|
फ़ेडरर ने चौथी बार यूएस ओपन जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूएस ओपन के पुरुष वर्ग के फ़ाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर ने नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में 7-6,7-6, 6-4 से हरा दिया है. इस तरह स्विटज़रलैंड के फ़ेडरर ने लगातार चौथी बार यूएस ओपन जीत लिया है. इसके पहले बिल टिल्डन ने 1920 से 1925 तक लगातार छह बार यूएस ओपन जीता था. साथ ही फ़ेडरर ने एक साल में तीन प्रमुख प्रतियोगिताएँ-यूएस ओपन, ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन जीत ली हैं. उन्हें पुरस्कार के रूप में लगभग 14 लाख डॉलर की राशि मिली है. इस जीत के साथ फेडरर सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम जीतने के पीट सम्प्रास के रिकॉर्ड के नज़दीक पहुँच गए हैं. सम्प्रास ने 14 ग्रैंड स्लेम जीते हैं और फ़ेडरर अब तक 12 जीत चुके हैं. प्रदर्शन रोजर फ़ेडरर ने रूस के निकोलाई डेविडेंको को हरा कर फ़ाइनल में जगह बनाई थी. दूसरी ओर जोकोविच किसी ग्रैंड स्लैम के फ़ाइनल में पहुँचने वाले सर्बिया के पहले पुरुष खिलाड़ी हैं. फ़ेडरर का कहना था,'' मैं जोकोविच के प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हूँ. 20 साल की उम्र में तो मैं भी उनकी तरह नहीं खेलता था.'' जोकोविच ने मैच के पहले दो सेटों में काफ़ी संघर्ष किया लेकिन दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी से पार नहीं पा पाए. जोकोविच का कहना था,'' फ़ेडरर ने फिर दिखाया कि वो सर्वश्रेष्ठ हैं, वो इस जीत के योग्य थे.'' | इससे जुड़ी ख़बरें जस्टिन हेना बनीं यूएस ओपन चैंपियन09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया यूएस ओपन में भारतीय उम्मीदें ख़त्म07 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया नडाल यूएस ओपन से बाहर हुए05 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया सिंगल्स में हार गईं सानिया मिर्ज़ा01 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया अगले महीने संन्यास ले लेंगे हेनमैन23 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया जस्टिन हेना ने लगाई ख़िताबी हैट्रिक09 जून, 2007 | खेल की दुनिया बोर्ग के बराबर पहुँचे फ़ेडरर08 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया चौथी बार विंबलडन चैम्पियन बनीं वीनस07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||