BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 23 अगस्त, 2007 को 15:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अगले महीने संन्यास ले लेंगे हेनमैन
टिम हेनमैन
टिम हेनमैन ने कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीता है
ब्रिटेन के जाने-माने टेनिस खिलाड़ी टिम हेनमैन अगले महीने क्रोएशिया के ख़िलाफ़ डेविस कप मैच के बाद संन्यास ले लेंगे. न्यूयॉर्क में एक संवाददाता सम्मेलन में हेनमैन ने यह घोषणा की.

अगले महीने विंबलडन में ब्रिटेन को क्रोएशिया से डेविस कप मैच खेलना है. 32 वर्षीय टिम हेनमैन पिछले 14 वर्षों से टेनिस जगत में अपना क़िस्मत आज़मा रहे हैं.

लेकिन उन्हें कोई भी ग्रैंड स्लैम ख़िताब हासिल नहीं हो पाया.

वे छह बार ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के सेमी फ़ाइनल में पहुँचे, एक बार मास्टर्स सिरीज़ का ख़िताब जीता और एक बार डबल्स में ओलंपिक का ख़िताब भी हासिल किया.

फ़ैसला

अगले सप्ताह शुरू हो रहा यूएस ओपन हेनमैन की आख़िरी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता होगी. अगले महीने ब्रिटेन और क्रोएशिया के बीच डेविस कप का मैच 21 से 23 सितंबर तक विंबलडन के कोर्ट नंबर एक पर खेला जाएगा.

 पेशेवर नज़रिए से मैं संन्यास लेने के बारे में पिछले कुछ समय से विचार कर रहा था. पीठ की समस्या और घर में आने वाले तीसरे बच्चे के कारण मुझे ये फ़ैसला थोड़ा जल्दी लेना पड़ा
टिम हेनमैन

प्रेस कॉन्फ़्रेंस में हेनमैन ने कहा, "पेशेवर नज़रिए से मैं संन्यास लेने के बारे में पिछले कुछ समय से विचार कर रहा था." हेनमैन ने स्वीकार किया कि पीठ की समस्या और घर में आने वाले तीसरे बच्चे के कारण उन्हें ये फ़ैसला थोड़ा जल्दी लेना पड़ा.

हेनमैन ने कहा, "मेरे घर में तीसरा बच्चा आने वाला है. इस स्थिति में घर और परिवार से दूर रहने में काफ़ी मुश्किल होती." उन्होंने कहा कि ये उनके लिए एक नई शुरुआत होगी.

हेनमैन ने संकेत दिया कि भविष्य में वे टेनिस से जुड़े रहेंगे लेकिन किस रूप में- उन्होंने इस पर कोई विवरण नहीं दिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
मैराथन मैच में टिम हेनमैन जीते
26 जून, 2007 | खेल की दुनिया
हेनमैन का सपना एक बार फिर टूटा
30 जून, 2004 | खेल की दुनिया
हेनमैन को पेरिस मास्टर्स का ख़िताब
03 नवंबर, 2003 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>