BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 18 नवंबर, 2007 को 11:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कमाई से ज्यादा दिलचस्पी कहानी में

आमिर बहुत ही चुनिंदा फ़िल्में करने के लिए जाने जाते हैं
मानो या न मानो मगर आमिर खान ने 20 करोड़ रूपए के ऑफर को ठुकरा दिया है.

एक फ़िल्म प्रोड्क्शन हाउस ने आमिर को अपनी फ़िल्म में काम करने के लिए 20 करोड़ रूपए ऑफर किए. लेकिन क्योंकि उनके पास कोई कहानी नहीं थी इसलिए आमिर ने उन्हें मना कर दिया.

कंपनी ने आमिर को एक चेक में साइनिंग पर ही सारी रकम देने की बात की लेकिन आमिर ने फिर भी मना कर दिया.

निर्माता ने जब बहुत दबाव डाला तो आमिर ने उन्हें कहा कि अगर उनके पास कोई अच्छी कहानी आती है तो वो खुद उस कहानी को उनके पास लेकर जायेंगे.

वो निर्माता तो आमिर के और भी बड़े फैन बन गए. आखिर कौन 20 करोड़ रूपये छोड़ सकता है?

*******************************************************************

ऐसा लगता है रणबीर और सोनम कपूर अपनी आलोचना बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं.

‘सांवरिया’ फ्लाप क्या हो गई दोनो कपूर टेलीविजन पर ऐसी ऐसी बातें कर रहे हैं कि देखने वाले समझ नहीं पा रहे कि वो दोनो मीडिया से इतने खफा क्यों हैं.

फ़िल्म की नाकामी से झल्लाए रणबीर और सोनम

रणबीर ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि समीक्षकों को फ़िल्म समीक्षा करना नहीं आता.

सोनम ने दूसरे टेलीविज़न इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता यानी नायक अनिल कपूर ने उन्हें कहा था कि पत्रकारों की बात दिल को नहीं लगानी चाहिए और उनकी समीक्षा कभी नहीं पढ़नी चाहिए.

ऐसी बदतमीजी शायद ही किसी नए कलाकार ने इससे पहले की होगी. ताज्जुब की बात ये है कि दोनो के पिताश्री खुद कलाकार हैं.

क्या ऋषि कपूर ने रणबीर को और अनिल कपूर ने सोनम को ‘प्रेस बंधुओं’ से कैसे पेश आना है, ये नहीं सिखाया.

रणबीर अपनी माँ नीतू सिंह के बहुत करीब हैं. क्या नीतू सिंह ने भी उन्हें अपना मुँह कम खोलने की बात नहीं बताई?

छोटे बच्चे दिखाई देने चाहिए सुनाई नहीं. और अभी रणबीर और सोनम दोनो ही इस इंडस्ट्री में बच्चे ही कहलाएँगे.

******************************************************************

मनोज कुमार ने पहले तो फरहा और शाहरूख के खिलाफ अदालत में जाने की धमकी दी. वे 'ओम शांति ओम' में एक सीन से बेहद खफा थे.

फ़िल्म में मनोज कुमार का मज़ाक बनाया गया है. और तो और मनोज कुमार की अनुमति के बगैर उनके डुप्लीकेट को फ़िल्म में लिया गया है. इन दोनो बातों से नाराज़ होकर मनोज कुमार ने निर्देशक फरहा खान और निर्माता और नायक शाहरूख खान पर मानहानि का दावा करने का ऐलान किया.

ओम शांति में 1970 के दशक का मज़ाक बनाया गया है

जब शाहरूख और फरहा ने अपनी गलती मानते हुए मनोज कुमार से माफी मांगी तो सीनियर होने के नाते मनोज कुमार ने उन्हें जल्द माफ कर दिया. और तो और फरहा खान ने जब उनसे माफी मांगी तो मनोज कुमार ने उन्हें कहा कि बेटियाँ माफी नहीं मांगती हैं.

अगर मनोज जी का ये सोचना है कि बेटियाँ माफी नहीं मांगा करती तो उन्होंने मानहानि की बात ही क्यों की?

मानहानि के दावे में वो माफी ही तो मंगवा सकते थे.

*******************************************************************

ये साल हिमेश रेशमिया का ही है. जून में बतौर हीरो उनकी पहली फ़िल्म ‘आप का सुरूर’ रिलीज हुई और हिट हो गई. और अब उनका अफ्रीका में पहला शो इतना हिट हुआ कि वहाँ के लोगों ने इससे पहले ऐसा कोई शो देखा ही नहीं था.

