आईपीएल 2021: SRHvsDC- विलियम्सन की रोमांचक पारी से मैच टाई, सुपर ओवर में पंत ने बाजी मारी

केन विलियम्सन

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, केन विलियम्सन

टीम में आते ही केन विलियम्सन ने नपे तुले 66 रन की नाबाद पारी खेली और लगातार तीन हार के बाद दिल्ली के ख़िलाफ़ मैच टाई कराया. लेकिन सुपर ओवर में दिल्ली ने हैदराबाद को हरा कर टूर्नामेंट में चौथा मैच जीत लिया.

दिल्ली के 159 रन के जवाब में हैदराबाद ने भी 20 ओवरों के बाद इतने ही रन बनाए. केन विलियम्सन ने बेहद रोमांचक पारी खेली और एक छोर से टिके रहे. उन्होंने अंत तक आउट हुए बगैर 51 गेंदों पर 66 रन बनाए तो जगदीशा सुचित्र ने केवल छह गेंद पर 15 रन बना डाले.

केन विलियम्सन

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

सुपर ओवर का रोमांच

सुपर ओवर में पहले हैदराबाद की तरफ से डेविड वार्नर और केन विलियम्सन खेलने उतरे. वहीं दिल्ली की तरफ से अक्षर पटेल ने यह ओवर किया.

पहली गेंद डॉट रही, दूसरी पर वार्नर ने केवल एक रन लिया. तीसरी पर विलियम्सन ने चौका जड़ा. चौथी गेंद डॉट रही. पाँचवी पर एक रन बाई से बने तो आखिरी गेंद पर दो रन के लिए दोनों बल्लेबाज़ दौड़े लेकिन बाद में हैदराबाद का एक रन काट लिया गया क्योंकि वार्नर ने शॉर्ट रन लिया था. कुल मिलाकर हैदराबाद ने सुपर ओवर में सात रन बनाए.

राशिद ख़ान

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, राशिद ख़ान

सुपर ओवर में दिल्ली

इसके बाद दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत और शिखर धवन सुपर ओवर खेलने उतरे. तो हैदराबाद ने गेंद राशिद ख़ान को थमाई.

पहली गेंद पर ऋषभ पंत एक रन लिए, दूसरी गेंद पर लेग बाई से एक रन बना, तीसरी गेंद पर पंत ने चौका जड़ दिया, चौथी गेंद डॉट रही, पाँचवी गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील हुई तो फील्ड अंपायर ने नकार दिया. थर्ड अंपायर ने रिव्यू देख कर नॉट आउट का फ़ैसला बरकरार रखा, लेगबाई से एक रन बना. आखिरी गेंद पर जीत के लिए आवश्यक एक रन बना कर दिल्ली मैच जीत गई.

जॉनी बेयरस्टो

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, जॉनी बेयरस्टो

हैदराबाद की 159 रन कैसे बने?

दिल्ली के 159 रन का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने शुरू में ही कप्तान डेविड वार्नर का विकेट गंवा दिया. वार्नर चौथे ओवर में छह रन बना कर रन आउट हो गए.

अगले ही ओवर में केन विलियम्सन को आउट करने का अच्छा मौका था लेकिन दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत अपने विकेटकीपिंग दस्ताने से गेंद को पकड़ नहीं पाए. फिर विलियम्सन ने जो पारी खेली वो आईपीएल के इतिहास के पन्नों से जुड़ गई.

पहले उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के साथ छोटी साझेदारी के साथ मैच में पकड़ बनाने की नींव रखी. स्कोरबोर्ड पर जब 56 रन जुटे थे तब बेयरस्टो 18 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हो गए. आवेश ख़ान की गेंद पर शिखर धवन ने उनका कैच लपका.

इसके बाद हैदराबाद ने 10 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाए. इस मुकाम पर दिल्ली का भी अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान यही स्कोर था.

लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर अक्षर पटेल ने हैदराबाद की रफ़्तार पर रोक लगाई

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर अक्षर पटेल ने हैदराबाद की रफ़्तार पर रोक लगाई

12वें ओवर में दिल्ली का तीसरा विकेट विराट सिंह के रूप में गिरा. विराट ने बेहद सुस्त गति से 14 गेंदों पर केवल चार रन बनाए. उन्हें आवेश ख़ान ने आउट किया.

तीन ओवर बाद ही केदार जाधव भी 9 रन बनाकर अमित मिश्रा की गेंद पर स्टंप आउट हो गए.

इस बीच विलियम्सन के बल्ले से रन निकलते रहे और उन्होंने 42 गेंदों पर छह चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.

लेकिन अक्षर पटेल ने मैच के 17वें और अपने आखिरी ओवर में लगातार दो गेंदों पर अभिषेक शर्मा और राशिद ख़ान को एलबीडब्ल्यू आउट कर हैदराबाद को दो झटके दिए.

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन के बीच पहले विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी

दिल्ली की पारी में पृथ्वी का अर्धशतक, पंत-धवन ने भी जोड़े रन

इससे पहले आईपीएल के 14वें सीजन के 20वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट पर 159 रन बनाए.

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुक़ाबले में दिल्ली के ओपनर्स शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने बेहद तेज़ शुरुआत की और 10 ओवर में आठ की औसत से 80 रन जोड़ दिए. पृथ्वी शॉ ने अर्धशतकीय पारी खेली.

81 के स्कोर पर 28 रन बनाकर शिखर आउट हो गए. अगले ओवर में ही 53 रनों की पारी खेलकर पृथ्वी भी आउट हो गए.

ऋषभ पंत

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इसके बाद ऋषभ पंत और स्टीव स्मिथ ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. ऋषभ ने 37 रन बनाए. स्मिथ 34 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए.

हैदराबाद की तरफ से सिद्धार्थ कौल ने अपने चार ओवर में 31 रन देकर दो विकेट लिए तो जगदीशा सुचित्र सबसे कम रन खर्चे. उनके चार ओवरों में केवल 21 रन बने.

Sunrisers Hyderabad, सनराइजर्स हैदराबाद

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, विराट सिंह, केदार जाधव, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, राशिद ख़ान, जगदीश सुचित, खलील अहमद और सिद्धार्थ कौल.

दिल्ली कैपिटल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

दिल्ली कैपिटल्स की टीम

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ ऋषभ पंत (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, अमित मिश्रा, अवेश ख़ान और कगिसो रबाडा.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)