BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 25 नवंबर, 2007 को 17:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऐश्वर्या की फ़िल्म प्रियंका की झोली में

प्रियंका को एक के बाद एक अच्छी फ़िल्में मिल रही हैं
अगर ऐश्वर्या राय की जगह करण जौहर की नई फ़िल्म में प्रियंका चोपड़ा काम कर रही हैं तो उन्हें (प्रियंका को) अभिषेक बच्चन का शुक्रगुज़ार होना चाहिए.

ऐसा नहीं है कि अभिषेक इन दिनों ऐश्वर्या की जगह प्रियंका को साइन करने के लिए निर्माताओं से कह रहे हैं. हुआ ये है कि करण जौहर को ख़ुद ही लग रहा है कि उस रोल के ऐश्वर्या ठीक नहीं रहेंगी क्योंकि अपने रोल में फ़िल्म के दोनों हीरो (अभिषेक और जॉन एब्राहम) से प्यार करती हैं.

इसके बाद करण ने फ़िल्म में करीना कपूर को लेने की बात चलाई लेकिन अभिषेक ने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया.

अभिषेक और उनके पिता अमिताभ जी ने अभी तक करिश्मा कपूर और उनके परिवार को माफ़ नहीं किया है. जब से करिश्मा कपूर के घरवालों ने अभिषेक के साथ उनकी सगाई तोड़ी, बच्चन परिवार का कोई सदस्य करीना के साथ काम नहीं करता है.

यही वजह है कि करण कपूर ने प्रियंका को बतौर हीरोइन साइन किया इसीलिए प्रियंका को चाहिए कि अभिषेक को थैंक यू कहें.

वैसे यह दूसरा मौक़ा है जब प्रियंका ऐश्वर्या की जगह हीरोइन साइन हुई हैं, पहली बार ब्लफ़मास्टर में जिसमें अभिषेक ही उनके हीरो थे.

*******************************************************************

सलमान ख़ान ने 24 नवंबर को अपने प्रिय पिता लेखक सलीम का जन्मदिन मनाया. घर में ही एक शानदार और जानदार पार्टी का आयोजन किया गया था.

सलमान बोनी कपूर की फ़िल्म में काम कर रहे हैं

इंडस्ट्री के काफ़ी लोगों को आमंत्रित किया गया था, पार्टी देर तक चलने वाली थी इसलिए निर्माता बोनी कपूर ने अपनी आगामी फ़िल्म की अगले दिन की शूटिंग पहले ही रद्द कर दी थी.

सलमान आजकल बोनी कपूर की तमिल और तेलुगु फ़िल्म पोक्किरी के हिंदी रीमेक की शूटिंग कर रहे हैं.

सलमान पर पार्टी के बाद अगले दिन जल्दी सेट पर आने पर दबाव न हो इसलिए बोनी ने बिना कहे अगले दिन की शूटिंग कैंसिल कर दी. वाह भाई निर्माता हो तो ऐसा.

*******************************************************************

आप मानें या न मानें, इन दिनों सबसे बढ़िया दामों में बिक रही है अनिल कपूर और अक्षय कुमार की आने वाली फ़िल्म 'वेलकम'.

यूटीवी ने इस फ़िल्म के वर्ल्ड राइट पहले ही 45 करोड़ रुपए में ख़रीद लिए थे, अब इस फ़िल्म को उनसे इंडियन फ़िल्म्स ने 60 करोड़ में ख़रीद लिया.

अक्षय की कई फ़िल्में सफल रही हैं

अब जब वे इस फ़िल्म को अलग-अलग क्षेत्रों के डिस्ट्रीब्यूटर्स को बेच रहे हैं तो उनसे मिलने वाले ऑफर दंग करने वाले हैं. राजस्थान और हैदराबाद सर्किट में ओम शांति ओम जिस क़ीमत पर बिकी थी उससे भी ज्यादा क़ीमत वेलकम को मिली है.

अक्षय कुमार की कामयाब फ़िल्मों का जो दौर चल रहा है उसकी वजह से इस फ़िल्म की क़ीमत और बढ़ गई है. ऊपर से इस फ़िल्म के निर्देशक अनीस बज़्मी हैं जिन्होंने दो साल पहले नो एंट्री बनाई थी जो उस साल की सबसे हिट फ़िल्म थी.

वेलकम में अनिल और अक्षय के अलावा नाना पाटेकर, कैटरीना कैफ़ और मल्लिका सेहरावत भी हैं मगर इस फ़िल्म की रिलीज़ में एक मुसीबत है, 21 दिसंबर को इस फ़िल्म के साथ दो और बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होंगी.

पहली तो आमिर ख़ान की 'तारे ज़मीन पर' और राजकुमार संतोषी की 'हल्ला बोल'. दिसंबर के अंत में दर्शकों के पास तीन फ़िल्मों में से च्वाइस होगी.

*******************************************************************

माई ब्रदर निखिल के निर्देशक ओनीर ने निर्माता बीना शाह से झगड़ा मोल ले लिया है. ओनीर बीना शाह के लिए एक फ़िल्म बनाने वाले थे जिसके लिए उन्होंने साइनिंग अमाउंट भी ले लिया था.

