आईपीएल 2021: KKRvPBKS- मॉर्गन ने खेली कप्तानी पारी, कोलकाता की पंजाब पर 5 विकेट से जीत

इयोन मॉर्गन

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स से आईपीएल में अपना मुक़ाबला 5 विकेट से जीत लिया है.

124 रन के लक्ष्य का पीछा करती हुई कोलकाता की टीम ने 17वें ओवर में आवश्यक रन बना लिए. कप्तान मॉर्गन अंत तक आउट नहीं हुए और टीम की जीत में बहुमूल्य 47 रन बनाए.

नीतीश राणा

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, पहले ओवर में नीतीश राणा आउट हुए, 17 रन बनने तक कोलकाता के तीन खिलाड़ी आउट हो गए

शुरुआती झटके के बाद संभली केकेआर

कोलकाता की टीम जब बल्लेबाज़ी करने उतरी तो पहले दो ओवरों में उसके दोनों ओपनर्स आउट हो गए.

पहले ओवर की चौथी गेंद ऑनरिकेज ने फुल टॉस डाली, नीतीश राणा ने उसे कवर की ओर उठा कर मारा लेकिन शाहरूख़ ख़ान ने कैच लपक लिया. अगली ओवर की पाँचवी गेंद पर शमी ने शुभमन गिल को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.

तीसरे ओवर में कोलकाता को फिर एक झटका लगा. अर्शदीप सिंह ने सुनील नारायण को शून्य पर चलता किया. 17 रन पर कोलकाता का तीसरा विकेट गिर गया.

लेकिन इसके बाद कप्तान इयोन मॉर्गन और राहुल त्रिपाठी ने चौथे विकेट लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और कोलकाता का स्कोर 83 रन तक ले गए.

राहुल त्रिपाठी

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, राहुल त्रिपाठी

11वें ओवर में इसी स्कोर पर राहुल त्रिपाठी 32 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हो गए. दीपक हुड्डा की गेंद पर शाहरूख़ ख़ान ने उनका कैच थामा.

इसके बाद आंद्रे रसेल आए लेकिन 15वें ओवर की पहली गेंद पर रन आउट हो गए. उन्होंने 10 रन का योगदान दिया.

रसेल के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक आए और 12 रन बनाकर कप्तान मॉर्गन के साथ अंत तक पिच पर डटे रहे.

KKRvPBKS

इमेज स्रोत, Bcci/ipl

टॉस के बॉस, मैच में धौंस

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा में टॉस जीत कर कोलकाता ने पंजाब को बैटिंग के लिए उतारा. पहले खेलते हुए पंजाब ने कोलकाता के सामने जीत के लिए 124 रन का लक्ष्य रखा.

मॉर्गन के गेंदबाज़ों ने बेहतरीन शुरुआत की और मयंक अग्रवाल और क्रिस जॉर्डन को छोड़ कर पंजाब के कोई बल्लेबाज़ नहीं टिक सके.

मयंक अग्रवाल ने 31 रन बनाए तो क्रिस जॉर्डन ने अंतिम ओवरों में तेज़ बल्लेबाज़ी की और 18 गेंदों पर 3 छक्के की मदद से 30 रन जोड़े.

शिवम मावी

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, शिवम मावी

पावरप्ले में शिवम ने बनाया दबाव

कोलकाता की तरफ से युवा गेंदबाज़ शिवम मावी ने शुरुआती ओवर्स अच्छे डाले. पावरप्ले के छह में से तीन ओवर उन्होंने डाले और केवल 9 रन दिए. यह उनकी गेंदबाज़ी का ही कमाल था कि पहले पाँच ओवरों में पंजाब की टीम केवल 29 रन बना सकी.

शिवम ने जो दबाव बनाया उसे पावरप्ले के आखिरी ओवर में कप्तान राहुल कम करना चाहते थे लेकिन इस कोशिश में वे आउट हो गए.

यह ओवर पैट कमिंस डाल रहे थे. उनकी एक गेंद पर राहुल छक्का मार चुके थे, दूसरी पर फिर वही कोशिश की तो सुनील नारायण को कैच थमा बैठे. उन्होंने 19 रन बनाए. 36 रन पर पंजाब का पहला विकेट गिरा.

शिवम मावी

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, शिवम मावी

मावी को गेल का प्राइज विकेट

यहाँ मॉर्गन ने लगातार चौथा ओवर फेंकने के लिए मावी को गेंद थमाई ताकि दबाव पंजाब पर बरकरार रहे. मावी ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और क्रिस गेल को विकेट के पीछे कैच आउट करा दिया. गेल अपना खाता भी नहीं खोल सके.

मावी ने अपने चार ओवरों में केवल 13 रन दिए. मावी कितने प्रभावी रहे इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनकी 15 गेंदों पर पंजाब के बल्लेबाज़ कोई रन नहीं बना सके.

सुनील नारायण

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

मिडिल ऑर्डर फ्लॉप, 75 रन पर आधी टीम आउट

पंजाब के कप्तान केएल राहुल, क्रिस गेल और फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा केवल 42 रन बनने तक पवेलियन लौट गए. दीपक हुड्डा केवल एक रन बना सके.

इसके बाद 12वें ओवर में सुनील नारायण की गेंद पर मयंक भी आउट हो गए. राहुल त्रिपाठी ने डीप मिड विकेट पर उनका बेहतरीन कैच लपका. मयंक ने 34 गेंद में 31 रन बनाए.

मयंक अग्रवाल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, पंजाब की तरफ से मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 31 रन बनाए

फिर वरुण चक्रवर्ती 13वाँ ओवर डालने आए. आईपीएल 2021 में अब तक खामोश रहा निकोलस पूरन का बल्ला इस ओवर में चल पड़ा और उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ दिया.

लेकिन अगले ही ओवर में सुनील नारायण ने मोजेस ऑनरीकेज को बोल्ड कर दिया. 14वें ओवर की पहली गेंद पर ऑनरीकेज के आउट होने तक पंजाब का स्कोर पाँच विकेट पर 75 रन पर पहुँचा.

क्रिस जॉर्डन

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर पूरन को बोल्ड कर पिछले ओवर में लगाए चौके, छक्के का हिसाब चुकता किया.

इसके बाज क्रिस जॉर्डन ने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए और पंजाब का स्कोर 9 विकेट पर 123 रन पर पहुँचाने में बड़ा किरदार निभाया.

कोलकाता की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. सुनील नारायण और पैट कमिंस को दो दो और शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती को एक एक विकेट मिले. आंद्रे रसेल को कोई विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने अपने एक ओवर में केवल दो रन दिए.

पंजाब के कप्तान केएल राहुल और कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, पंजाब के कप्तान केएल राहुल और कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन

पंजाब vs कोलकाता

इस टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत करने वाली पंजाब को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा. हालाँकि बीते शुक्रवार को चैंपियन मुंबई को हराकर पंजाब ने हार के क्रम को तोड़ दिया है. वहीं कोलकाता अपने पिछले चार मैच हार चुकी है.

यह अहमदाबाद में आईपीएल 2021 का पहला मुक़ाबला है.

कोलकाता नाइट राइडर्स

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम

नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सुनील नारायण, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा

पंजाब किंग्स

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

पंजाब किंग्स की टीम

केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मोजेस ऑनरिकेज, शाहरूख़ ख़ान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)