BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 26 जून, 2008 को 13:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सिंगल्स में हारीं, डबल्स में जीतीं
सानिया मिर्ज़ा
सानिया दूसरे दौर में पराजित हो गईं
भारत की सानिया मिर्ज़ा विंबलडन के सिंगल्स मुक़ाबले से बाहर हो गई हैं. लेकिन डबल्स में वे अपनी जोड़ीदार बेथेनी मैटेक के साथ दूसरे दौर में पहुँच गई हैं.

सिंगल्स मुक़ाबले में स्पेन की मारिया होज़े मार्टिनेज़ सांचेज़ ने सानिया मिर्ज़ा को तीन सेटों के मैच में 6-0, 4-6 और 9-7 से मात दी.

पहले सेट में सानिया की मुश्किल इतनी ज़्यादा थी कि उनकी मैच में वापसी मुश्किल लग रही थी.

उनकी प्रतिद्वंद्वी स्पेन की मारिया होज़े मार्टिनेज़ सांचेज़ ने पहले सेट में 6-0 से जीत हासिल की. सानिया एक के बाद एक ग़लती कर रही थीं और सांचेज़ के हौसले बुलंद थे.

चुनौती

6-0 से जीत हासिल करने के बाद सांचेज़ ने दूसरे सेट में भी अच्छी शुरुआत की. लेकिन सानिया ने जैसे दूसरे सेट में वापसी का मन बना लिया था.

उन्होंने दूसरे सेट में 6-4 से जीत हासिल की और तीसरे सेट में भी वे एक समय अच्छी स्थिति में थी. लग रहा था कि वे तीसरे सेट में जीत हासिल कर लेंगी.

लेकिन मारिया सांचेज़ ने 7-7 पर उनकी सर्विस ब्रेक की और यह सानिया के लिए काफ़ी भारी साबित हुआ. तीसरे सेट में सानिया 9-7 से हार गईं.

इसके साथ ही सिंगल्स मुक़ाबले में सानिया की चुनौती ख़त्म हो गई है. लेकिन डबल्स में उनकी चुनौती अभी बरकरार है.

डबल्स के पहले दौर के मैच में सानिया ने अपनी अमरीकी जोड़ीदार बेथेनी मैटेक के साथ सीधे सेटों में जीत हासिल की. उन्होंने ब्रिटेन की येलेना बल्ताचा और नओमी कवाडे को 6-4, 6-2 से मात दी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सानिया विंबलडन के दूसरे दौर में
24 जून, 2008 | खेल की दुनिया
हार गई पेस-भूपति की जोड़ी
21 जून, 2008 | खेल की दुनिया
सानिया मिर्ज़ा की रैंकिंग में सुधार
14 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
जोकोविच को पुरुष वर्ग का ख़िताब
24 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
पेस को हटाने पर अड़े महेश भूपति
28 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>