|
जस्टिन हेना बनीं यूएस ओपन चैंपियन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जस्टिन हेना हार्डिन ने रूसी बाला स्वेतलाना कुज़्नेत्सोवा को हरा कर यूएस ओपन का ख़िताब जीत लिया है. उधर पुरूष वर्ग में रोज़र फेडरर और नोवाक जोकोविच के बीच ख़िताबी भिड़ंत होगी. बेल्जियम की जस्टिन हेना हार्डिन दूसरी बार यूएस ओपन चैंपियन बनी है और यह उनका सातवाँ ग्रैंड स्लैम ख़िताब है. कुज़्नेत्सोवा को पिछले 16 मैचों में से 14 में शिकस्त दे चुकी हेना के लिए इस बार भी कोई ख़ास मुश्किल नहीं हुई और उन्होंने सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से फ़ाइनल जीत लिया. शुरू से ही मैच पर हावी रहीं हेना हार्डिन ने पहले ही सेट में तीन बार कुज़्नेत्सोवा की सर्विस ब्रेक की और वही फॉर्म दूसरे सेट में जारी रखते हुए उन्होंने इसे आसान जीत में तब्दील कर दिया. हेना हार्डिन ने पूरे मैच के दौरान ज़बरदस्त फोरहैंड लगाए और रूसी प्रतिद्वंद्वी को संभलने का मौका तक नहीं दिया. दूसरे सेट में हार्डिन ने कुछ डबल फॉल्ट किए लेकिन कुज़्नेत्सोवा इसका फ़ायदा नहीं उठा सकीं. दूसरे सेट के चौथे गेम में 40-0 से पिछड़ने के बावजूद हेना हार्डिन ने वापसी की और ख़िताब अपने नाम कर लिया. जीत के बाद हेना का कहना था, "यह वास्तव में महान अनुभव है. चार साल पहले जब मैं जीती थी वो यादें अभी भी मुझे विस्मित करती हैं और आज की जीत भी बेहतरीन रही." फेडरर फ़ाइनल में पुरूष वर्ग में स्विटज़रलैंड के रोजर फेडरर ने रूस के निकोलाई डेविडेंको को 7-5, 6-1, 7-5 से हरा कर फ़ाइनल में जगह बना ली है. डेविडेंको के साथ पहले खेले गए सभी नौ मैचों में जीत दर्ज करने वाले फेडरर को इस बार संघर्ष करना पड़ा. फेडरर लगातार दसवीं बार किसी न किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फ़ाइनल तक पहुँचे हैं. फ़ाइनल में उनका मुक़ाबला नोवाक जोकोविच से होगा. उन्होंने सेमीफ़ाइनल में डेविड फेरर को 6-4, 6-4, 6-3 से हराया. फेडरर लगातार तीन बार यूएस ओपन जीत चुके हैं और चौथी बार एक बार फिर वो फ़ाइनल में पहुँचे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें यूएस ओपन में भारतीय उम्मीदें ख़त्म07 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया नडाल यूएस ओपन से बाहर हुए05 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया सिंगल्स में हार गईं सानिया मिर्ज़ा01 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया अगले महीने संन्यास ले लेंगे हेनमैन23 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया जस्टिन हेना ने लगाई ख़िताबी हैट्रिक09 जून, 2007 | खेल की दुनिया बोर्ग के बराबर पहुँचे फ़ेडरर08 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया चौथी बार विंबलडन चैम्पियन बनीं वीनस07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||