IPL 2021: मोर्गन धड़कनें नहीं संभाल पाए पर धोनी तब भी रहे शांत

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
- Author, वात्सल्य राय
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
ये किसी हिंदी फ़िल्म की कहानी नहीं थी.
ना ही किसी ऐसे चैंपियन हेवीवेट बॉक्सर से जुड़ा कोई चमत्कारी क़िस्सा था जो विरोधी के ताबड़तोड़ पंच झेलते हुए गिर पड़ा हो और फिर धूल झाड़कर झटके से उठने के बाद उसे घुटने पर ले आया हो.
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयॉन मोर्गन की 'धड़कनें बेकाबू' कर देने वाला क़िस्सा उनकी ही टीम के बल्लेबाज़ों ने लिखा था. मुंबई के मैदान पर चेन्नई सुपरकिंग्स के ख़िलाफ़.
कोलकाता की हार तो छठे ओवर में सिर्फ़ 31 रन के स्कोर पर पांचवां विकेट गिरने के साथ ही तय हो गई थी और मोर्गन की धड़कनें हार के झटके से तेज़ नहीं हुई थीं.
उनकी धड़कनों को रफ़्तार दी थी उस उम्मीद और उस रोमांच ने, जहां लग रहा था कि कोलकाता की टीम कहीं 'हारी बाज़ी पलट न दे.'
जब टीम हारी और मैदान के बाहर होने के बाद भी हांफते से लग रहे मोर्गन से उनके दिल का हाल पूछा गया तो वो बोले, "अभी धड़कनें बहुत तेज़ हैं."

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
दमदार संघर्ष
जो लोग मुंबई में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया ये मैच देख रहे थे, वो समझ जाएंगे कि मोर्गन के दिल की चाल ऐसी क्यों थी?
और जिन्होंने ये मैच नहीं देखा था या कोलकाता के पहले पाँच विकेटों के ताश के पत्तों की तरह बिखरने के बाद मैच से ध्यान हटा लिया, वो ये जानने के बाद शायद मैच के रोमांच का थोड़ा अंदाज़ा लगा सकते हैं कि 221 रन का लक्ष्य लेकर उतरी कोलकाता टीम सिर्फ़ 31 रन पर पाँच विकेट गंवा चुकी थी और वहाँ से पुछल्ले बल्लेबाज़ उसे जीत की दहलीज तक ले गए.
जहां टीम का 50 रन तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था, वहां पैट कमिंस (नाबाद 66 रन), आंद्रे रसेल (54 रन) और दिनेश कार्तिक (40 रन) उसे 202 रन तक ले गए. हार का अंतर सिर्फ़ 18 रन का रहा.
मोर्गन के मुताबिक़ "मिडल और लोअर ऑर्डर ने जबरदस्त संघर्ष किया."
इस संघर्ष ने धड़कनें सिर्फ़ एक खिलाड़ी या एक टीम की नहीं बढ़ाई. दूसरी तरफ़ भी हाल वैसा ही था.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
चाहर का डर
अपने शुरुआती तीन ओवरों में चार विकेट लेकर कोलकाता के हौसलों पर तगड़ी चोट देने वाले दीपक चाहर ने मैच के बाद कहा, "मैं सोच रहा था कि हमें ये मैच हारना नहीं चाहिए. एक वक़्त ऐसा था कि उन्हें 20 गेंद में 40 रन बनाने थे और ये लक्ष्य हासिल किया जा सकता है."
चाहर के पास चिंता की वजह थी. आईपीएल-14 में उन्होंने दूसरी बार चार विकेट लेने का कमाल किया था और वो चाहते थे कि इस बार भी मेहनत बेकार न जाए.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
क्या बोले धोनी?
और क्या आप ये भी जानना चाहते हैं कि जब कोलकाता के बल्लेबाज़ चेन्नई की मेहनत पर पानी फेरने में लगे थे तब 'मिस्टर कूल' के नाम से मशहूर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का क्या हाल था?
धोनी किसी दार्शनिक की तरह 'शांतचित्त' थे और अगर उनकी मानें तो वो पहले ही ऐसी स्थिति के बारे मे अनुमान लगा चुके थे.
मैच के बाद धोनी ने कहा, " ये ज़रूरी है कि आप विनम्र रहें और अपने विरोधी को सम्मान दें. आईपीएल की हर टीम के पास बिग हिटर्स हैं. मैंने अपनी टीम से कहा कि स्कोर बोर्ड पर हमारे ख़ाते में अच्छे रन हैं लेकिन आप कोई गुरूर न पालें."
धोनी के लिए दिन चुनौती भरा था. मैच के पहले दिन में समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से ख़बर आई थी कि उनके माता-पिता कोविड-19 की चपेट में हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
धोनी टॉस के मोर्चे पर ख़ुशकिस्मत नहीं रहे थे और बल्लेबाज़ी में ख़ुद को प्रमोट करने का उनका दांव भी ज़्यादा नहीं चला था. उनकी बल्लेबाज़ी लगातार सवालों के घेरे में है और अगर मैच हाथ से फिसलता तो कठघरे में उन्हें ही खड़ा किया जाता.
लेकिन, नतीजा चेन्नई सुपरकिंग्स के हक़ में रहा. अब धोनी की टीम चार में से तीन मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है. उम्मीद से कमतर रहे पिछले सीज़न के ख़त्म होते समय धोनी ने अपनी टीम के 'ज़ोरदार वापसी करने की हुंकार' भरी थी और अभी तक उनका दावा सही साबित होता दिख रहा है.
टीम के साथी भी धोनी के हुनर पर निसार हैं. कोलकाता के ख़िलाफ़ मैच में 60 गेंदों पर नाबाद 95 रन बनाने वाले ओपनर फ़ाफ डू प्लेसी ने मैच के बाद धोनी की जमकर तारीफ की.
उन्होंने कहा, "मैं ख़ुशकिस्मत हूं कि इतने लंबे वक़्त तक धोनी कप्तानी में खेलने का मौक़ा मिला है. उन्हें पता है कि वो क्या कर रहे हैं? "
डू प्लेसी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया लेकिन चेन्नई और कोलकाता के मैच के बाद सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा चर्चा पैट कमिंस और आंद्रे रसेल की हुई.

