आईपीएल 2021: KKRvsRR- आईपीएल 2021: राजस्थान की दूसरी जीत, 6 विकेट कोलकाता की हुई चौथी हार

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
सधी हुई गेंदबाज़ी और कप्तान संजू सैमसन की नाबाद पारी से राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2021 में दूसरी जीत दर्ज़ की.
134 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने आसानी से मैच 6 विकेट से मैच जीत लिया. कप्तान संजू सैमसन (42 रन) और डेविड मिलर (24 रन) ने अंत तक आउट नहीं हुए.
गेंदबाज़ी के बाद इस लो स्कोर मैच में राजस्थान ने बल्लेबाज़ी के दौरान भी शुरू से ही पकड़ बनाए रखी.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
अंतिम एकादश में लाए गए सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने फील्डिंग के बाद बैटिंग में भी प्रभावित किया और कुछ आकर्षक शॉट्स खेले. 17 गेंदों में 22 रन बनाने के दौरान उन्होंने पाँच चौके जड़े.
राजस्थान की जीत में मध्यक्रम के बल्लेबाज़ शिवम दुबे ने भी महत्वपूर्ण 22 रन बनाए.
इस मैच के लिए कोलकाता ने अपनी टीम में शिवम मावी को शामिल किया और उन्होंने अपने चयन को सही साबित करते हुए बेहतरीन गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने चार ओवर में केवल 19 रन दिए और यशस्वी जायसवाल का विकेट लिए.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
कोलकाता की पारी
टॉस जीत कर राजस्थान ने कोलकाता को बल्लेबाज़ी के लिए उतारा. धीमी शुरुआत के बाद दिनेश कार्तिक और राहुल त्रिपाठी की पारियों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए.
ओपनर नीतीश राणा ने 22 रन, शुभमन गिल ने 11, राहुल त्रिपाठी ने सर्वाधिक 36 रन और कार्तिक ने 25 रन का सहयोग किया.
इयोन मॉर्गन की टीम के दोनों ओपनर्स शुभमन गिल और नीतीश राणा ने बेहद धीमी शुरुआत की. पहले पाँच ओवर में केवल 23 रन जोड़े.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
छठे ओवर में शुभमन गिल रन आउट हो गए. दो ओवर बाद ही नीतीश राणा को सकारिया ने विकेट के पीछे कप्तान संजू सैमसन के हाथों आउट कराया. अगले ही ओवर में सुनील नारायण भी आउट हो गए. उनादकट की गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने बहुत शानदार कैच पकड़ा. 10 ओवर तक स्कोर तीन विकेट पर 55 रन था.
इसके बाद पिच पर कप्तान इयोन मॉर्गन आए लेकिन अगले ही ओवर में रन आउट हो गए. उन्हें एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला.
कप्तान मॉर्गन के रन आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी ने हाथ खोलना शुरू किया तो रन रेट छह से कुछ आगे बढ़ा.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
15वाँ ओवर ख़त्म होने तक स्कोर 93 रन पर पहुँचा. लेकिन इसके बाद राहुल त्रिपाठी आउट हो गए. 36 रनों की पारी खेलने वाले त्रिपाठी ने टीम के टोटल में सबसे बड़ा योगदान दिया.
16वें ओवर की दूसरी गेंद पर मुस्तफिज़ुर ने कोलकाता के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले राहुल त्रिपाठी को रियान पराग के हाथों कैच आउट कराया. तब कोलकाता का स्कोर पाँच विकेट पर 94 रन था.
इसके बाद चेन्नई की ख़िलाफ़ कोलकाता के हीरो रहे आंद्र रसेल पिच पर आए और कार्तिक के साथ बेहद तेज़ 23 रन की साझेदारी निभाई.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
ये 23 रन केवल आठ गेंदों पर बने. लेकिन रसेल जल्द ही सात गेंद में 9 रन बनाकर मौरिस की गेंद पर डेविड मिलर के हाथों कैच आउट हुए.
इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मॉरिस ने कार्तिक को भी पवेलियन लौटा दिया. उनका बेहतरीन कैच सकारिया ने लपका. कार्तिक के आउट होने तक राजस्थान का स्कोर 7 विकेट पर 118 रन था. अंतिम दो ओवर में कोलकाता ने 15 रन और जोड़े.
कोलकाता की तरफ से क्रिस मॉरिस ने चार विकेट लिए. जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने एक एक विकेट लिए. वहीं कप्तान इयोन मॉर्गन और शुभमन गिल दो बल्लेबाज़ रन आउट हुए.
राजस्थान ने अंतिम एकादश में दो बदलाव करते हुए यशस्वी जायसवाल और जयदेव उनादकद को मौका दिया है जबकि केकेआर ने शिवम मावी को शामिल किया है.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
आईपीएल में कोलकाता vs राजस्थान
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में लगभग बराबरी का मुक़ाबला रहता है. अब तक दोनों ने आपस में 23 मैच खेले हैं. इस हार के बावजूद 12 जीत के साथ कोलकाता को राजस्थान (11 जीत) पर बढ़त हासिल है.
हालाँकि बीते आठ मुक़ाबलों में से छह जीत कर कोलकाता ने हाल के वर्षों में अपनी पकड़ मजबूत की है.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम
नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
राजस्थान रॉयल्स की टीम
संजू सैमसन (विकेटकीपर, कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, डेविड मिलर, शिवम दुबे, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट और मुस्तफिज़ुर रहमान.
ये भी पढ़ें
- आईपीएल-14: गेल, राहुल के रनों की बौछार, पंजाब की मुंबई पर 9 विकेट से जीत
- IPL 2021: मानो देवदत्त पिच पर देवदूत बन गए, कोहली भी लगे कमतर
- आईपीएल 2021: देवदत्त की धाकड़ पारी, राजस्थान पर बैंगलोर भारी
- आईपीएल 2021: हैदराबाद की पंजाब पर धमाकेदार जीत, बेयरेस्टो ने बरसाए रन
- IPL 2021: मोर्गन धड़कनें नहीं संभाल पाए पर धोनी तब भी रहे शांत
- आईपीएल 2021: दिल्ली का हिसाब चुकता, मुंबई हारी
- आईपीएल 2021: पाँच बॉल, बने बॉस, जड्डू ऐट इट्स बेस्ट
- आईपीएल 2021: जडेजा, मोइन की फिरकी में फंसा राजस्थान, चेन्नई जीती
- आईपीएल 2021: सुपर संडे का डिविलियर्स मेगा शो
- आईपीएल 2021: पंजाब के शिखर पर धवन की चमक
- आईपीएल 2021: ड्रॉप कैच, हिट विकेट, डायरेक्ट थ्रो का थ्रिलर
- आईपीएल 2021: हैदराबाद के हार की हैट्रिक
- आईपीएल 2021: ड्रीम बॉल, चाहर के चार और धोनी का मास्टरस्ट्रोक
- आईपीएल 2021: चाहर वार से बिखरे किंग्स, चेन्नई की पहली जीत
- आईपीएल 2021: चार छक्के और जीत पक्की, संजू देखो ये हैं मॉरिस!
- आईपीएल 2021: शाहबाज़-मैक्सवेल का कमाल और कोहली का 'गुस्सा'
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














