आईपीएल 2021: CSKvPBKS- चाहर वार से नहीं संभले राहुल के किंग्स, चेन्नई की हुई पहली जीत

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
आईपीएल 2021 में शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के ख़िलाफ़ पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट पर 106 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई ने चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज़ की.
चेन्नई की इस कामयाबी में जहाँ गेंदबाज़ दीपक चाहर ने चार विकेट झटके और पंजाब के टॉप ऑर्डर को पवेलियन लौटा कर बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया, वहीं फाफ डू प्लेसिस और मोइन अली ने अर्धशतकीय साझेदारी निभा कर जीत को सुनिश्चित किया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए जब पहले चार ओवरों में 22 रन बनने तक चेन्नई का कोई विकेट नहीं गिरा तो पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने पांचवा ओवर करने के लिए गेंद अर्शदीप सिंह को थमाई. उन्होंने कप्तान का फ़ैसला सही साबित करते हुए इस ओवर की आखिरी गेंद पर चेन्नई को पहला झटका दे दिया. अर्शदीप की गेंद पर ऋतुराज गायकवाड, दीपक हुड्डा के हाथों डीप मिड विकेट पर लपके गए. गायकवाड ने पाँच रनों का योगदान दिया.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
लेकिन इसके बाद पंजाब के गेंदबाज़ चेन्नई के बल्लेबाज़ों पर कोई ख़ास असर नहीं छोड़ सके और दूसरे विकेट के लिए फाफ डू प्लेसिस और मोइन अली ने चेन्नई के लिए 66 रन जोड़ दिए. 13वें ओवर में 90 के स्कोर पर चेन्नई का दूसरा विकेट मोइन अली के रूप में गिरा. अली ने आउट होने से पहले 31 गेंदों पर 46 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया.
हालाँकि इस दौरान चेन्नई ने अपनी पारी के 15वें ओवर में लगातार दो गेदों पर दो विकेट गंवाए. 15वाँ ओवर मोहम्मद शमी डाल रहे थे. इस ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर उन्होंने रैना और रायडू को आउट किया. सुरेश रैना, शमी की एक बाउंसर पर पुल शॉट खेलने की कोशिश में विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों लपके गए.
उसके बाद ठीक अगली ही गेंद पर अंबाति रायडू कवर के ऊपर से शॉट लगाने की कोशिश में पूरन को कैच थमा बैठे. रायडू अपना खाता भी नहीं खोल सके. इसके बाद और कोई बल्लेबाज़ आउट नहीं हुआ और चेन्नई ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज़ की.
डू प्लेसिस 33 गेंदों पर 36 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
पंजाब की पारी
इससे पहले, महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया. उनका फ़ैसला दीपक चाहर ने सही साबित किया. वे चेन्नई की गेंदबाज़ी के हीरो रहे और पंजाब के टॉप ऑर्डर को लगातार पवेलियन भेजते रहे.
पंजाब किंग्स की तरफ से सबसे अधिक शाहरुख़ ख़ान ने बनाए. उन्होंने 36 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 47 रन बनाए.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
चाहर के चार
दीपक चाहर ने पहले ही ओवर में पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल को बोल्ड कर दिया. मयंक अपना खाता भी नहीं खोल सके.
इसके बाद चाहर के दूसरे और मैच के तीसरे ओवर में कप्तान केएल राहुल भी रन आउट हो गए.
दीपक चाहर के तीसरे और मैच के पांचवे ओवर में क्रिस गेल भी चलते बने. चाहर की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने उन्हें लपका. उन्होंने 10 रनों का योगदान दिया.
इसके बाद इसी ओवर की चौथी गेंद पर निकोलस पूरन भी आउट हो गए. उन्होंने अपना खाता भी नहीं खोला.
फिर बारी आई पिछले मैच के हीरो रहे दीपक हुड्डा की. वे भी दीपक चाहर की गेंद का शिकार बने. उन्होंने 10 रन बनाए.
धोनी ने चाहर से लगातार चार ओवर करवाए. पंजाब की बल्लेबाज़ी के सात ओवर की समाप्ति पर दीपक चाहर ने अपने कोटे के चार ओवर कर ख़त्म कर दिए थे. इस दौरान उन्होंने 13 रन देकर चार विकेट लिए.
उन्होंने अपना अंतिम ओवर मेडेन फेंका. एक वाइड समेत 25 गेंदों के अपने बॉलिंग स्पेल के दरम्यान दीपक ने 18 गेंदों (डॉट बॉल) पर पंजाब के बल्लेबाज़ों को कोई रन नहीं बनाने दिया.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
शाहरुख़ का चला बल्ला
दीपक की बॉलिंग के बाद अगले पांच ओवर तक पंजाब के विकेट नहीं गिरे. इस दौरान एक छोर से शाहरुख़ ख़ान तेज़ रन बनाते रहे, दूसरे पर रिचर्डसन उनका साथ दे रहे थे.
फिर धोनी ने मोइन अली को गेंद थमाया और उन्होंने अपने दूसरे ओवर में ही यह जोड़ी तोड़ दी. उन्होंने रिचर्सडसन को बोल्ड कर दिया. रिचर्डसन ने 22 गेंदों पर 15 रन का योगदान दिया.
एक छोर से विकेट गिरते रहे तो दूसरे छोर से शाहरुख़ ख़ान का बल्ला चलता रहा. लगभग प्रत्येक ओवर में वे चौके या छक्के जड़ते रहे.
आखिरकार मैच के 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर वे सैम करेन की ऑफ़ कटर गेंद पर जडेजा के हाथों लपके गए.
शाहरुख़ ख़ान के सर्वाधिक 47 रन के अलावा पंजाब की तरफ से रिचर्डसन ने 15 और क्रिस गेल और दीपक हुड्डा ने एक समान 10 रन बनाए. निकोलस पूरन और मयंक अग्रवाल खाता नहीं खोल सके.
वहीं चेन्नई की ओर से दीपक चाहर के चार विकेटों के अलावा सैम करेन, मोइन अली और ड्वेन ब्रावो ने एक एक विकेट लिए.
चेन्नई अपना पहला मैच दिल्ली से सात विकेटों से हार चुकी है. वहीं पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को चार रनों से मात दिया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
आईपीएल में चेन्नई vs पंजाब
शुक्रवार को खेले गए इस मुक़ाबले के साथ ही आईपीएल में चेन्नई और पंजाब के बीच अब तक 24 मैच हुए हैं.
इनमें चेन्नई सुपरकिंग्स ने 15 बार जीत हासिल की तो पंजाब ने 9 बार.
हालाँकि अंतिम छह मुक़ाबलों में से पाँच में जीत हासिल कर पलड़ा सीएसके का ही भारी रहा है.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
चेन्नई सुपर किंग्स
फाफ डू प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाति रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, सैम करेन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
पंजाब किंग्स
केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, शाहरूख़ ख़ान, जाय रिचर्डसन, एम अश्विन, मोहम्मद शमी, रिले मेरिडिथ, अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














