आईपीएल 2021: शाहबाज़ ने गेंद से किया ग़ज़ब, हैदराबाद पर भारी विराट की बैंगलोर टीम

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल-14 में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है. शाहबाज़ अहमद की अगुवाई में गेदबाज़ों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर बैंगलोर ने बुधवार को सनराइज़र्स हैदराबाद को छह रन से हरा दिया.
रोमांचक मैच के आखिरी चार ओवरों में बैंगलोर के गेंदबाज़ों ने जीत को जकड़ लिया. शाहबाज़ ने सिर्फ़ सात रन देकर तीन विकेट लिए. मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिए.
150 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही हैदराबाद की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन बना सकी. हैदराबाद टीम 16वें ओवर तक आसानी से जीत की ओर बढ़ती दिख रही थी. 16वें ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर दो विकेट पर 115 रन था. आखिरी चार ओवर में जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी लेकिन 17वें ओवर में शाहबाज़ ने तीन विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया.
हैदराबाद के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने 37 गेंद पर 54 रन बनाए. मुश्किल बताई गई पिच पर ये उम्दा पारी थी लेकिन बाकी बल्लेबाज़ उनकी मेहनत को भुना नहीं सके.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
ख़राब शुरुआत
बैंगलोर की ओर से मिले 150 रन के लक्ष्य के जवाब में हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. ओपनर ऋद्धिमान साहा नौ गेंद पर सिर्फ़ एक रन बनाकर आउट हो गए थे. उनका विकेट मोहम्मद सिराज को मिला.
इसके बाद वॉर्नर ने मनीष पांडेय के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की. 14वें ओवर में वॉर्नर आउट हुए तो हैदराबाद को जीत के लिए 54 रन बनाने थे.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
बदला मैच का रुख
17 वें ओवर में शाहबाज़ अहमद ने पहली गेंद पर जॉनी बेयरेस्टो और दूसरी गेंद पर मनीष पांडेय को आउट कर दिया. पांडेय ने 38 और बेयरेस्टो ने 12 रन बनाए. चौथा विकेट गिरा तो हैदराबाद का स्कोर था 115 रन. जीत 35 रन दूर थी. शाहबाज़ अहमद ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर अब्दुल समद को आउट कर दिया. वो खाता भी नहीं खोल पाए.
हैदराबाद को आखिरी तीन ओवर में 34 रन बनाने थे. 18वें ओवर में हर्षल पटेल ने विजय शंकर को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच करा दिया. उन्होंने तीन रन बनाए.
आखिरी दो ओवर में हैदराबाद को 27 रन बनाने थे. 19वें ओवर में गेंद मोहम्मद सिराज के हाथ थी. पहली ही गेंद पर राशिद खान ने छक्का जमाया. तीसरी गेंद पर होल्डर आउट हो गए.
20वें ओवर में हैदराबाद को 16 रन की जरूरत थी. लेकिन हैदराबाद की टीम नौ रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में दो विकेट गिरे.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
चमके मैक्सवेल
इसके पहले ग्लेन मैक्सवेल के 59 रन की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 149 रन बनाए. बैंगलोर के लिए कप्तान विराट कोहली ने 33 रन की पारी खेली. बाकी बल्लेबाज़ कोई असर नहीं छोड़ पाए.
इसी साल बैंगलोर के साथ जुड़े मैक्सवेल सातवें ओवर में क्रीज़ पर आए और पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 41 गेंदों का सामना किया. उनके बल्ले से चार चौके और तीन छक्के निकले. आईपीएल में करीब पांच साल बाद उनके बल्ले से हाफ सेंचुरी निकली.
ओपनिंग करने आए कप्तान विराट कोहली संभलकर खेल रहे थे. लेकिन वो सधी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. कोहली ने 29 गेंदों का सामना किया और चार चौके जमाए.
बैंगलोर की पारी के दौरान असल जलवा हैदराबाद के गेंदबाज़ों का दिखा. कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी और बॉलर्स ने उनके भरोसे को बरकरार रखा.
सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे जेसन होल्डर ने मैक्सवेल समेत कुल तीन विकेट लिए. उन्होंने सिर्फ़ 30 रन ख़र्च किए. राशिद ख़ान ने 18 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














