|
हेनमैन फ़्रेंच ओपन के क्वार्टर फ़ाइनल में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के टिम हेनमैन फ़्रेंच ओपन टेनिस में पुरुषों के सिंगल्स मुक़ाबले के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गए हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी और उनकी जीत भी बेजोड़ रही. पहला दो सेट अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी फ़्रांस के माइकल लोद्रा से हार जाने के बाद भी कोर्ट पर हेनमैन का जीवट देखने लायक था. हेनमैन ने न सिर्फ़ वापसी की बल्कि तीन सेट जीतकर मैच भी जीत लिया. नौवें वरीयता प्राप्त हेनमैन ने यह मैच 6-7(2/7), 4-6, 6-4, 6-3, 9-7 से जीता. पाँचवें सेट में एक बार तो ऐसा लगा कि हेनमैन की मेहनत बेकार गई. सेट में 4-5 से पिछड़ने के बाद हेनमैन ने तीन डबल्स फॉल्ट किए. लेकिन उन्होंने न सिर्फ़ मैच प्वाइंट बचाया बल्कि 7-7 के स्कोर पर लोद्रा की सर्विस ब्रेक भी की और इसके साथ ही शानदार जीत हासिल की. फ़्रेंच ओपन में पहली बार क्वार्टर फ़ाइनल खेलने वाले हेनमैन का मुक़ाबला हुआन इग्नासियो चेला से होगा. 1973 के बाद पहली बार कोई भी ब्रितानी खिलाड़ी फ़्रेंच ओपन के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचा है. अन्य मुक़ाबले पुरुषों के अन्य मुक़ाबलों में स्पेन के कार्लोस मोया ने अपने ही देश के टॉमी रोब्रेडो को लगातार तीन सेटों में हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया.
अर्जेंटीना के गुल्मेरो कुरिया भी आसानी से क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गए. फ़्रांस के निकोलस एसक्यूड पहला सेट 6-0 से हारने के बाद रिटायर हो गए. जबकि अर्जेंटीना के ही हुआन कार्लोस चेला ने फ़्रांस के ओलिवर म्यूतिस को चार सेटों में पछाड़ा. महिलाओं के वर्ग में एक उलटफेर उस समय हुआ जब अमरीका की लिंडसे डेवनपोर्ट रूस की येलेना देमेंतिएवा से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गईं. विलियम्स बहनें वीनस और सरीना ने अपने-अपने मैच आसानी से जीत लिए. रूस की मारिया सरापोवा और फ़्रांस की एमिली मोरेस्मो ने भी अपने-अपने मैच जीते. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||