28 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया देश में खेलने से फ़िलहाल तौबा!04 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया सानिया एशिया की नंबर वन खिलाड़ी28 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||