आईपीएल 2021: बड़े मियां मॉर्गन, छोटे मियां कृष्णा-राहुल-शिवम के क्या कहने

इयोन मॉर्गन और केएल राहुल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    • Author, टीम बीबीसी हिंदी
    • पदनाम, नई दिल्ली

ये वो केकेआर नहीं, जो लगातार चार मैच हार चुकी थी.

ये वो केकेआर नहीं, जो मौके गंवा रही थी.

ये वो केकेआर नहीं, जिसका कप्तान ही गोते खा रहा था.

पलटन वही, लेकिन मैदान बदला तो मिजाज भी बदल गया.

चेन्नई, मुंबई होती हुई जब कोलकाता की टीम अहमदाबाद पहुँची तो उसकी रंगत अलग दिख रही थी.

इस मुक़ाबले में बहुत रन तो नहीं बने लेकिन कुछ मौके आए जो रोमांच पैदा किए और कप्तान मॉर्गन समेत टीम के लिए इसे यादगार बना दिया.

मॉर्गन को जीत का स्वाद चखे एक पखवाड़ा निकल गया था. 10 अप्रैल को टूर्नामेंट के पहले मैच में हैदराबाद को हराने के बाद से मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई और राजस्थान सभी ने इसे मात दिया. लेकिन जब पंजाब की बारी आई तो जीत की देवी कप्तान मॉर्गन के कंधे पर मैच के शुरू से ही सवार दिखी.

शिवम मावी

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, शिवम मावी

पावरप्ले

टॉस जीतने से इसकी शुरुआत हुई. फिर गेंदबाज़ों ने अपना पैनापन दिखाया. युवा हों या बड़े सब ने जान लगा दी.

मॉर्गन ने शिवम मावी को गेंद थमाई तो जैसे उन्होंने विकेट टू विकेट गेंद फेंकने की ठान ली थी. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के पास डॉट बॉल खेलने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था. मावी के पहले तीन ओवर में केवल एक गेंद पर चौका पड़ा. तब उनका बॉलिंग फिगर था तीन ओवर में नौ रन.

इसके बाद कमिंस की गेंद पर जब राहुल आउट हो गए और पिच पर अपनी तूफ़ानी पारियों के लिए मशहूर क्रिस गेल आए तो लगातार चौथा ओवर डालने के लिए कप्तान मॉर्गन ने मावी को गेंद थमाई. मावी के लिए उनका प्राइज विकेट क्रिस गेल के रूप में इंतज़ार कर रहा था. गेल खाता खोले बगैर ही आउट हो गए.

शिवम मावी

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, शिवम मावी

मैच के बाद कप्तान मॉर्गन ने भी मावी की पीठ थपथपाई. वे बोले, "मावी केवल दूसरा मैच खेल रहे थे. हम अक्सर लगातार चार ओवर नहीं डलवाते हैं. गेल को डाली गई गेंद लाजवाब थी. पिछले मैच में भी उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी लिहाजा पूरा श्रेय उनको मिलता है."

मैच के बाद शिवम मावी पावर प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए.

सुनील नारायण का कैच लपकते हुए रवि बिश्नोई

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, सुनील नारायण का कैच लपकते हुए रवि बिश्नोई

युवा कंधे

पंजाब की टीम जब फील्डिंग करने उतरी तो कोलकाता के ओपनर्स जल्दी आउट हो गए और तीसरा विकेट एक जबरदस्त कैच की वजह से गिरा. जिसे रवि बिश्नोई ने लपका.

सुनील नारायण के बल्ले से लग कर गेंद लेग साइड में काफी ऊपर उछल गई. बिश्नोई डीप मिड विकेट से दौड़ते हुए एक असंभव सा लगने वाला कैच पकड़े. यहाँ तक कि ख़ुद उन्हें इसका यकीन नहीं हो पा रहा था.

रवि बिश्नोई

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, रवि बिश्नोई

बिश्नोई के कैच पर केएल राहुल ने मैच के बाद कहा, "जोंटी रोड्स हम सभी को इसकी खूब प्रैक्टिस करवाते हैं."

यहाँ तक कि बिश्नोई अपने चार ओवर्स में पंजाब की तरफ से सबसे इकोनॉमिक रहे, केवल 19 रन ही खर्चे.

राहुल त्रिपाठी ने मयंक अग्रवाल को अपने शानदार कैच से आउट किया

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, राहुल त्रिपाठी ने मयंक अग्रवाल को अपने शानदार कैच से आउट किया

बिश्नोई की तरह ही राहुल त्रिपाठी ने भी मयंक अग्रवाल को एक शानदार कैच से आउट किया.

वहीं जब वे बल्लेबाज़ी करने उतरे तो ये ठान कर आए थे कि पिच पर टिकेंगे. कप्तान मॉर्गन के साथ मिलकर टीम के मध्यक्रम को ढहने से बचाया और बेशकीमती अर्धशतकीय साझेदारी निभाई.

