|
फ़ाइनल में विलियम्स बहनों की टक्कर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विंबलडन में महिला वर्ग में ख़िताब के लिए विलियम्स बहनों में मुक़ाबला होगा. सेमी फ़ाइनल में वीनस विलियम्स ने येलेना देमेन्तिएवा को और सरीना विलियम्स ने जी ज़ेंग को हराया. सेमी फ़ाइनल में पिछले साल की चैम्पियन वीनस विलियम्स ने रूस की येलेना देमन्तिएवा को सीधे सेटों में 6-1 और 7-6 (7-3) से मात दी. जबकि सरीना विलियम्स ने जी ज़ेंग को 6-2, 7-6 (7-5) से हराया. वीनस विलियम्स सातवीं बार विंबलडन के फ़ाइनल में पहुँचीं हैं. देमेन्तिएवा को विंबलडन में पाँचवीं वरीयता थी जब पिछली बार की चैम्पियन वीनस को सातवीं वरीयता मिली हुई है. अच्छी वरीयता होने के बावजूद पहले सेट में देमेन्तिएवा की मुश्किल देखी जा सकती थी. अपनी सर्विस को बचाने के लिए भी उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा था. दूसरी ओर ग्रास कोर्ट पर ज़बरदस्त फ़ॉर्म में नज़र आ रही वीनस ने शानदार खेल से सेंटर कोर्ट पर मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया. देमेन्तिएवा के पास कोई रास्ता नज़र नहीं आ रहा था. कोशिश पहले सेट में वीनस 6-1 से जीतीं. देमेन्तिएवा के लिए दूसरे सेट की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. एक समय वे 2-0 से पीछे थीं. लेकिन उन्होंने कुछ अच्छे शॉट लगाए और मैच में वापसी करने की कोशिश की. 2-0 से पीछे रहने के बाद उन्होंने अपने बेहतरीन खेल से स्कोर 6-6 तक पहुँचाया. लेकिन टाई ब्रेकर में वीनस ने फिर अपना शानदार खेल दिखाया. मैच में वापसी की कोशिश कर रही देमेन्तिएवा के पास कोई चारा नहीं था. वीनस ने टाई ब्रेकर 7-3 से जीतकर मैच 6-1 और 7-6 से जीत लिया और फ़ाइनल में जगह बनाई. वीनस विलियम्स चार बार विंबलडन चैम्पियन बनी हैं और दो बार उन्हें फ़ाइनल में हार का मुँह देखना पड़ा है. दोनों बार उन्हें सरीना विलियम्स ने ही मात दी है. दूसरी ओर सरीना के साथ भी कमोबेश यही स्थिति रही. पहले सेट में सरीना 6-4 से जीतीं लेकिन दूसरे सेट में जी ज़ेंग ने वापसी की कोशिश की. सेट टाई ब्रेकर में गया लेकिन सरीना ने अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए टाई ब्रेकर में 7-5 से जीत हासिल कर ली. | इससे जुड़ी ख़बरें विंबलडन में सानिया की चुनौती ख़त्म03 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया विलियम्स बहनें सेमीफ़ाइनल में पहुँची02 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया उलटफेर के बीच फ़ेडरर-नडाल आगे बढ़े01 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया पेस-ड्लोही की जोड़ी सेमीफ़ाइनल में01 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया पेस डबल्स के क्वार्टर फ़ाइनल में30 जून, 2008 | खेल की दुनिया दूसरी वरीयता प्राप्त यान्कोविच भी बाहर30 जून, 2008 | खेल की दुनिया विंबलडनः डबल्स के तीसरे राउंड में सानिया29 जून, 2008 | खेल की दुनिया सिंगल्स में हारीं, डबल्स में जीतीं26 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||