रेशमिया के लिए साल अच्छा रहा है

नैरोबी में हिमेश ने 16 नवंबर को स्टेज शो किया जिसे देखने हजारों लोग आए थे. छोटे, बड़े, लड़के, लड़कियां, आदमी औरत सारे दीवाने हो गए जब हिमेश एक के बाद एक सुपर हिट गाने गाए.

शो दो घंटे का होने वाला था लेकिन जनता को इतना झूमते देखकर वो तीन घंटे से अधिक चला. अब अफ्रीका से हिमेश को कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी हो गई है.

ये तो अच्छा है कि बतौर हीरो उनकी दूसरी फि़ल्म की शूटिंग भी अफ्रीका में ही होगी. सतीश कौशिक हिमेश के साथ सुभाष घई की कर्ज को दोबारा बनाना चाहते हैं.

इस फ़िल्म की शूटिंग जनवरी 2008 में शुरू होगी और ये 40-50 दिनों में अफ्रीका में शूट होगी.

*******************************************************************

माधुरी दीक्षित के बारे में ‘आजा नचले’ को लेकर जो बातें हो रही हैं वो सारी उनके भारत आते ही गलत साबित हो गई.

वापसी का बेसब्री से इंतज़ार

ऐसा कहा जा रहा है कि माधुरी फ़िल्म को लेकर यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा से नाराज हैं क्योंकि उन्हें फ़िल्म का प्रोमोशन पसंद नहीं आया है वगैरा वगैरा.

बातें यहाँ तक पहुंच गई थी कि माधुरी फ़िल्म के प्रोमोशन के लिए भारत भी नहीं आयेंगी. लेकिन ये सब बातें कितनी झूठी हैं ये माधुरी के भारत में कदम रखते ही पता चल गया.

यूएसए की माधुरी की ये यात्रा सिर्फ आजा नचले के नाम है. अगले दस दिन माधुरी मीडिया को इंटरव्यू देंगी और अपनी कमबैक फ़िल्म की भरपूर पब्लिसिटी करेंगी

*******************************************************************

लारा दत्ता और सलमान खान के बीच ‘पार्टनर’ के बाद अच्छी दोस्ती हो गई है.

लारा से दोस्ती कुछ बढ़ गई है

सुनते हैं सलमान अपनी नई दोस्त को मिलने काफी बार घर भी जाया करते थे.

पहले लोग सोचते थे कि सलमान अपने छोटे भाई सोहेल खान के घर जाते हैं क्योंकि लारा और सोहेल एक ही बिल्डिंग में रहते हैं. लेकिन धीरे धीरे बात बाहर हुई कि सलमान बड़े भाई की भूमिका कम और दोस्त की भूमिका ज्यादा निभा रहे थे.

अब सलमान की दोस्त कैटरीना कैफ को ये नई दोस्ती कैसी लगी. ये मालूम चल जाए तो मजा आ जाए.

शाहरुख़ ख़ानदिल था हिंदुस्तान में..
चक दे इंडिया का प्रीमियर विदेश में हुआ पर शाहरुख़ का दिल इंडिया में था.
राम गोपाल वर्मारामू की शबरी
प्रयोग करने के लिए मशहूर निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा शबरी लेकर आ रहे हैं.
अमिताभ बच्चनप्यार के लिए दो दिन
शाहिद कपूर ने अपनी गर्ल फ़्रेंड के लिए फ़िल्म की शूटिंग दो दिन आगे बढ़वाई.
कैटरीना कैफ़सलमान का ज़ोर नहीं
करियर के फ़ैसले कैटरीना ख़ुद लेती हैं और सल्लू मियाँ की कुछ नहीं चलती.
संजय कपूरसंजय कपूर बने निर्माता
एक्टिंग में दाल ज़्यादा नहीं गली तो संजय कपूर फ़िल्म निर्माण की ओर चले.
माधुरीमाधुरी का गणेश प्रेम
माधुरी दीक्षित ने एनीमेशन फ़िल्म माई फ़्रेंड गणेशा का विशेष शो रखवाया.
सनी देओल'अपने' में अपनों की भीड़
अपने के प्रीमियर में सनी अपनी फ़िल्म ही नहीं देख पाए, मेहमान जो इतने थे.
इससे जुड़ी ख़बरें
'शोले नहीं देखता तो निर्देशक नहीं बनता'
18 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'मैरीगोल्ड' के साथ ग्लोबल हुए सलमान
17 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बॉलीवुड की अंतरराष्ट्रीय राजधानी-लंदन
16 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ऐश्वर्या की मोम मूर्ति न्यूयॉर्क में भी
16 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
लंदन में जमा मेले का रंग
14 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बॉलीवुड में फिर छाने लगा बंगाल का जादू
14 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जापानी फ़िल्म लोकार्नो में सम्मानित
12 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>