|
शारापोवा और फ़ेडरर चौथे दौर में पहुँचे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रोजर फ़ेडरर और मारिया शारापोवा फ़्रेंच ओपन के चौथे दौर में पहुँच गए हैं. सबसे बड़ा झटका निकोलाई डेविडेंको को लगा जिन्हें इवान लुबिचिच ने हराया. स्विटज़रलैंड के फ़ेडरर ने बेहतरीन फ़ॉर्म का नमूना पेश करते हुए क्रोएशिया के मारियो एकिक को 6-3, 6-4, 6-2 से पराजित कर दिया. फ़ेडरर ने जीत के बाद कहा, "मैं जिस तरह खेल रहा हूँ उससे खुश हूँ. मैंने पहले हफ़्ते में अपनी ऊर्जा बचाकर रखी." उनका कहना था, "शुरु में बेसलाइन के आस-पास मुझे दिक्कत हो रही थी लेकिन सर्विस ब्रेक करने के बाद मैं ज़्यादा खुल कर खेलने लगा." पुरुष वर्ग में टोमी रोब्रेडो तीसरे दौर में उलटफेर का शिकार होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए जबकि डेविड फेरर ने अगले दौर में कदम रखा. स्पेन के फेरर ने आस्ट्रेलिया के लेटन हेविट की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए 6-2, 3-6, 6-3, 3-6, 6-4 से जीत दर्ज की. महिला एकल ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रही शीर्ष वरीय मारिया शारापोवा ने रोलाँ गैरो में रूसी चुनौती की अगुआई करते हुए अंतिम 16 में प्रवेश किया.
दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी शारापोवा ने इटली की कैरिन नैप को सीधे सेटों में 7-6, 6-0 से हराया. महिला वर्ग में अन्य रूसी खिलाड़ियों में चौथी वरीय स्वेतलाना कुज़्नेत्सोवा और दिनारा सफीना भी अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में पहुंचने में सफल रहीं जबकि तीसरी वरीय सर्बिया की जेलेना जांकोविच ने भी संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में जीत दर्ज की. कुज़्नेत्सोवा ने आसान मुक़ाबले में हमवतन नादिया पेत्रोवा को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से पछाड़ दिया जबकि सफ़ीना ने चीन की जी झेंग को 6-2, 7-5 से बाहर का रास्ता दिखाया. | इससे जुड़ी ख़बरें लिएंडर पेस फ़्रेंच ओपन के तीसरे दौर में31 मई, 2008 | खेल की दुनिया बोपन्ना और क़ुरैशी की जोड़ी बाहर30 मई, 2008 | खेल की दुनिया नडाल और शरापोवा दूसरे दौर में28 मई, 2008 | खेल की दुनिया फ़ेडरर और जोकोविच दूसरे दौर में26 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||