|
सेमीफ़ाइनलः मैनफ़िल्स से भिड़ेंगे फ़ेडरर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्रेच ओपन के पुरुषों के सिंगल्स के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त रोज़र फ़ेडरर का मुक़ाबला गेल मैनफ़िल्स के साथ होगा. इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने पिछले आठ मैचों में जीत हासिल की है. फ़ेडरर ने अपने पिछले मैच में फ़र्नाडो गोंजालेज़ को 2-6,6-2,6-3,6-4 से हराया था. मैनफ़िल्स ने अपने पिछले मुक़ाबले में गैर वरीयता प्राप्त डेविड फ़ेरर को 6-3 3-6 6-3 6-1 से हराया था. पहले फ़्रांसीसी 2001 के बाद फ़्रेच ओपन के सेमीफ़ाइनल में पहुँचने वाले मानफ़िल्स पहले फ़्रांसीसी खिलाड़ी हैं. सात साल पहले सेबस्टियन ग्रॉजा ने फ़्रेच ओपन के अंतिम चार में जगह बनाई थी. मैनफ़िल्स ने 2004 में फ़्रेच ओपन जूनियर का ख़िताब जीता था. मैच जीतने के बाद मैनफ़िल्स ने कहा कि मैंने कोर्ट पर अच्छी दौड़ लगाई और आज अच्छी टेनिस खेली. उन्होंने कहा कि मैंने इस मैच के लिए बहुत अच्छी तैयारी की थी. मैंने अपना ध्यान अपने परिवार और प्रशंसकों पर केंद्रित करने की कोशिश की. दूसरे सेमीफ़ाइनल में पिछले साल के विजेता रफ़ाएल नडाल का मुकाबला तीसरी वरीयता प्राप्त नॉवेक जकोविच से होगा. रोजर फ़ेडरर 16वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमी फ़ाइनल में पहुँचे हैं. उन्होंने कहा कि अंतिम चार में होना एक सुखद अनुभूति है. रोजर फ़ेडरर ने चिली के फ़र्नाडो गोंजालेज़ के साथ खेलते हुए अंतिम बार 2007 में शंघाई में मास्टर्स कप में एक संघर्षपूर्ण मैंच में 3-6 7-6 7-5 से हराया था. गोंजालेज़ ने क्ले कोर्ट पर 16-0 से मैच जीत कर 2008 में एक रिकार्ड बनाया था. यह मैच केवल 25 मिनट ही चला था. उन्होंने कहा कि मैं थोड़ा डरा हुआ था, क्योंकि वैसा नहीं हो रहा था जैसा कि मैं चाहता था. पहले सेट में मैं थोड़े दबाव में था. मैं असहज महसूस कर रहा था. मैंने कई शॉट्स छोड़ दिए थे. फ़ेडरर भी दूसरे दौर में अलबर्ट मॉनटनेस के साथ हुए मैच का पहला सेट हार गए थे. उन्होंने यह मैच 6-7(5-7) 6-1 6-0 6-4 से जीता था. रोजर फ़ेडरर ने इससे पहले गेल मैनफ़िल्स को तीन बार हराया है. जिसमें इस वर्ष मान्टे कार्लो में 6-3 6-4 से मिली हार भी शामिल है. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़्रेच ओपन के डबल्स में पेस हारे01 जून, 2008 | खेल की दुनिया सफ़ीना ने शरापोवा को हराया02 जून, 2008 | खेल की दुनिया फ़ेडरर ने चौथी बार यूएस ओपन जीता09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया फ़ेडरर को हराकर फ़ाइनल में योकोविच25 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया अरे! ये किससे हार गए फ़ेडरर?23 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया बोपन्ना और क़ुरैशी की जोड़ी बाहर30 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||