|
नडाल ने लगातार चौथी बार जीता ख़िताब | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रफ़ाएल नडाल ने लगातार चौथी बार फ़्रेंच ओपन ख़िताब जीतकर ब्योन बोर्ग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. उन्होंने फ़ेडरर को 6-1,6-3, 6-0 से हराया. ब्योन बोर्ग ने कुल छह बार फ़ेंच ओपन ख़िताब जीते हैं जिसमें से 1978 से लेकर 1981 तक उन्होंने लगातार ख़िताब जीते. फ़ेंच ओपन के फ़ाइनल में अपने खेल से 22 वर्षीय नडाल ने एक बार फिर जता दिया कि आख़िर क्यों उन्हें क्ले का बादशाह कहा जाता है. मैच जीतने में नडाल को केवल एक घंटे 48 मिनट का समय लगा. पहले ही सेट में नडाल की सर्विस तोड़ दी और सेट आसानी से 6-1 से जीत लिया.
दूसरे सेट में फ़ेडरर ने वापसी की और दोनों 3-3 पर बराबर थे. एक बार लगा कि फ़ेडरर अब नडाल को कड़ी चुनौती दे सकते हैं. जब दोनों 3-3 पर दोनों बराबर थे तो फ़ेडरर के पास ब्रेक प्वाइंट था लेकिन उन्होंने गंवा दिया. नडाल ये सेट 6-3 से चुरा लिया. तीसरे सेट में तो स्थिति और बिगड़ गई. नडाल ने फ़ेडरर को 6-0 से धूल चटाई. 1999 में पैट राफ़्टर के हाथों हारने के बाद ये पहली बार था कि फ़ेडरर 6-0 से हारे हैं. उधर नडाल ने पूरी प्रतियोगिता में कोई सेट नहीं गंवाया. बिना सेट गंवाए ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नडाल विश्व के केवल सातवें खिलाड़ी हैं. हारने के बाद फ़ेडरर ने कहा, "रफ़ाएल बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और प्रतियोगिता पर हमेशा की तरह उनकी पकड़ बनी हुई है." रोलाँ गैरो के पिछले दो ख़िताबी भिड़ंत में नडाल से शिकस्त झेलने वाले फ़ेडरर ने सेमीफ़ाइनल में मोंफिल्स को 6-2, 5-7, 6-3, 7-5 से हराया था. पहले सेमीफ़ाइनल में रफ़ाएल नडाल ने नोवाक जोकोविच को 6-4, 6-2, 7-6 से हराया था. फ़ेडरर और नडाल पिछली चार प्रतियोगिताओं के फ़ाइनल में आपस में टकरा चुके हैं. फ़्रेंच ओपन में नडाल ने अपने सभी 28 मैच जीते हैं. पिछले दो वर्षों से वे लगातार फ़ेडरर को फ्रेंच ओपन में हराते रहे हैं. फ़ेडरर अब तक 12 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं और फ्रेंच ओपन ही केवल ऐसा ख़िताब है जो उनकी झोली में नहीं है. फ़ाइनल से पहले तक नडाल ने फ़ेडरर के ख़िलाफ़ खेले गए 16 में से 10 मैच जीते हैं, क्ले कोर्ट पर उन्होंने 10 में से नौ जीते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सफ़ीना और इवानोविच में ख़िताबी भिड़ंत05 जून, 2008 | खेल की दुनिया सेमीफ़ाइनलः मैनफ़िल्स से भिड़ेंगे फ़ेडरर05 जून, 2008 | खेल की दुनिया सफ़ीना ने शरापोवा को हराया02 जून, 2008 | खेल की दुनिया शारापोवा और फ़ेडरर चौथे दौर में पहुँचे01 जून, 2008 | खेल की दुनिया लिएंडर पेस फ़्रेंच ओपन के तीसरे दौर में31 मई, 2008 | खेल की दुनिया बोपन्ना और क़ुरैशी की जोड़ी बाहर30 मई, 2008 | खेल की दुनिया नडाल और शरापोवा दूसरे दौर में28 मई, 2008 | खेल की दुनिया फ़ेडरर और जोकोविच दूसरे दौर में26 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||