|
सानिया मिर्ज़ा की रैंकिंग में सुधार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सानिया मिर्ज़ा कलाई के ऑपरेशन के कारण टेनिस से एक महीने तक दूर रहीं. लेकिन उनकी ताज़ा डब्ल्यूटीए रैंकिंग में एक स्थान का सुधार हुआ है और वे 30वें स्थान पर पहुँच गईं हैं. उनकी डबल्स की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है और वो तीन स्थान ऊपर चढ़कर 19वें स्थान पर पहुँच गईं हैं. ग़ौरतलब है कि पिछले सप्ताह सानिया का अमरीका में कलाई का ऑपरेशन हुआ था. सानिया मिर्ज़ा के रैंकिंग की सिंगल्स की सूची में 917 अंक हासिल हैं जबकि डबल्स में उन्हें 1830 अंक मिले हैं. रमेश कृष्णन के बाद सानिया मिर्ज़ा पहली ऐसी भारतीय टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने टॉप 30 में जगह बनाई है. वर्ष 1987 में रमेश कृष्णन 23वीं रैंकिंग तक पहुँचे थे. दूसरी ओर एटीपी युगल रैंकिंग में लिएंडर पेस और महेश भूपति 13 वें और 24 वें स्थान पर बरकरार हैं. पेस और भूपति 2006 एशियाई खेलों के बाद पहली बार पिछले सप्ताह जापान के ख़िलाफ़ डेविस कप मुक़ाबले में एक साथ उतरे थे. भारत ने इस मुक़ाबले में 3-2 से जीत हासिल की थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें सानिया मिर्ज़ा क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचीं17 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया सानिया एशिया की नंबर वन खिलाड़ी28 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया सानिया-भूपति की जोड़ी फ़ाइनल में हारी27 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया वीनस से हारीं सानिया मिर्ज़ा19 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया सानिया के विज्ञापन की शूटिंग पर विवाद11 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया विश्व रैंकिंग में 29वें नंबर पर13 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||