माई ब्रदर निखिल में जूही चावला और संजय सूरी

बीना फ़िल्म की लोकेशन ढूँढने ओनीर को लेकर थाइलैंड भी गई थीं लेकिन थाइलैंड से लौटने के बाद निर्देशक की एक ही रट थी कि वे शूटिंग करेंगे तो यूरोप या अमरीका में. फ़िल्म का बजट इतना नहीं है कि बीना शाह उसकी शूटिंग यूरोप या अमरीका में करा सकें.

इसी बात पर दोनों का झगड़ा हो गया और ओनीर उनकी फ़िल्म का निर्देशन नहीं करेंगे. बीना का कहना है कि इस फ़िल्म पर पचास लाख रूपए पहले ही ख़र्च हो चुके हैं और अगर ओनीर फ़िल्म का निर्देशन नहीं करेंगे तो उन्हें भारी घाटा होगा.

बीना शाह ने फ़िल्म निर्माताओं के संगठन इम्पा से अनुरोध किया है कि वह मामले में हस्तक्षेप करे.

*******************************************************************

आमिर ख़ान वैसे तो मीडिया के बारे में बुरा भला कह रहे होते हैं लेकिन जैसे ही उनकी फ़िल्म रिलीज़ होने वाली होती है वे तपाक से मीडिया से दोस्ती कर लेते हैं.

आमिर की फ़िल्म की दो बड़ी फ़िल्मों से टक्कर है

अब आ रही है उनकी फ़िल्म तारे ज़मीन पर, अब उन्हें मीडिया से दोस्ती की ज़रूरत पड़ेगी. यही वजह है कि उन्होंने मीडिया से बात करना शुरू कर दिया है.

ओम शांति ओम का उदाहरण उनके सामने है, शाहरुख़ ख़ान ने फ़िल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी और उसका फायदा उनके सामने है, अब देखना है कि आमिर ख़ान अपनी फ़िल्म के लिए क्या करते हैं.

आमिर अब एक्टर और निर्देशक के अलावा बिजनेसमैन भी हैं इसलिए वे मीडिया से दोस्ती न करें, ऐसा मुमकिन नहीं है, और फिर उनकी फ़िल्म के साथ दो और बड़ी फ़िल्में वेलकम और हल्ला बोल भी रिलीज़ हो रही हैं.

*******************************************************************

तब्बू बहुत नाराज़ हैं, उनका मानना है कि दीपक तिजोरी ने ख़बर फैला दी कि वो उनकी फ़िल्म में काम करेंगी लेकिन सच ये है कि उन्होंने सिर्फ़ कहानी भर सुनी थी, फ़िल्म में शामिल होने की हामी नहीं भरी थी.

तब्बू ख़ासी नाराज़ हैं

उन्हें बाद में पता चला कि अख़बारों में ख़बर छप गई है कि वे दीपक तिजोरी की अगली फ़िल्म में काम कर रही हैं.

इस ख़बर से आगबबूला होकर उन्होंने दीपक को फ़ोन लगाया, ज़ाहिर है दीपक ने कहा कि यह ख़बर उन्होंने नहीं दी.

तब्बू का सवाल है कि यह बात दीपक के अलावा और किसे मालूम थी? भाई क्या झूठ है या और क्या सच, इतना तय है कि उस फ़िल्म में तब्बू काम नहीं करेंगी.

शाहरुख़ ख़ानदिल था हिंदुस्तान में..
चक दे इंडिया का प्रीमियर विदेश में हुआ पर शाहरुख़ का दिल इंडिया में था.
राम गोपाल वर्मारामू की शबरी
प्रयोग करने के लिए मशहूर निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा शबरी लेकर आ रहे हैं.
अमिताभ बच्चनप्यार के लिए दो दिन
शाहिद कपूर ने अपनी गर्ल फ़्रेंड के लिए फ़िल्म की शूटिंग दो दिन आगे बढ़वाई.
कैटरीना कैफ़सलमान का ज़ोर नहीं
करियर के फ़ैसले कैटरीना ख़ुद लेती हैं और सल्लू मियाँ की कुछ नहीं चलती.
संजय कपूरसंजय कपूर बने निर्माता
एक्टिंग में दाल ज़्यादा नहीं गली तो संजय कपूर फ़िल्म निर्माण की ओर चले.
माधुरीमाधुरी का गणेश प्रेम
माधुरी दीक्षित ने एनीमेशन फ़िल्म माई फ़्रेंड गणेशा का विशेष शो रखवाया.
सनी देओल'अपने' में अपनों की भीड़
अपने के प्रीमियर में सनी अपनी फ़िल्म ही नहीं देख पाए, मेहमान जो इतने थे.
इससे जुड़ी ख़बरें
'शोले नहीं देखता तो निर्देशक नहीं बनता'
18 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'मैरीगोल्ड' के साथ ग्लोबल हुए सलमान
17 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बॉलीवुड की अंतरराष्ट्रीय राजधानी-लंदन
16 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ऐश्वर्या की मोम मूर्ति न्यूयॉर्क में भी
16 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
लंदन में जमा मेले का रंग
14 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बॉलीवुड में फिर छाने लगा बंगाल का जादू
14 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जापानी फ़िल्म लोकार्नो में सम्मानित
12 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>