BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 23 मार्च, 2008 को 06:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अरे! ये किससे हार गए फ़ेडरर?
मार्डी फ़िश
मार्डी फ़िश को फ़ेडरर पहले पाँच बार हरा चुके हैं
दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर पेसिफ़िक लाइफ़ ओपन में ग़ैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मार्डी फ़िश के हाथों हार गए हैं.

अमरीका के कैलिफ़ोर्निया प्रांत के इंडियन वैल्स शहर में चल रहे पेसिफ़िक लाइफ़ ओपन टूर्नामेंट के सेमी फ़ाइनल में फ़िश ने फ़ेडरर को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराया.

वरीयता क्रम में 98 नंबर के खिलाड़ी मार्डी फ़िश ने कोर्ट में अपनी बेहतरीन सर्विसों से सबको चौंका दिया. ये मैच सिर्फ़ एक घंटे में ही ख़त्म हो गया.

अमरीका के ही मार्डी फ़िश इस से पहले पाँच बार स्विस खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर से भिड़ चुके हैं. लेकिन पाँचों बार वो फ़ेडरर को नहीं हरा पाए थे.

शनिवार को हुए इस मुक़ाबले में फ़िश शुरुआत से ही फ़ेडरर पर हावी नज़र आए. पहले सेट में फ़िश 5-1 से आगे थे.

फ़ेडरर की हार
ग़ैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी से दूसरी हार
2008 में मार्डी फ़िश ने हराया
वरीयता क्रम में फ़िश 98 नंबर पर
2005 में भी हारे थे फ़ेडरर
101 वरीयता वाले रिचर्ड गैसक्वेट ने हराया था

तब लोगों को लगा कि फ़ेडरर खेल में वापसी कर लेंगे. लेकिन फ़िश ने फ़ेडरर को कोई मौक़ा ही नहीं दिया.

अब रविवार को फ़ाइनल में फ़िश का मुक़ाबला तीसरे वरीयता प्राप्त खिलाड़ी नोवाक जोकोविक से होगा.

सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविक ने पहले सेमिफ़ाइनल मुक़ाबले में स्पेन के राफ़ेल नडाल को हराया है. नडाल ने पिछली बार पेसिफ़िक लाइफ़ ओपन का ख़िताब जीता था.

फ़ेडरर के आंकड़े

फ़ेडरर ने इस साल अब तक एक भी ख़िताबी मुक़ाबला नहीं जीता है.

2000 के बाद ये पहला मौक़ा है सब साल की शुरुआत के पहले तीन महीनों में रोजर फ़ेडरर ने कोई ख़िताब नहीं जीता है.

इससे पहले 2005 में भी रोजर फ़ेडरर एक ग़ैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के हाथों हार गए थे.

उस वक्त फ़ेडरर को वरीयता क्रम में 101 नंबर के खिलाड़ी रिचर्ड गैसक्वेट ने मोन्टे कार्लो में हराया था.

रोजर फ़ेडरर
रोजर फ़ेडरर दूसरी बार किसी ग़ैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी से हारे हैं

हार के बाद फ़ेडरर ने कहा, "फ़िश के खिलाफ़ मेरा रिकॉर्ड हमेशा अच्छा रहा है. मैं हमेशा मैच को अपने काबू में रखता था. लेकिन आज उसने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया."

फ़ेडरर ने माना, "वो हर ऊँची उठती गेंद को बेहतरीन खेल रहा था. मैं उसके सेकेंड सर्व को नहीं खेल पाया. यही मेरे लिए सबसे उदास कर देने वाला पल था."

पिछले हफ़्ते ही फ़ेडरर ने मीडिया को बताया था कि जाँच में उन्हें वायरल बुख़ार 'मोनोन्यूक्लिओसिस' निकला है. लेकिन वो टूर्नामेंट के पहले खुद को फ़िट बताते हुए इसमें शामिल हो गए थे.

फ़ेडररबेजोड़ फ़ेडरर को ख़िताब
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब जीता.
शरापोवानंबर वन शरापोवा
शरापोवा नंबर वन स्थान पर पहुँचने वाली रूस की पहली महिला खिलाड़ी बनीं.
लिएंडर पेस'फ़ेडरर सबसे बेहतर'
पेस रोज़र फ़ेडरर को टेनिस इतिहास का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी मानते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
फ़ेडरर को हराकर फ़ाइनल में योकोविच
25 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
फ़ेडरर ने चौथी बार यूएस ओपन जीता
09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
नलबैंडियन ने रोका फ़ेडरर का विजय रथ
21 नवंबर, 2005 | खेल की दुनिया
पहले नंबर के फ़ेडरर भी बाहर
29 मई, 2004 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>