|
सफ़ीना ने शरापोवा को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस की दिनारा सफ़ीना ने महिला टेनिस की नंबर एक खिलाड़ी मारिया शरापोवा को फ़्रेंच ओपन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. चौथे दौर के मैच में सफ़ीना ने शरापोवा को 6-7 (6-8), 7-6 (7-5), 6-2 से मात दी. सफ़ीना अब क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गई हैं. फ़्रेंच ओपन के अपने पहले तीन मैचों में भी शरापोवा की फ़ॉर्म अच्छी नहीं रही थी. कुछ लोगों का मानना था कि ऐसे में सफ़ीना शरापोवा को हरा सकती हैं. पहले सेट में कड़ा मुकाबला हुआ. दिनारा सफ़ीना ने दो सेट प्वाइंट गंवाए और सेट 6-7 (6-8) से हार गईं. दूसरा सेट भी संघर्षपूर्ण रहा. सफ़ीना ने मैच प्वाइंट बचाया और 7-6 (7-5) से जीतीं. फिर तीसरे सेट जीतकर सफ़ीना ने शरापोवा को फ़्रेंच ओपन से बाहर कर दिया. क्वार्टर फ़ाइनल में सफ़ीना का मुकाबला अपने ही देश की ऐलिना देमेन्तियेवा से होगा. उधर पुरुषों के नंबर एक खिलाड़ी रॉजर फ़ेडरर ने क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने चौथे राउंड में फ़्रांस के जूलियन बेनेट्यू को 6-4, 7-5, 7-5 से हराया. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़्रेच ओपन के डबल्स में पेस हारे01 जून, 2008 | खेल की दुनिया लिएंडर पेस फ़्रेंच ओपन के तीसरे दौर में31 मई, 2008 | खेल की दुनिया नडाल और शरापोवा दूसरे दौर में28 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||