वहीं मावी के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी मैच में कोलकाता के लिए तीन विकेट लिए और उन्हें गेम चेंजर ऑफ़ द मैच चुना गया.

इयोन मॉर्गन और राहुल त्रिपाठी के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, इयोन मॉर्गन और राहुल त्रिपाठी के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी

अनुभव किसे कहते हैं?

जब केवल 17 रन पर तीन खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे तो पिछली पाँच पारियों में कुल 45 रन बनाने वाले कप्तान मॉर्गन मैदान पर उतरे.

आईपीएल में बल्ले से लगातार नाकामी उनकी कप्तानी पर हावी होने लगी थी, सवाल पूछे जाने लगे थे कि आखिर मॉर्गन के बल्ले से रन कब निकलेंगे.

सोमवार को वो दिन आ गया जब मॉर्गन ने उनका जवाब अपने बल्ले से दिया. वे पिच पर एक छोर से डट गए और राहुल त्रिपाठी के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. फिर जब राहुल और जल्द ही रसेल भी आउट हो गए तो कार्तिक के साथ टीम को जीत की दहलीज के पार ले गए.

पाँच पारियों का सूखा मॉर्गन ने अपने बल्ले से निकले नाबाद 47 रन से पूरा किया.

अपनी कप्तानी पारी से मॉर्गन मोस्ट वैल्युएबल असेट ऑफ़ द मैच के साथ साथ प्लेयर ऑफ़ द मैच भी बने.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

पीएम केयर को कमिंस का 'पैट'

पैट कमिंस का पीएम केयर फंड में 50 हज़ार डॉलर (क़रीब 37 लाख रुपये) देना भी मैच के दौरान चर्चा का विषय बना हुआ था.

कोरोना जहाँ कुछ क्रिकेटर्स का साथ आईपीएल से छुड़ा चुका है, वहीं कमिंस का पीएम केयर में ये योगदान सोमवार को चर्चा का विषय बना रहा.

पैट कमिंस

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, पैट कमिंस

मैच के दौरान कैमरा कई बार कमिंस की ओर मुड़ा और जब भी वे स्क्रीन पर नज़र आते, कमेंटेटर उनकी तारीफ़ करते नहीं थकते.

27 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई कमिंस कोलकाता नाइट राइटर्स टीम में शामिल हैं. उन्होंने आईपीएल के अपने साथियों से भी इस फंड में दान करने की अपील की है.

इयोन मॉर्गन

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, इयोन मॉर्गन

मॉर्गन का संदेश

मैच के बाद मॉर्गन ने भी कहा, "हम बबल के बाहर की स्थिति पर लगातार चर्चा करते हैं. दूर से देखने पर स्थिति अच्छी नहीं दिख रही, हम बेहद भाग्यशाली हैं कि बबल में हैं और इससे बहुत अधिक प्रभावित नहीं हो रहे. जो भी इससे बीमार है या इस कठिन परिस्थिति से गुज़र रहा है, हम उसके प्रति अपनी हार्दिक भावनाएं व्यक्त करते हैं."

"पिछले साल ब्रिटेन में लंबे वक़्त तक लॉकडाउन था, तब यह सोचा गया था कि गर्मियों में क्रिकेट नहीं खेली जा सकेगी. लेकिन सरकार के गाइडलाइन पर एक साथ अमल कर के क्रिकेट बोर्ड और देश में हर किसी ने इसे बदलने में मदद की. तो यह समझना ज़रूरी है कि चाहे हम दुनिया में कहीं भी क्यों न हों, इससे हमें साथ लड़ना है."

इयोन मॉर्गन और केएल राहुल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, इयोन मॉर्गन और केएल राहुल

नई पिच राहुल को रास नहीं आई

लगातार तीन हार के बाद मुंबई पर जीत हासिल करने वाली पंजाब को लगता है अहमदाबाद की पिच रास नहीं आई.

मैच के बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल बोले, "हमें शुरुआती ओवर्स में ही पिच को पढ़ लेना चाहिए था जो हम नहीं कर सके. कुछ विकेट यूं ही गंवाए. पिच धीमी थी, लेकिन 120-130 रन काफी नहीं थे. यहाँ कुछ और मैच खेलने हैं, उम्मीद है हम अपनी ग़लतियों से सीखेंगे."

अंक तालिका

इस जीत के साथ ही केकेआर के चार पॉइंट हो गए और अंक तालिका में वह पाँचवे पायदान पर आ गई है तो पंजाब भी चार अंकों के साथ ठीक नीचे छठे पर काबिज है.

आठ अंकों के साथ पहले तीन स्थान पर चेन्नई, दिल्ली, बैंगलोर की टीमें हैं तो छह अंक के साथ चौथे पर मुंबई की टीम है.

वहीं आखिरी दो पायदान पर राजस्थान और हैदराबाद की टीमें हैं.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)