आईपीएल 2021: रसेल के पंजे पर चाहर का चौका पड़ा भारी

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
- Author, टीम बीबीसी हिंदी
- पदनाम, नई दिल्ली
कछुए की गति से मैच की शुरुआत करने वाले मुंबई इंडियन्स की पारी में खरगोश की तेज़ी से कोलकाता नाइटराइडर्स ने जब ताश के पत्ते के ढेर की तरह विकटें ढहाईं, तो पाँच बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियन्स स्कोरबोर्ड पर केवल 152 रन ही टिका सकी.
फिर जब एक बार कोलकाता नाइटराइडर्स के ओपनर्स पिच पर जम गए तो लगा कि चैंपियन्स के हाथों से मैच फिसल रहा है. लेकिन फिर यहाँ कमान संभाली उसके गेंदबाज़ों ने.
पहले तो वो मैच को बराबरी के मुक़ाबले में ले कर आए और फिर हार की कग़ार पर खड़ी मुंबई के सिर पर जीत का सेहरा पहना दिया.
इसमें कोई शक़ नहीं कि यह मैच बहुत हद तक गेंदबाज़ों के नाम रहा और गेंदबाज़ों की इस टीमवर्क को कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच के बाद सलाम किया.
मैच के बाद वीरेंद्र सहवाग भी मुंबई के गेंदबाज़ों की तारीफ़ करने से नहीं चूके.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ों की तारीफ़ में उन्होंने एक और ट्वीट किया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
लेकिन बात सबसे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाज़ों के प्रदर्शन की.
रसेल का पंजा
जब मुंबई बैटिंग कर रही थी तो उसने अपनी पारी के दौरान अंतिम 17 गेंदों पर पाँच विकेट गंवा दिए.
ये पाँचों विकेट अपनी सूझबूझ भरी गेंदों से आंद्रे रसेल ने फेंके गए दो ओवर्स में लिए और एक समय बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही मुंबई को 152 के स्कोर पर रोकने में बड़ी भूमिका निभाई.
मैच में रसेल का प्रदर्शन इस कदर अहम था कि उन्हें 'गेम चेंजर ऑफ़ द मैच' के साथ 'मोस्ट वैल्युएबल असेट ऑफ़ द मैच' भी चुना गया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
दो ओवर्स में 15 रन देकर पाँच विकेट आईपीएल में रसेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. सिर्फ एक विकेट के नुक]सान पर 86 रन के स्कोर से पूरी मुंबई की टीम 152 रनों पर सिमट गई. यानी 66 रनों पर उसके आख़िरी नौ विकेट गिर गए.
रसेल के अलावा ताश के पत्तों की तरह ढही मुंबई के बल्लेबाज़ों की पेशानी पर बल डालने का काम पैट कमिंस ने भी किया. जहाँ उन्होंने अपने चार ओवर्स में केवल 24 रन दिए वहीं रोहित शर्मा और ईशान किशन के विकेट भी लिए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
चाहर की फिरकी
कोलकाता को आठ से कम औसत से रन बनाने थे. टी20 के मुक़ाबले में आठ से कम के औसत से रन बनाने का लक्ष्य बहुत मुश्किल नहीं माना जाता है.
इसलिए दोनों ही टीमों के गेंदबाज़ों की तारीफ़ होना लाज़मी है, ख़ास कर मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ों की जिन्होंने सलामी बल्लेबाज़ों के बाद किसी भी जोड़ी को जमने का मौका नहीं दिया.
सलामी जोड़ी तोड़ने वाले राहुल चाहर ने अपनी लेग ब्रेक गुगली पर न केवल कोलकाता के सभी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों को नचाया बल्कि एक-एक कर उन्हें वापस पवेलियन भी भेजते गए.
जब कोलकाता के ओपनर्स नीतीश राणा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 9 से भी कम ओवर में 72 रन जोड़ दिए तो यह चाहर ही थे जिन्होंने यह जोड़ी तोड़ी.
मैच में शुरुआती चार विकेट उन्होंने ही लिए. सबसे पहले शुभमन गिल, फिर राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन और अपने चौथे ओवर की आख़िरी गेंद पर बड़े स्कोर की ओर बढ़ते नीतीश राणा को उन्होंने चलता किया.
र्गन और अपने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर बड़े स्कोर की ओर बढ़ते नीतीश राणा को उन्होंने चलता किया.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
क्रुणाल की कंजूसी
चार ओवरों में केवल 27 रन देकर चार विकेट झटकने वाले चाहर की जितनी भी तारीफ़ की जाए कम है तो क्रुणाल पंड्या की गेंदबाज़ी भी कम तारीफ़-ए-काबिल नहीं थी.
क्रुणाल ने भले ही एक विकेट लिया लेकिन रन देने में उन्होंने काफी कंजूसी दिखाई. अपने चार ओवरों में उन्होंने केवल 13 रन ही दिए.
रही सही कसर ट्रेंट बोल्ड ने पूरी कर दी. यही कारण था कि नीतीश राणा (57 रन) और शुभमन गिल (33 रन) के अलावा कोलकाता का कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
आख़िरी ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने अपने अनुभव का जलवा दिखाया. पहले उन्होंने अपनी धीमी गेंद पर आंद्रे रसेल को छकाया फिर पैट कमिंस के ऑफ़ स्टंप्स को यॉर्कर से उड़ा ले गए.
इसके साथ ही उन्नीस-बीस की लड़ाई में कोलकाता नाइट राइडर्स पर मुंबई इंडियंस एक बार फिर बीस साबित हुई.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
सूर्यकुमार और नीतीश राणा के अर्धशतक
सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेल कर यह बता दिया कि वे मुंबई इंडियंस के सबसे सफ़ल बल्लेबाज़ों से एक क्यों हैं.
कोलकाता के लिए नीतीश राणा ने भी 47 गेंदों पर सर्वाधिक 57 रन बनाए. यह इस टूर्नामेंट में उनकी लगातार दूसरी हाफ़ सेंचुरी थी.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
राणा आईपीएल में अब तक 13 अर्धशतक बना चुके हैं. इन दोनों बल्लेबाज़ों की चर्चा 2020 के सीज़न में भी थी.
ये दोनों उन अनकैप्ड खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने आईपीएल में 10 या उससे अधिक अर्धशतक बनाए हैं.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
भज्जी को मिले केवल दो ओवर
कोलकाता ने जब टॉस जीत कर मुंबई को बैटिंग के लिए उतारा और हरभजन सिंह के हाथ में पहला ओवर डालने के लिए गेंद थमाई तो लगा कि पहले मैच में उन्हें सिर्फ एक ओवर दिए जाने के बाद हुई आलोचना से सबक लिया गया है.
भज्जी ने मैच के पहले ओवर में केवल तीन रन खर्चे तो कप्तान मॉर्गन का फ़ैसला सही लगा. लेकिन जब अगले ही ओवर में भज्जी ने 14 रन दिए तो उसके बाद गेंद उन्हें नहीं थमाई गई. एक बार फिर उन्हें उनके कोटे के पूरे ओवर नहीं दिए गए.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
आंकड़ों में कोलकाता बनाम मुंबई
आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के सफ़र पर नज़र डालें तो कोलकाता के ख़िलाफ़ मुंबई का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है.
अब तक दोनों टीमों के बीच 28 मैच खेले गए हैं. इस मुक़ाबले में जीत के साथ ही, इनमें से 22 बार जीत का सेहरा मुंबई के सिर बंधा है.
यहाँ तक कि दोनों टीमों के बीच बीते 11 मुक़ाबलों में से 10 मुंबई की झोली में गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















