|
हेनमैन और कुरिया सेमी फ़ाइनल में पहुँचे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के टिम हेनमैन फ़्रेंच ओपन टेनिस के सेमी फ़ाइनल में पहुँच गए हैं. हेनमैन ने 22वें नंबर के खिलाड़ी हुआन इग्नासियो चेला को सीधे सेटों में पराजित किया. एक अन्य मैच में अर्जेंटीना के ग्यूलेर्मो कुरिया ने स्पेन के कार्लोस मोया की चुनौती ख़त्म कर दी. पहली बार फ्रेंच ओपन के सेमी फ़ाइनल में पहुँचे हेनमैन शुरू से ही चेला पर भारी पड़े. उन्होंने मैच की शुरुआत शानदार ढंग से की और पहले गेम में ही चेला की सर्विस ब्रेक कर दी.
इसके बाद हेनमैन ने चेला को फिर से मैच में हावी होने का अवसर नहीं दिया. दूसरे सेट के पहले गेम में भी हेनमैन ने चेला की सर्विस तोड़ दी. तीसरे सेट में भी हेनमैन ने चेला की सर्विस ब्रेक की और इस प्रकार मैच 6-2, 6-4, 6-4 से जीत लिया. अब हेनमैन का मुक़ाबला तीसरे नंबर के खिलाड़ी और टूर्नामेंट में ख़िताब के सबसे बड़े दावेदार समझे जा रहे अर्जेंटीना के ग्यूलेर्मो कुरिया ने होगा. कुरिया ने स्पेन के कार्लोस मोया को फ़्रेंच ओपन से बाहर कर दिया. कुरिया ने मोया को 7-5, 7-6 (7/3), 6-3 से हराया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||