आईपीएल 2021: शाहबाज़ का कमाल, मैक्सवेल से सवाल और विराट कोहली का 'गुस्सा'

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
- Author, टीम बीबीसी हिन्दी
- पदनाम, नई दिल्ली
हद से तेज़ दौड़ने लग पड़ीं धड़कनें सामान्य हुईं तो सवाल निकला, 'जीत का हीरो कौन है?'
आईपीएल-14 का चेन्नई में खेला गया छठा मुक़ाबला न सिर्फ़ रोमांचक था बल्कि बहुत करीबी भी था. मैच में कई टर्निंग प्वाइंट थे और रुख बदलने वाले ऐसे लम्हों में चमक बिखरने वाले खिलाड़ी भी एक से ज़्यादा थे.
क्या मैच के सबसे बड़े हीरो 59 रन के साथ मैच के टॉप स्कोरर रहे ग्लेन मैक्सवेल हैं? जिनका बल्ला न बोलता तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का 149 रन तक पहुंचना मुश्किल था.
या फिर एक ही ओवर में तीन विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज़ अहमद? सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ शाहबाज़ के तीन शिकार में से दो सेट बल्लेबाज़ थे और अपने इस कामयाब ओवर में उन्होंने सिर्फ़ एक ही रन ख़र्च किया था.
या फिर कप्तान विराट कोहली. जिन्होंने हाथ से फिसलते जा रहे मैच के बाद भी उम्मीद नहीं छोड़ी थी. बुधवार रात आख़िरी 24 गेंदों में जब हैदराबाद को जीत के लिए 35 रन बनाने थे तब उन्होंने शाहबाज़ को गेंद थमाई और इस दांव ने मैच का रुख पलट दिया.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
कप्तान पर कुर्बान
मैच के बाद शाहबाज़ अहमद ने 'भरोसा दिखाने' के लिए कप्तान को शुक्रिया कहा. ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ़ैन्स के भी कप्तान कोहली को क्रेडिट देने की होड़ दिखी.
ख़ुद कप्तान कोहली ने भी कहा कि उन्होंने जीत की आस कभी छोड़ी नहीं थी. मैच के बाद विराट कोहली बोले, "मुझे पक्का यकीन था कि हम जीत सकते हैं. अगर हमें 149 रन बनाने में जूझना पड़ा तो ये विरोधियों के लिए भी मुश्किल होगा."
लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत के ठीक बाद अपने ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल से जो तस्वीर ट्वीट की, उसके बीचों बीच में शाहबाज़ दिख रहे थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इस ट्वीट में आरसीबी ने माना कि मैच के पहले हाफ यानी उनकी बल्लेबाज़ी के दौरान हैदराबाद टीम हावी थी और दूसरे हाफ़ में विराट कोहली की टीम ने 'कमबैक किया' और इसे वापसी कराने वाले शाहबाज़ ही थे. जब जीत सिर्फ़ छह रन से मिली हो तो समझा जा सकता है कि ये मैच कितना करीबी था और वापसी कितनी ज़बरदस्त रही होगी.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
'वेलडन मैक्सवेल'
हालांकि, मैन ऑफ़ द मैच मैक्सवेल चुने गए. उन्होंने पांच चौकों और तीन छक्कों से सजी 59 रन की पारी की खेली. 'ऊंची कीमत' के लिए हमेशा चर्चा में रहे मैक्सवेल के बल्ले से पांच साल में ये पहली हाफ सेंचुरी निकली है.
वो बैंगलोर के साथ इसी सीजन में जुड़े हैं. टीम बदलते ही मैक्सवेल के बल्ले पर दिखने लगी धार को लेकर क्रिकेट फैन्स ने कई मीम्स भी शेयर किए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
मैच के बाद मैक्सवेल से इस बारे में सवाल भी हुआ. उन्होंने बड़ी साफ़गोई से जवाब दिया, "आरसीबी में शुरुआत अच्छी रही है. उन्होंने मेरे लिए ख़ास भूमिका तय की है. आस-पास दूसरे बल्लेबाज़ होने की वजह से मुझे जमने और आज़ादी से खेलने का मौका मिलता है. ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी मेरी भूमिका ऐसी ही है."
पिछले सीजन में मैक्सवेल किंग्स इलेवन पंजाब के साथ थे. तब उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा था.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
हार के गुनहगार?
सनराइज़र्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ मनीष पांडेय भी क्रिकेट फैन्स के निशाने पर रहे. कई फैन्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें हैदराबाद की हार के लिए ज़िम्मेदार बताया.
मनीष ने हैदाराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ अहम साझेदारी की थी. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े थे लेकिन वॉर्नर के आउट होने के बाद मनीष भी विकेट पर ज़्यादा नहीं टिके. फैन्स ने उनकी धीमी बल्लेबाज़ी पर भी सवाल उठाए. मनीष ने 39 गेंदों पर 38 रन बनाए. वो शाहबाज़ अहमद का दूसरा शिकार बने.
हार के अंदाज़ पर सवाल हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी उठाया. 37 गेंद में 54 रन बनाने वाले वॉर्नर जब तक क्रीज़ पर थे हैदराबाद की टीम आसानी से जीत की तरफ बढ़ती नज़र आ रही थी. लेकिन वॉर्नर की वापसी के साथ खेल की तस्वीर बदल गई.
मैच के बाद वॉर्नर ने कहा, " वहां साझेदारी किए जाने की जरूरत थी. हमने क्रॉस बल्ले से शॉट खेले. इसे लेकर मैं निराश हूं."
याद आए विलियम्सन
हैदराबाद की हार के बीच कई फैन्स को केन विलियम्सन भी याद आने लगे. हैदराबाद ने उन पर जेसन होल्डर और जॉनी बेयरेस्टो को वरीयता दी. होल्डर गेंद से चमके लेकिन बल्ले से कुछ ख़ास नहीं कर सके. वहीं बेयरेस्टो भी बल्ले से नाकाम रहे.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
कोहली का 'गुस्सा'
निराशा और गुस्सा बैंगलोर की पारी के दौरान कप्तान विराट कोहली का भी दिखा. ओपनिंग करने आए विराट कोहली बुधवार को संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. वो ज़्यादा जोखिम लेने से बच रहे थे. दो विकेट सस्ते में गिरने के बाद विराट ने मैक्सवेल के साथ 44 रन की साझेदारी की. लेकिन जब वो पूरी तरह सेट दिख रहे थे तभी जेसन होल्डर की गेंद पर आउट हो गए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
विराट ख़ुद से नाराज़ थे और बाउंड्री से बाहर निकलते ही ये नाराज़गी नज़र भी आ गई. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















