आईपीएल 2021: मुंबई इंडियन ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 रनों से हराया

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियन ने अपनी पहली जीत दर्ज़ की है. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा की पारियों की बदौलत 152 रन बनाए. इसके जवाब में कोलकाता की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर केवल 142 रन ही बना सकी और मुक़ाबला 10 रनों से हार गई.

153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने अपनी पारी की सधी हुई शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज़ों नीतीश राणा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की. पहले विकेट के रूप में शुभमन गिल आउट हुए. उन्होंने 24 गेंदों पर 33 रन बनाए. इसके बाद जल्द ही राहुल त्रिपाठी पाँच रन बनाकर विकेटकीपर डी कॉक को कैच थमा बैठे. दोनों विकेट राहुल चाहर ने लिए.

कप्तान इयोन मॉर्गन भी राहुल चाहर की गेंद पर जानसेन के हाथों लपके गए. मॉर्गन ने सात रन बनाए. इसके बाद 122 के स्कोर पर नीतीश राणा भी आउट हो गए. राणा ने 47 गेंदों की अपनी पारी में 57 रन बनाए. इसके बाद इसी स्कोर पर कोलकाता का पाँचवा विकेट गिरा. इसके बाद कोलकाता की पारी संभल नहीं सकी.

इस मुक़ाबले में मुंबई के राहुल चाहर का अहम योगदान रहा. उन्होंने कोलकाता की पारी के शुरुआती चार विकेट लिए. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी राहुल के साथ साथ सभी गेंदबाज़ों की तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि टीम के सभी गेंदबाज़ एक यूनिट की तरह खेले और यही इस जीत की वजह थी.

सूर्यकुमार यादव

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

मुंबई की पारी में सूर्यकुमार चमके

इससे पहले मुंबई इंडियन की पारी में सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जमाया और रोहित शर्मा ने 43 रन बनाए.

टॉस जीत कर केकेआर ने मुंबई को पहले बैटिंग के लिए उतारा. मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा के साथ क्विंटन डी कॉक ने बल्लेबाज़ी की शुरुआत की. केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने पहला ओवर फेंकने के लिए गेंद टर्बनेटर हरभजन सिंह के हाथों में डाला. भज्जी ने पहले ओवर में केवल तीन रन खर्चे.

मुंबई इंडियंस का पहला विकेट 10 रनों के योग पर गिरा

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

मैच के दूसरे ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने क्विंटन डी कॉक को आउट कर दिया. डी कॉक ने केवल दो रनों का योगदान दिया. पहला विकेट गिरने तक मुंबई इंडियंस ने 10 रन बनाए थे.

इसके बाद पिच पर आने के साथ ही सूर्य कुमार यादव ने अपने इरादे बता दिए. हरभजन सिंह के (मैच के तीसरे) ओवर में उन्होंने तीन चौके लगाए. उन्होंने तेज़ अर्धशतक बनाया और 36 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए. शाक़िब अल हसन की गेंद पर यादव का कैच शुभमन गिल ने कैच लपका. सूर्यकुमार ने अपनी अर्धशतकीय पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए.

उनके तुरंत बाद ही ईशान किशन भी आउट हो गए. किशन केवल एक रन का सहयोग दे सके. किशन को पैट कमिंस ने आउट किया.

इसके बाद पिच पर एक छोर से जमे कप्तान रोहित शर्मा भी 16वें ओवर में आउट हो गए और एक समय बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही मुंबई की टीम के विकेट इसके बाद लगातार गिरने शुरू हो गए. पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड होने से पहले रोहित ने 43 रनों का योगदान दिया.

रोहित शर्मा, ROHIT SHARMA

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

फिर शुरू हुआ विकेटों के गिरने का सिलसिला. 17वें ओवर में हार्दिक पंड्या (15 रन) और 18वें ओवर में पोलार्ड (5 रन) और मैक्रा जानसेन (शून्य) का विकेट गिरा. 20वें ओवर में मुंबई ने तीन विकेट गंवाए. तीसरी गेंद पर क्रुणाल पंड्या (15 रन), चौथी पर जसप्रीत बुमराह और आखिरी गेंद पर राहुल चाहर (08) आउट हुए.

पोलार्ड के आउट होने के बाद मुंबई की पारी में आउट हुए सभी पाँच विकेट आंद्रे रसेल की झोली में गए. रसेल ने 15 रन खर्च कर पाँच विकेट लिए.

IPL 2021, KKRvMI, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, MIvKKR, MIvsKKR, KKRvsMI

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

कोलकाता पर मुंबई भारी

यह इस टूर्नामेंट का 5वाँ मुक़ाबला था. इस सीजन में दोनों ही टीमों का यह दूसरा मैच है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना पहला मुक़ाबले चेन्नई से जीता था तो मुंबई टूर्नामेंट के पहले मुक़ाबले में बैंगलोर से हार गई थी.

आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के सफ़र पर नज़र डालें तो कोलकाता के ख़िलाफ़ मुंबई का रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है.

इस मुक़ाबले के साथ आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 28 मुक़ाबले हुए हैं. इनमें 22 बार जीत का सेहरा मुंबई के सिर बंधा है.

दोनों टीमों के बीच यह मुक़ाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया.

KKRvMI, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, MIvKKR, MIvsKKR, KKRvsMI

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

मुंबई इंडियंस की टीम

रोहित शर्मा (कप्‍तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मैक्रा जानसेन, राहुल चहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्‍ट.

KKRvMI, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, MIvKKR, MIvsKKR, KKRvsMI

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम

नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्‍णा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)