|
विलियम्स बहनें सेमीफ़ाइनल में पहुँची | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की सेरेना और वीनस विलियम्स विंबलडन के सेमीफ़ाइनल में पहुँच गई हैं. उधर चीन की झी सेंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेदीसोवा को हरा दिया. वीनस विलियम्स पिछला विंबलडन जीत चुकी है. इस बार ख़िताब बचाने के अभियान में उन्होंने क्वार्टरफ़ाइनल में थाईलैंड की थाईलैंड की तमारिन तनासुगर्न पर 6-4, 6-3 से आसान जीत दर्ज की. चीन की झी झेंग ने चेक गणराज्य की 18वीं वरीयता प्राप्त निकोल वेदीसोवा को 6-2, 5-7, 6-1 से हरा कर एशियाई चुनौती बरकरार रखी. झि झेंग विंबलडन के तीसरे दौर में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एना इवानोविच को हरा चुकी है. अब सेमीफ़ाइनल में उनका मुक़ाबला सेरेना से होगा जिन्होंने पोलैंड की एगनीस्का रदावांस्का को सीधे सोटों में 6-4, 0-6 से मात दी. रूस की एलेना देमेंतिएवा को अपने क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में काफी पसीना बहाना पड़ा. उन्होंने हमवतन नादिया पेत्रोवा को 6-1, 6-7, 6-3 से शिकस्त दी. देमेंतिएवा फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए अब सेरेना की बहन वीनस से भिड़ेंगी. वीनस पिछले नौ साल में सातवीं बार विंबलडन के फ़ाइनल में पहुंचने से सिर्फ एक क़दम दूर है. | इससे जुड़ी ख़बरें पेस-ड्लोही की जोड़ी सेमीफ़ाइनल में01 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया पेस डबल्स के क्वार्टर फ़ाइनल में30 जून, 2008 | खेल की दुनिया दूसरी वरीयता प्राप्त यान्कोविच भी बाहर30 जून, 2008 | खेल की दुनिया विंबलडनः डबल्स के तीसरे राउंड में सानिया29 जून, 2008 | खेल की दुनिया सिंगल्स में हारीं, डबल्स में जीतीं26 जून, 2008 | खेल की दुनिया सानिया विंबलडन के दूसरे दौर में24 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||