BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 30 जून, 2008 को 14:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पेस डबल्स के क्वार्टर फ़ाइनल में
पेस
लिएंडर पेस और ड्लोही की जोड़ी सीधे सेटों में जीती
भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के लूकास ड्लोही की जोड़ी विंबलडन के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गई है.

डबल्स मुक़ाबले के तीसरे दौर में उन्होंने अमरीका के ट्रेविस पैरट और स्लोवाकिया के फिलिप पोलासेक को सीधे सेटों में हराया था.

पेस और ड्लोही ने 7-6, 7-6 और 6-4 से जीत हासिल की. पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले में पेस के रूप में भारत की एकमात्र चुनौती बची हुई है.

महेश भूपति अपना मैच हार चुके हैं जबकि रोहन बोपन्ना भी प्रतियोगिता से बाहर हो चुके हैं.

परेशानी

तीसरे दौर के मैच में पैरट और पोलासेक की जोड़ी ने पेस और ड्लोही को काफ़ी परेशान किया. पहले दो सेट टाई ब्रेकर में गए. हालत ये थी कि कोई भी जोड़ी एक-दूसरे से कम नहीं पड़ रही थी.

पहले सेट के टाई ब्रेकर में पेस ने अपने अनुभव का लाभ उठाया. टाई ब्रेकर में पैरट और पोलासेक की जोड़ी थोड़ा पिछड़ गई और पेस-ड्लोही ने टाई ब्रेकर 7-2 से जीता.

दूसरे सेट में भी स्थिति कमोबेश यही रही. ये सेट भी टाई ब्रेकर में गया. लेकिन इस बार टाई ब्रेकर में जीत हासिल करना पेस और ड्लोही के लिए आसान नहीं रहा.

कोई भी खिलाड़ी हार मानने को तैयार नहीं था. आख़िरकार दूसरे सेट में भी जीत पेस और ड्लोही को ही मिली लेकिन इस बार स्कोर रहा 8-6.

लगातार दो सेटों में संघर्ष के बावजूद हार मिलने के कारण पैरट और पोलासेक जैसे टूट गए और फिर ग़लतियाँ करने लगे. तीसरे सेट में उनकी स्थिति कमज़ोर रही. इसका फ़ायदा पेस और ड्लोही ने उठाया और 6-4 से जीत हासिल करके क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली.

इससे जुड़ी ख़बरें
सानिया विंबलडन के दूसरे दौर में
24 जून, 2008 | खेल की दुनिया
हार गई पेस-भूपति की जोड़ी
21 जून, 2008 | खेल की दुनिया
फ़्रेच ओपन के डबल्स में पेस हारे
01 जून, 2008 | खेल की दुनिया
सानिया मिर्ज़ा की रैंकिंग में सुधार
14 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
जोकोविच को पुरुष वर्ग का ख़िताब
24 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>