आईपीएल 2021: RCBvKOL डिविलयर्स, मैक्सवेल की धमाकेदार बैटिंग, बेंगलुरु की तीसरी जीत, 38 रनों से कोलकाता की हार

ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स

ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स की धमाकेदार बैटिंग की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2021 में अपना लगातार तीसरा मुक़ाबला जीत लिया है.

टूर्नामेंट के 10वें मुक़ाबले में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 204 रन बनाए. इसके जवाब में कोलकाता ने आंद्रे रसेल के धुआंधार बैटिंग के बावजूद आठ विकेट पर 166 रन ही बना सकी और मैच 38 रनों से हार गई.

रसेल ने 20 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली.

आंद्रे रसेल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ दो ओवरों में पाँच विकेट लेने वाले रसेल ने बेंगलुरु के ख़िलाफ़ 20 गेंद में 31 रनों की धुआंधार पारी खेली

205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की ओर से शुभमन गिल और नीतीश राणा ने तेज़ शुरुआत की. दोनों ने पहले दो ओवरों में 23 रन जोड़े लेकिन दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर गिल को जेमिसन ने आउट कर दिया. गिल ने 9 गेंदों में दो चौके और इतने ही छक्के की मदद से 21 रन बनाए.

कोलकाता की पारी में शाकिब अल हसन ने 26 रन, कप्तान इयोन मॉर्गन ने 29 रन, राहुल त्रिपाठी 25 रन बनाए.

डिविलियर्स-मैक्सवेल शो

बेंगलुरु की पारी में एबी डिविलियर्स ने 34 गेंदों पर 76 रनों की धुंआधार पारी खेली तो मैक्सवेल ने 49 गेंदों पर तेज़ 78 रन बनाए. काइल जेमिसन ने भी चार गेंदों पर 11 रन की पारी खेली. बेंगलुरु ने चार विकेट पर 204 रन बनाए.

ग्लेन मैक्सवेल, RCBvKOL

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, मैक्सवेल ने 49 गेंदों पर तेज़ 78 रन बनाए

हालाँकि टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी करने उतरी बेंगलुरु की टीम ने अच्छी शुरुआत नहीं की. कप्तान कोहली ने देवदत्त पडिक्कल के साथ पारी की शुरुआत की लेकिन दूसरे ओवर की पहली गेंद पर विराट आउट हो गए. वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने उनका शानदार कैच पकड़ा. कोहली ने पाँच रनों का योगदान दिया.

वरुण ने कोहली के बाद आए रजत पाटीदार को इसी ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड कर दिया. दो ओवर की समाप्ति पर बेंगलुरु का स्कोर दो विकेट पर नौ रन था.

वरुण चक्रवर्ती ने अपने पहले ही ओवर में विराट कोहली समेत दो विकेट लिए

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, वरुण चक्रवर्ती ने अपने पहले ही ओवर में विराट कोहली समेत दो विकेट लिए

इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और देवदत्त पडिक्कल पिच पर जम गए और अर्धशतकीय साझेदारी निभाई.

12वें ओवर की पहली गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर कैच आउट होने पहले पडिक्कल ने 25 रन बनाए. उनका कैच भी राहुल त्रिपाठी ने ही लपका. मैक्सवेल और पडिक्कल ने तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी निभाई.

इस दौरान मैक्सवेल तेज़ बल्लेबाज़ी करते रहे और 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

पडिक्कल के आउट होने के बाद एबी डिविलियर्स पिच पर आए और उन्होंने भी तेज़ बल्लेबाज़ी की. मैक्सवेल और डिविलियर्स के बीच चौथे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी हुई. मैक्सवेल ने 49 गेंदों पर 9 चौके, तीन छक्के की मदद से 78 रन बनाए. उन्हें पैट कमिंस ने आउट किया.

एबी डिविलियर्स

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, एबी डिविलियर्स ने 34 गेंदों पर 76 रनों की धुंआधार पारी खेली

डिविलियर्स ने 223.52 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. उनके साथ जेमिसन ने भी तेज़ बैटिंग की. दोनों ने पाँचवे विकेट के लिए केवल 16 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी की. इन दोनों ने अंतिम तीन ओवरों में 56 रन जोड़े. जेमिसन चार गेंदों पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे.

पावरप्ले (छह ओवर) के ख़त्म होने पर बेंगलुरु का स्कोर दो विकेट पर 45 रन था. सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर उसने 50 रन और 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर 100 रन पूरे किए. इसके बाद डिविलियर्स की तूफ़ानी बैटिंग की बदौलतक अगले आठ ओवर्स में बेंगलुरु ने 104 रन और बनाए.

कोलकाता की तरफ से वरुण चक्रवर्ती के दो विकेट के अलावा पैट कमिंस और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक एक विकेट लिए तो बेंगलुरु के गेंदबाज़ों में काइल जेमिसन बेहद महंगे साबित हुए लेकिन तीन विकेट ले गए. वहीं युजवेंद्र चाहल, हर्षल पटेल को दो दो और वाशिंगटन सुंदर को एक विकेट मिले. हर्षल पटेल बेहद किफाइती रहे. उन्होंने अपने चार ओवरों में केवल 17 रन दिए.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

आईपीएल में कोलकाता v बेंगलुरु

कोलकाता की टीम इस टूर्नामेंट में अब तक तीन मैच खेल चुकी है. पहले मैच में उसे 10 रनों से जीत मिली जबकि दूसरे में इतने ही रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं बेंगलुरु ने खेले गए तीनों मुक़ाबले जीते हैं. यह पहली बार है जब बेंगलुरु को आईपीएल के शुरुआती तीनों मैच में जीत हासिल हुई है.

इन टीमों के बीच अब तक 27 मुक़ाबले हुए हैं. इस हार के बावजूद केकेआर 14 जीत के साथ बेंगलुरु (13 जीत) से आगे है. हालाँकि 2020 में दोनों मैच और अब इस मुक़ाबले को अपने नाम कर आरसीबी की टीम अंतिम तीन मैच केकेआर से जीत चुकी है.

कोलकाता नाइट राइडर्स

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम

नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, काइल जेमिसन, मोहम्मद सिराज और युजवेंद चहल.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)