आईपीएल 2021: SRHvsDC- विलियम्सन की रोमांचक पारी से मैच टाई, सुपर ओवर में पंत ने बाजी मारी

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
टीम में आते ही केन विलियम्सन ने नपे तुले 66 रन की नाबाद पारी खेली और लगातार तीन हार के बाद दिल्ली के ख़िलाफ़ मैच टाई कराया. लेकिन सुपर ओवर में दिल्ली ने हैदराबाद को हरा कर टूर्नामेंट में चौथा मैच जीत लिया.
दिल्ली के 159 रन के जवाब में हैदराबाद ने भी 20 ओवरों के बाद इतने ही रन बनाए. केन विलियम्सन ने बेहद रोमांचक पारी खेली और एक छोर से टिके रहे. उन्होंने अंत तक आउट हुए बगैर 51 गेंदों पर 66 रन बनाए तो जगदीशा सुचित्र ने केवल छह गेंद पर 15 रन बना डाले.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
सुपर ओवर का रोमांच
सुपर ओवर में पहले हैदराबाद की तरफ से डेविड वार्नर और केन विलियम्सन खेलने उतरे. वहीं दिल्ली की तरफ से अक्षर पटेल ने यह ओवर किया.
पहली गेंद डॉट रही, दूसरी पर वार्नर ने केवल एक रन लिया. तीसरी पर विलियम्सन ने चौका जड़ा. चौथी गेंद डॉट रही. पाँचवी पर एक रन बाई से बने तो आखिरी गेंद पर दो रन के लिए दोनों बल्लेबाज़ दौड़े लेकिन बाद में हैदराबाद का एक रन काट लिया गया क्योंकि वार्नर ने शॉर्ट रन लिया था. कुल मिलाकर हैदराबाद ने सुपर ओवर में सात रन बनाए.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
सुपर ओवर में दिल्ली
इसके बाद दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत और शिखर धवन सुपर ओवर खेलने उतरे. तो हैदराबाद ने गेंद राशिद ख़ान को थमाई.
पहली गेंद पर ऋषभ पंत एक रन लिए, दूसरी गेंद पर लेग बाई से एक रन बना, तीसरी गेंद पर पंत ने चौका जड़ दिया, चौथी गेंद डॉट रही, पाँचवी गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील हुई तो फील्ड अंपायर ने नकार दिया. थर्ड अंपायर ने रिव्यू देख कर नॉट आउट का फ़ैसला बरकरार रखा, लेगबाई से एक रन बना. आखिरी गेंद पर जीत के लिए आवश्यक एक रन बना कर दिल्ली मैच जीत गई.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
हैदराबाद की 159 रन कैसे बने?
दिल्ली के 159 रन का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने शुरू में ही कप्तान डेविड वार्नर का विकेट गंवा दिया. वार्नर चौथे ओवर में छह रन बना कर रन आउट हो गए.
अगले ही ओवर में केन विलियम्सन को आउट करने का अच्छा मौका था लेकिन दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत अपने विकेटकीपिंग दस्ताने से गेंद को पकड़ नहीं पाए. फिर विलियम्सन ने जो पारी खेली वो आईपीएल के इतिहास के पन्नों से जुड़ गई.
पहले उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के साथ छोटी साझेदारी के साथ मैच में पकड़ बनाने की नींव रखी. स्कोरबोर्ड पर जब 56 रन जुटे थे तब बेयरस्टो 18 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हो गए. आवेश ख़ान की गेंद पर शिखर धवन ने उनका कैच लपका.
इसके बाद हैदराबाद ने 10 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाए. इस मुकाम पर दिल्ली का भी अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान यही स्कोर था.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
12वें ओवर में दिल्ली का तीसरा विकेट विराट सिंह के रूप में गिरा. विराट ने बेहद सुस्त गति से 14 गेंदों पर केवल चार रन बनाए. उन्हें आवेश ख़ान ने आउट किया.
तीन ओवर बाद ही केदार जाधव भी 9 रन बनाकर अमित मिश्रा की गेंद पर स्टंप आउट हो गए.
