MI vs RCB: आईपीएल के ओपनिंग मैच में बैंगलोर ने किया जीत के साथ आगाज़

इमेज स्रोत, iplt20.com
साल 2021 में आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) टूर्नामेंट के पहले मैच और ओपनिंग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को दो विकेट से हरा दिया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
शुक्रवार को हुए इस रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस ने नौ विकेट पर 159 रन बनाए थे और बैंगलोर की टीम ने स्कोर आठ विकेट पर 160 तक पहुँचाकर जीत दर्ज की.
चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में विराट कोहली की टीम ने आख़िरी गेंद पर जीत दर्ज की.
वहीं, मुंबई की यह आईपीएल के पहले मैच में नौवीं हार है. मुंबई इंडियंस साल 2013 से ही आईपीएल में अपना पहला मैच लगातार हारती आई है.
इस जीत के साथ ही आरसीबी के खाते में दो अंक भी जुड़ गए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
हर्षल पटेल बने 'मैन ऑफ़ द मैच'
रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की जीत के हीरो हर्षल पटेल और एबी डिविलियर्स रहे. हर्षल पटेल को मैन ऑफ़ द मैच भी घोषित किया गया है.
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने 29 गेंदो पर 33 रन बनाए, जिनमें चार चौके भी शामिल थे. ग्लेन मैक्सवेल ने 28 गेंदों पर 39 रन बनाए, जिनमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे.
कोहली और मैक्सवेल के आउट होने के बाद आरसीबी पर ख़तरा मँडराता नज़र आया लेकिन फिर डिविलियर्स ने चार चौकों और दो छक्कों की मदद से टीम को जीत तक पहुँचाया.

इमेज स्रोत, IPL
एबी डिविलियर्स बने आरसीबी के 'संकटमोचन'
कप्तान कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था. बैटिंग करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा रन आउट हो गए.
मैच में आरसीबी के हर्षल पटेल छाए रहे और उन्होंने अपनी मीडियम पेस गेंदबाज़ी से न सिर्फ़ मुंबई को परेशान किया बल्कि उसे बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक भी दिया.
हर्षल ने आख़िरी ओवर में तीन विकेट लेकर अपने पाँच विकेट पूरे किए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी घोषित किया गया.
आरसीबी के जीत के दूसरे स्टार एबी डिविलियर्स रहे जिन्होंने एक समय मुश्किल में पड़ी टीम को जीत दिलाई. डिविलियर्स ने 27 गेंदों में 48 रन बनाए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













