|
सफ़ीना और इवानोविच में ख़िताबी भिड़ंत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्रेंच ओपन के महिला वर्ग में रूस की दिनारा सफ़ीना और सर्बिया की एना इवानोविच फ़ाइनल में पहुँच गई हैं. भारत के महेश भूपति चोट के कारण मिक्स्ड डबल्स से बाहर हो गए. रोलां गैरो की लाल बजरी पर उलटफेरों की नई दास्तान लिखते हुए रूस की दिनारा सफ़ीना ने स्वेतलाना कुज़्नेत्सोवा जैसी धुरंधर को मात देकर फ़ाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला सर्बिया की एना इवानोविच से होगा. इवानोविच ने सेमीफाइनल मुकाबले में हमवतन जेलेना जांकोविच को हराया. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और ग्रैंड स्लैम विजेता रहे मरात साफिन की बहन दिनारा साफीना ने कुज़्नेत्सोवा को 6-3, 6-2 से मात दी. सफ़ीना ने पिछले दो दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त मारिया शारापोवा और एलेना देमेंतीवा जैसे दिग्गजों को हराया था. आक्रामक खेल सेमीफ़ाइनल जीतने के बाद उन्होंने कहा, "यह मेरे मरात और पूरे परिवार के लिए है. दूसरे सेट में आक्रामक खेल दिखाकर ही मैं जीत सकी. मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं फ़ाइनल में पहुंच जाऊंगी लेकिन जब अपेक्षाएं कम होती है तो प्रदर्शन बेहतर होता है." पहले सेट के नौ गेम में पांच बार सर्विस टूटने के बावजूद सफ़ाना ने अपनी एकाग्रता नहीं टूटने दी. वहीं एक अन्य सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में इवानोविच ने हमवतन जांकोविच को 6-4, 3-6, 6-4 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया. इवानोविच ने शानदार खेल दिखाते हुए पहला सेट आसानी से जीत लिया लेकिन जांकोविच ने जल्द ही वापसी की और दूसरे सेट में बिना कोई ग़लती किए बराबरी पा ली. हालांकि तीसरा और निर्णयक सेट काफी करीबी रहा लेकिन इवानोविच ने धैर्य से खेलते जांकोविच को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और आसानी से फाइनल में जगह बना ली. भूपति हटे भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति को पिंडली की चोट की वजह से गुरुवार को फ़्रेंच ओपन के मिक्स्ड युगल सेमीफ़ाइनल से हटना पड़ा.
भूपति की बायी पिंडली में इस साल पहले ही मोच आ गई थी. मंगलवार को क्वार्टरफ़ाइनल मैच के दौरान उनकी चोट उभर आई जिसकी वजह से उन्हें सेमीफ़ाइनल में नहीं उतरने का फ़ैसला करना पड़ा. भूपति और चीन की जाई झेंग की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस की वर्जीनी रजानो और हालैंड के रोजियर वासन को 6-2, 6-4 से हराया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें सेमीफ़ाइनलः मैनफ़िल्स से भिड़ेंगे फ़ेडरर05 जून, 2008 | खेल की दुनिया फ़्रेच ओपन के डबल्स में पेस हारे01 जून, 2008 | खेल की दुनिया सफ़ीना ने शरापोवा को हराया02 जून, 2008 | खेल की दुनिया फ़ेडरर ने चौथी बार यूएस ओपन जीता09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया फ़ेडरर को हराकर फ़ाइनल में योकोविच25 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया अरे! ये किससे हार गए फ़ेडरर?23 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया बोपन्ना और क़ुरैशी की जोड़ी बाहर30 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||