|
नलबैंडियन और हेविट जीते, साफ़िन बाहर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अर्जेंटीना के डेविड नलबैंडियन ने फ़्रेंच ओपन टेनिस में रूस के मरात साफ़िन की उम्मीदों को ख़त्म कर दिया है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लेटन हेविट ने बेल्जियम के ज़ेवियर मेलिस को सीधे सेटों में हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया. ब्राज़ील के गुस्तावो कुएर्तन ने भी स्पेन के फ़ेलिसियानो लोपेज़ को आसानी से मात देकर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया. लेकिन पुरुषों के चौथे दौर में सबसे शानदार मैच हुआ नलबैंडियन और साफ़िन का. कोशिश साफ़िन ने पहला दोनों सेट हार जाने के बाद मैच में वापसी की कोशिश की और इन्हीं कोशिशों के तहत उन्होंने तीसरा सेट जीत भी लिया. हालाँकि यह सेट टाई ब्रेकर पर गया.
लेकिन नलबैंडिन ने साफ़िन की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और चौथा सेट जीतकर साफ़िन को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. नलबैंडियन ने यह मैच 7-5, 6-4, 6-7 (5/7), 6-3 से जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया के लेटन हेविट को तीसरे और निर्णायक सेट में ही बेल्जियम के ज़ेवियर मेलिस से थोड़ी बहुत चुनौती मिली और सेट टाई ब्रेकर में गया. लेकिन मेलिस का कम अनुभव उनके लिए फ़ायदेमंद रहा और सेट हारने के कगार से लौटते हुए हेविट ने सेट भी जीता और मैच भी. स्कोर रहा 7-5, 6-2, 7-6 (8/6) बाक़ी के मैच में गुस्तावो कुएर्तन ने स्पेन के लोपेज़ पर आसान जीत दर्ज की. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||