|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हेनमैन को पेरिस मास्टर्स का ख़िताब
ब्रिटेन के टिम हेनमैन ने पेरिस मास्टर्स का ख़िताब जीत लिया है. टूर्नामेंट के फ़ाइनल में उन्होंने रोमानिया के आंद्रेई पॉवेल को सीधे सेटों में 6-2, 7-6, 7-6 से हराया. इसे हेमनैन के कैरियर का सबसे बड़ी ख़िताबी जीत मानी जा रही है. यह पहली बार है कि हेनमैन ने मास्टर्स सिरीज़ टेनिस का कोई ख़िताब जीता है. इस जीत के साथ ही हेनमैन विश्व रैंकिग में 14वें स्थान पर पहुँच गए हैं. इस प्रतियोगिता के फ़ाइनल में भले ही हेनमैन का मुक़ाबला ग़ैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी पॉवेल से हुआ. लेकिन फ़ाइनल तक पहुँचने के लिए उन्होंने सेबेस्टिन ग्रोज़्यां, गुस्तावो कुएर्तन, रोज़र फ़ेडरर और एंडी रॉडिक जैसे माहिर खिलाड़ियों को मात दी. इस कारण भी हेनमैन की जीत महत्वपूर्ण मानी जा रही है. आंद्रेई पॉवेल का भी प्रदर्शन इस साल कोई ख़ास नहीं रहा था और इस टूर्नामेंट से पहले साल भर में उन्होंने मात्र तीन जीत दर्ज की थी. लेकिन हेनमैन के लिए पॉवेल को बड़ा ख़तरा माना जा रहा था, क्योंकि हेनमैन शीर्ष खिलाड़ियों के ख़िलाफ़ अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद कई मौक़े पर ग़ैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों से मात खा जा रहे थे. लेकिन हेनमैन ने पहले ही सेट में पॉवेल पर दबाव बना लिया और पाँचवें और सातवें गेम में पॉवेल की सर्विस तोड़ी. इस कारण हेनमैन पहला सेट आसानी से 6-2 से जीत गए. लेकिन दूसरे और तीसरे सेट में ज़बरदस्त टक्कर हुई और सेट टाई ब्रेकर में गया. दूसरे सेट में हेनमैंन ने टाई ब्रेकर जीतने के दो मौक़े गँवाए, लेकिन तीसरे मौक़े पर उन्होंने अच्छा शॉट लगाते हुए जीत हासिल की. जबकि तीसरे सेट के टाई ब्रेकर में एकतरफा प्रदर्शन करते हुए हेनमैन ने जीत हासिल की और ख़िताब पर क़ब्ज़ा कर लिया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||