|
अरे! ये किससे हार गए फ़ेडरर? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर पेसिफ़िक लाइफ़ ओपन में ग़ैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मार्डी फ़िश के हाथों हार गए हैं. अमरीका के कैलिफ़ोर्निया प्रांत के इंडियन वैल्स शहर में चल रहे पेसिफ़िक लाइफ़ ओपन टूर्नामेंट के सेमी फ़ाइनल में फ़िश ने फ़ेडरर को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराया. वरीयता क्रम में 98 नंबर के खिलाड़ी मार्डी फ़िश ने कोर्ट में अपनी बेहतरीन सर्विसों से सबको चौंका दिया. ये मैच सिर्फ़ एक घंटे में ही ख़त्म हो गया. अमरीका के ही मार्डी फ़िश इस से पहले पाँच बार स्विस खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर से भिड़ चुके हैं. लेकिन पाँचों बार वो फ़ेडरर को नहीं हरा पाए थे. शनिवार को हुए इस मुक़ाबले में फ़िश शुरुआत से ही फ़ेडरर पर हावी नज़र आए. पहले सेट में फ़िश 5-1 से आगे थे.
तब लोगों को लगा कि फ़ेडरर खेल में वापसी कर लेंगे. लेकिन फ़िश ने फ़ेडरर को कोई मौक़ा ही नहीं दिया. अब रविवार को फ़ाइनल में फ़िश का मुक़ाबला तीसरे वरीयता प्राप्त खिलाड़ी नोवाक जोकोविक से होगा. सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविक ने पहले सेमिफ़ाइनल मुक़ाबले में स्पेन के राफ़ेल नडाल को हराया है. नडाल ने पिछली बार पेसिफ़िक लाइफ़ ओपन का ख़िताब जीता था. फ़ेडरर के आंकड़े फ़ेडरर ने इस साल अब तक एक भी ख़िताबी मुक़ाबला नहीं जीता है. 2000 के बाद ये पहला मौक़ा है सब साल की शुरुआत के पहले तीन महीनों में रोजर फ़ेडरर ने कोई ख़िताब नहीं जीता है. इससे पहले 2005 में भी रोजर फ़ेडरर एक ग़ैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के हाथों हार गए थे. उस वक्त फ़ेडरर को वरीयता क्रम में 101 नंबर के खिलाड़ी रिचर्ड गैसक्वेट ने मोन्टे कार्लो में हराया था.
हार के बाद फ़ेडरर ने कहा, "फ़िश के खिलाफ़ मेरा रिकॉर्ड हमेशा अच्छा रहा है. मैं हमेशा मैच को अपने काबू में रखता था. लेकिन आज उसने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया." फ़ेडरर ने माना, "वो हर ऊँची उठती गेंद को बेहतरीन खेल रहा था. मैं उसके सेकेंड सर्व को नहीं खेल पाया. यही मेरे लिए सबसे उदास कर देने वाला पल था." पिछले हफ़्ते ही फ़ेडरर ने मीडिया को बताया था कि जाँच में उन्हें वायरल बुख़ार 'मोनोन्यूक्लिओसिस' निकला है. लेकिन वो टूर्नामेंट के पहले खुद को फ़िट बताते हुए इसमें शामिल हो गए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़ेडरर को हराकर फ़ाइनल में योकोविच25 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया फ़ेडरर ने चौथी बार यूएस ओपन जीता09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया चौथी बार विंबलडन के सरताज बने फ़ेडरर09 जुलाई, 2006 | खेल की दुनिया नलबैंडियन ने रोका फ़ेडरर का विजय रथ21 नवंबर, 2005 | खेल की दुनिया पहले नंबर के फ़ेडरर भी बाहर 29 मई, 2004 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||