BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 30 जून, 2008 को 12:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दूसरी वरीयता प्राप्त यान्कोविच भी बाहर
यान्कोविच
सीधे सेटों में हार गईं येलेना यान्कोविच
इस साल की विंबलडन टेनिस प्रतियोगिता के महिला वर्ग में वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों के बाहर होने का सिलसिला जारी है. इसमें ताज़ा नाम जुड़ा है सर्बिया की येलेना यान्कोविच का.

दूसरी वरीयता प्राप्त यान्कोविच थाईलैंड की तमारिन तनासूगान से सीधे सेटों में हार गईं. तनासूगान ने यान्कोविच को सीधे सेटों में 6-3 और 6-2 से मात दी.

महिलाओं के वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया की एना इवानोविच और तीसरी वरीयता प्राप्त रूस की मारिया शरापोवा पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी हैं.

शनिवार को तीसरे दौर के मैच में येलेना यान्कोविच के घुटने में चोट लग गई थी. हालाँकि तीन सेटों का मैच वे जीतने में सफल रही थी.

परेशानी

चौथे दौर के मैच में यान्कोविच को चोट ने परेशान किया और मैच के बीच में उन्हें इलाज की ज़रूरत पड़ी.

तनासूगान ने शानदार खेल दिखाया

पहले सेट के छठे गेम में यान्कोविच ने अपनी सर्विस गँवाई जबकि दूसरे सेट में तीन बार उनकी सर्विस टूटी. तनासूगान ने यान्कोविच की मुश्किल का फ़ायदा उठाया और उन्हें कोर्ट में ख़ूब दौड़ाया.

इस मैच के दौरान तनासूगान को भी इलाज की आवश्यकता पड़ी क्योंकि उनकी पीठ में भी दर्द था. अब अगले दौर में तनासूगान का मुक़ाबला पिछले साल की विजेता अमरीका की वीनस विलियम्स से होगा.

शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया की एना इवानोविच तीसरे दौर में ही हार गई थीं. जबकि तीसरी वरीयता प्राप्त रूस का मारिया शरापोवा दूसरे दौर में ही हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सानिया विंबलडन के दूसरे दौर में
24 जून, 2008 | खेल की दुनिया
हार गई पेस-भूपति की जोड़ी
21 जून, 2008 | खेल की दुनिया
फ़्रेच ओपन के डबल्स में पेस हारे
01 जून, 2008 | खेल की दुनिया
सानिया मिर्ज़ा की रैंकिंग में सुधार
14 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
जोकोविच को पुरुष वर्ग का ख़िताब
24 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>