आईपीएल 2021: क्रिस मॉरिस- मिलर का करिश्मा, राजस्थान रॉयल्स की जीत

क्रिस मोरिस

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

डेविड मिलर की हाफ सेंचुरी और आखिरी ओवरों में क्रिस मॉरिस की करिश्माई नाबाद पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल-14 में जीत का खाता खोल लिया है.

राजस्थान की टीम ने मुंबई में खेले गए रोमांचक मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हरा दिया. छक्का जमाकर राजस्थान को जीत दिलाने वाले मॉरिस सिर्फ़ 18 गेंदों में 36 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने चार छक्के जमाए.

मॉरिस की इस पारी ने राजस्थान के फैन्स को किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ पिछले मैच की याद दिला दी. जहां कप्तान संजू सैमसन ने पांचवीं गेंद पर मॉरिस को स्ट्राइक देने से इनकार कर दिया था और राजस्थान की टीम मैच हार गई थी. मॉरिस ने गुरुवार को वो कसक दूर कर ली.

राजस्थान के लिए डेविड मिलर ने 43 गेंदों में 62 रन बनाए और मैच के टॉप स्कोरर रहे. राजस्थान ने दो गेंद बाकी रहते जीत हासिल की.

संजू सैमसन आउट

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

ख़राब शुरुआत

जीत के लिए 148 रन का पीछा कर रही राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत ख़राब रही. राजस्थान को तीसरे ओवर में क्रिस वोक्स ने पहला झटका दिया. उन्होंने मनन वोहरा को आउट किया. वोहरा ने नौ रन बनाए. दो गेंद बाद उन्होंने दूसरे ओपनर जोस बटलर को कप्तान ऋषभ पंत के हाथों कैच करा दिया. वो सिर्फ़ दो रन बना सके.

अगले ओवर में कगिसो रबाडा ने राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को आउट कर दिया. वो तीन गेंद तक क्रीज पर रूके और सिर्फ़ चार रन बना सके. तीसरा विकेट गिरा तो राजस्थान का स्कोर था 17 रन. शिवम दुबे भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और आठवें ओवर में अवेश ख़ान का शिकार बने. उन्होंने दो रन बनाए. दसवें ओवर में रियान पराग भी डग आउट में लौट गए. वो ख़ान का शिकार बने और सिर्फ़ दो रन बना सके.

डेविड मिलर

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

मिलर का पलटवार

10वें ओवर में ख़ान की गेंद पर दो चौके जड़ने वाले डेविड मिलर अकेले बल्लेबाज़ थे जो लय में दिख रहे थे. 10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर था पांच विकेट पर 52 रन और आखिरी दस ओवर में जीत के लिए 96 रन की जरूरत थी. मिलर ने राहुल तेवतिया के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 48 रन जोड़े. इस दौरान 13वें ओवर में मिलर ने मार्कस स्टोइनस की गेंद पर लगातार तीन चौके जमाए. ठीक अगले ओवर में तेवतिया ने टॉम करन की गेंद पर दो चौके जड़े. 15वें ओवर में रबाडा ने तेवतिया की पारी पर ब्रेक लगाया. वो 19 रन बनाकर आउट हुए.

अगले ओवर में मिलर ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी और फिर ख़ान की गेंद पर लगातार दो छक्के जड़े. ओवर की पांचवीं गेंद पर वो आउट हो गए. मिलर ने 43 गेंदों पर 62 रन बनाए. मिलर आउट हुए तो राजस्थान का स्कोर था सात विकेट पर 104 रन और टीम को जीत के लिए 44 रन की जरूरत थी.

इसके बाद क्रिस मोरिस और जयदेव उनदकट ने मोर्चा संभाला. आखिरी दो ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 27 रन चाहिए थे. 19वें ओवर की पहली और पांचवीं गेंद पर मोरिस ने छक्का जमाया. रबाडा के इस ओवर में कुल 14 रन बने. आखिरी ओवर में राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन बनाने थे.

आखिरी ओवर में गेंद टॉम करन के हाथ थी. पहली गेंद पर मोरिस ने दो रन लिए और दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. अब चार गेंद चार रन की दरकार थी. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना. चौथी गेंद पर छक्का जमाकर मोरिस ने राजस्थान को जीत दिला दी.

ऋषभ पंत

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

पंत का पावर

कप्तान ऋषभ पंत की आतिशी हाफ सेंचुरी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 148 रन बनाए. पंत ने 32 गेंदों में 51 रन बनाए. उनके अलावा टॉप ऑर्डर का कोई बल्लेबाज़ असर नहीं दिखा पाया.

टॉस राजस्थान ने जीता था और दिल्ली को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ और शिखर धवन नाकाम रहे. पृथ्वी ने दो और धवन ने नौ रन बनाए.

तीसरे नंबर पर आए अजिंक्य रहाणे सिर्फ़ आठ रन बना सके तो मार्कस स्टोइनिस खाता भी नहीं खोल पाए. कप्तान पंत के अलावा दो अंकों तक पहुंचने वाले बल्लेबाज़ थे ललित यादव, टॉम करन और क्रिस वोक्स.

यादव ने 20 रन बनाए और कप्तान पंत के साथ 51 रन की साझेदारी की. करन ने 21 और वोक्स ने नाबाद 15 रन बनाए. राजस्थान के सबसे कामयाब गेंदबाज़ जयदेव उनदकट रहे. उन्होंने सिर्फ़ 15 रन देकर तीन विकेट लिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)