इस बीच विलियम्सन के बल्ले से रन निकलते रहे और उन्होंने 42 गेंदों पर छह चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.
लेकिन अक्षर पटेल ने मैच के 17वें और अपने आखिरी ओवर में लगातार दो गेंदों पर अभिषेक शर्मा और राशिद ख़ान को एलबीडब्ल्यू आउट कर हैदराबाद को दो झटके दिए.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
दिल्ली की पारी में पृथ्वी का अर्धशतक, पंत-धवन ने भी जोड़े रन
इससे पहले आईपीएल के 14वें सीजन के 20वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट पर 159 रन बनाए.
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुक़ाबले में दिल्ली के ओपनर्स शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने बेहद तेज़ शुरुआत की और 10 ओवर में आठ की औसत से 80 रन जोड़ दिए. पृथ्वी शॉ ने अर्धशतकीय पारी खेली.
81 के स्कोर पर 28 रन बनाकर शिखर आउट हो गए. अगले ओवर में ही 53 रनों की पारी खेलकर पृथ्वी भी आउट हो गए.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
इसके बाद ऋषभ पंत और स्टीव स्मिथ ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. ऋषभ ने 37 रन बनाए. स्मिथ 34 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए.
हैदराबाद की तरफ से सिद्धार्थ कौल ने अपने चार ओवर में 31 रन देकर दो विकेट लिए तो जगदीशा सुचित्र सबसे कम रन खर्चे. उनके चार ओवरों में केवल 21 रन बने.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, विराट सिंह, केदार जाधव, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, राशिद ख़ान, जगदीश सुचित, खलील अहमद और सिद्धार्थ कौल.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
दिल्ली कैपिटल्स की टीम
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ ऋषभ पंत (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, अमित मिश्रा, अवेश ख़ान और कगिसो रबाडा.
ये भी पढ़ें
- आईपीएल 2021: CSKvsRCB- लगातार पाँच छक्के से जडेजा ने रोका विराट का विजयी रथ
- आईपीएल 2021: राजस्थान की दूसरी जीत, 6 विकेट कोलकाता की हुई चौथी हार
- आईपीएल-14: गेल, राहुल के रनों की बौछार, पंजाब की मुंबई पर 9 विकेट से जीत
- IPL 2021: मानो देवदत्त पिच पर देवदूत बन गए, कोहली भी लगे कमतर
- आईपीएल 2021: देवदत्त की धाकड़ पारी, राजस्थान पर बैंगलोर भारी
- आईपीएल 2021: हैदराबाद की पंजाब पर धमाकेदार जीत, बेयरेस्टो ने बरसाए रन
- IPL 2021: मोर्गन धड़कनें नहीं संभाल पाए पर धोनी तब भी रहे शांत
- आईपीएल 2021: दिल्ली का हिसाब चुकता, मुंबई हारी
- आईपीएल 2021: पाँच बॉल, बने बॉस, जड्डू ऐट इट्स बेस्ट
- आईपीएल 2021: जडेजा, मोइन की फिरकी में फंसा राजस्थान, चेन्नई जीती
- आईपीएल 2021: सुपर संडे का डिविलियर्स मेगा शो
- आईपीएल 2021: पंजाब के शिखर पर धवन की चमक
- आईपीएल 2021: ड्रॉप कैच, हिट विकेट, डायरेक्ट थ्रो का थ्रिलर
- आईपीएल 2021: हैदराबाद के हार की हैट्रिक
- आईपीएल 2021: ड्रीम बॉल, चाहर के चार और धोनी का मास्टरस्ट्रोक
- आईपीएल 2021: चाहर वार से बिखरे किंग्स, चेन्नई की पहली जीत
- आईपीएल 2021: चार छक्के और जीत पक्की, संजू देखो ये हैं मॉरिस!
- आईपीएल 2021: शाहबाज़-मैक्सवेल का कमाल और कोहली का 'गुस्सा'
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