इमेज स्रोत, BBCI/IPL
कमिंस और रसेल की तारीफ़
34 गेंदों पर नाबाद 66 रन बनाने वाले कमिंस ने चार चौके और छह छक्के लगाए.
उनका स्ट्राइक रेट 194 से ज़्यादा का रहा. कमिंस आखिरी लम्हे तक मैच का रुख बदलने की कोशिश में रहे लेकिन दूसरे छोर से साथी उनका साथ छोड़ते रहे.
आखिरी ओवरों में उनकी पारी पर भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज़ में टिप्पणी की.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
245 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाने वाले रसेल ने भी छह छक्के लगाए. उन्होंने ही पलटवार की शुरुआत की. सोशल मीडिया पर फैन्स ने उनकी पारी को भी सराहा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
चर्चा में सैम करन भी रहे. पहले आंद्रे रसेल का विकेट लेने को लेकर और बाद में पैट कमिंस के हाथों चार छक्के और एक चौका खाने को लेकर. अपने तीसरे ओवर में उन्होंने तीस रन लुटाए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
पहली जीत की ख़ुशी
लगातार ज़ोर लगा रही सनराइज़र्स हैदराबाद टीम ने जीत का खाता खोल लिया है. हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को नौ विकेट से हराया.
हार की हैट्रिक झेल चुकी हैदराबाद टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने पहली जीत मिलने के बाद खुशी नहीं छुपाई. उन्होंने जीत का श्रेय पंजाब की टीम को 120 रन के स्कोर पर रोकने वाले गेंदबाज़ों को दिया
उन्होंने कहा, " मैं बहुत ख़ुश हूं. गेंदबाज़ों ने उन्हें रोककर बहुत अच्छा काम किया. "
हैदराबाद के लिए ख़लील अहमद ने तीन और अभिषेक शर्मा ने दो विकेट लिए लेकिन मैन ऑफ़ द मैच चुने गए नाबाद 63 रन बनाने वाले जॉनी बेयरेस्टो.
बेयरेस्टो ने कहा, "जीत दहलीज पार करना हमारे लिए चांद पर पहुंचने जैसा है. कई मैच में हम करीब तक पहुंचे लेकिन दरवाज़े के पार नहीं जा सके. ईमानदारी से कहें तो इसकी वजह हमारी लापरवाही थी"
फिलहाल, खामियां तलाशने में लगे हैं पंजाब किंग्स जो कागजों पर तो मजबूत दिखते हैं लेकिन मैदान में बार-बार ढेर हो रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














