आईपीएल 2021: CSKvRR- जडेजा, मोइन की फिरकी में फंसा राजस्थान, 45 रन से जीती चेन्नई

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
आईपीएल 2021 के 12वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मोइन अली के तीन ओवरों में तीन विकेट और रवींद्र जडेजा के दो अहम विकेटों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को 45 रन के बड़े अंतर से हराया. जडेजा ने मैच के दौरान चार कैच भी लपके.
चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान के सामने जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन राजस्थान केवल 143 रन ही बना सका.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान के सलामी बल्लेबाज़ों मनन वोहरा और जोस बटलर ने शुरुआती ओवरों में तेज़ी से रन बटोरे. लेकिन जल्द ही यह साझेदारी टूट गई. चौथे ओवर में मनन वोहरा सैम करेन की गेंद पर जडेजा के हाथों कैच किए गए.
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन भी जल्द ही आउट हो गए. छठे ओवर में संजू को सैम करेन ने ब्रावो के हाथों कैच आउट किया. संजू केवल एक रन बना सके.
इसके बाद जोस बटलर ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और टीम का स्कोर 11 ओवर में 87 रन पर पहुँचा दिए.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
जडेजा-मोइन की फिरकी में फंसे
87 रनों तक राजस्थान के केवल दो विकेट आउट हुए थे. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने मैच के 12वें ओवर में ख़तरनाक बनते जोस बटलर को पहले बोल्ड किया फिर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने शिवव दुबे को एलबीडब्ल्यू आउट किया.
बटलर ने 35 गेंदों पर 5 चौके, 2 छक्के की मदद से 49 रन बनाए. शिवम दुबे ने महज 85 के स्ट्राइक रेट से 17 रन बनाए.
इसके बाद धोनी ने पहली बार गेंद मोइन अली को थमाई. मोइन अली ने आते ही डेविड मिलर को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. मिलर ने केवल दो रन बनाए.
मोइन ने अपने दूसरे ओवर में राजस्थान को दो और झटके दिए. उन्होंने इस ओवर की पहली गेंद पर रियान पराग को आउट किया, फिर तीसरी गेंद पर क्रिस मॉरिस को भी उसी अंदाज में पवेलियन लौटा दिए.
दोनों ही बल्लेबाज़ों के कैच डिप मिड विकेट पर रवींद्र जडेजा ने पकड़े.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
चेन्नई की पारी
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुक़ाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.
अंतिम ओवरों में सैम करेन के 6 गेंदों पर 13 रन और ड्वेन ब्रावो के 8 गेंदों पर नाबाद 20 रनों की बदौलत चेन्नई ने 9 विकेट पर 188 रन बनाए.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
दोनों ही टीमों ने अपने लाइनअप में कोई बदलाव नहीं किया है.
चेन्नई के ओपनर फाफ डु प्लेसिस ने पारी की शुरुआत में तेज़ी से रन बटोरने शुरू किए. लेकिन टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ चौथे ओवर में आउट हो गए. गायकवाड़ ने 10 रन बनाए.
छठे ओवर में डु प्लेसिस भी आउट हो गए. उन्होंने 17 गेंदों पर 4 चौके और दो छक्के की मदद से 33 रन बनाए.
चेन्नई का दूसरा विकेट 45 रन के योग पर गिरा. इसके बाद मोइन अली 26, सुरेश रैना 18, अंबाति रायडू 27, सैम करेन ने 13, ब्रावो ने नाबाद 20 और रवींद्र जडेजा ने 8 रन बनाए.
बतौर चेन्नई सुपर किंग्स कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपना 200वाँ मैच खेल रहे हैं. इस मैच में उनके बल्ले से 18 रन निकले.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
राजस्थान की ओर से चेतन सकारिया ने तीन विकेट लिए.
पावरप्ले में चेन्नई ने दो विकेट के नुकसान पर 46 रन बनाए. 11.3 ओवर में (69 गेंदों पर) 100 रन पूरे हुए. वहीं 17.4 ओवर (106 गेंदों) पर 150 रन बने.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
आईपीएल में चेन्नई vs राजस्थान
दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत हार के साथ की लेकिन दूसरे मैच में चेन्नई ने जहाँ पंजाब को हराया वहीं राजस्थान ने दिल्ली को मात देकर दो अंक जुटाए हैं.
आईपीएल में दोनों टीमें अब तक 24 बार मुक़ाबले किए हैं. इनमें 15 जीत के साथ चेन्नई को राजस्थान (09 जीत) पर बढ़त हासिल है.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाति रायडू, सैम करेन, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
राजस्थान रॉयल्स की टीम
जोस बटलर, मनन वोहरा, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और मुस्ताफिज़ुर रहमान.
ये भी पढ़ें
- आईपीएल 2021: सुपर संडे, डिविलियर्स का मेगा शो, सिराज-रसेल का हिसाब, कोहली की हैट्रिक और शिखर पर ऑरेंज कैप
- आईपीएल 2021: फिर शिखर पर धवन, पंजाब के 195 रन पड़े फीके, दिल्ली जीती
- आईपीएल 2021: बेंगलुरु की तीसरी जीत, 38 रनों से कोलकाता की हार
- आईपीएल 2021: ड्रॉप कैच, हिट विकेट, डायरेक्ट थ्रो और आठ रन पर पाँच विकेट का थ्रिलर
- आईपीएल 2021: हैदराबाद के हार की हैट्रिक, मुंबई की 13 रन से जीत
- आईपीएल 2021: ड्रीम बॉल, चाहर के चार और धोनी का मास्टरस्ट्रोक
- आईपीएल 2021: चाहर वार से बिखरे किंग्स, चेन्नई को मिली पहली जीत
- आईपीएल 2021: चार छक्के और जीत पक्की, संजू देखो ये हैं मॉरिस!
- आईपीएल 2021: शाहबाज़-मैक्सवेल का कमाल और कोहली का 'गुस्सा'
- आईपीएल 2021: रसेल के पंजे पर चाहर का चौका पड़ा भारी
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















