ट्रंप ने कमला हैरिस पर उठाया सवाल, बोले- वो काली हैं या भारतीय?

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, राचेल लुकर
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़, वॉशिंगटन
एक चर्चा के दौरान 31 जुलाई को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की नस्लीय पहचान पर तीखा हमला बोला.
ब्लैक जर्नलिस्ट के एक सम्मेलन में बहस के दौरान ट्रंप ने कमला हैरिस की काली और भारतीय पहचान पर सवाल खड़े किए.
राष्ट्रपति पद के लिए संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बारे में ट्रंप ने ग़लत आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने हाल फिलहाल तक अपने एशियन-अमेरिकन विरासत पर ही ज़ोर दिया था.
ट्रंप ने दावा किया- 'अब वो एक काली व्यक्ति बन गई हैं.'
बुधवार को शिकागो में नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ ब्लैक जर्नलिस्ट कन्वेंशन में ट्रंप ने कहा, "कुछ साल पहले तक मैं नहीं जानता था कि वो काली हैं, अब वो खुद को काले व्यक्ति के रूप में पेश करना चाहती हैं."
"इसलिए मैं नहीं जानता कि क्या वो भारतीय हैं? या वो काली हैं."
कमला हैरिस ने ट्रंप की टिप्पणी को 'पुराने समय का विभाजनकारी और अपमानजनक व्यवहार' बताया.
काले समुदाय से आने वाली महिलाओं के संगठन सिग्मा गामा रो की एक सभा में कमला हैरिस ने कहा, "अमेरिकी लोग बेहतरी के हक़दार हैं. हमें एक ऐसा नेता चाहिए जो ये समझे कि हमारे बीच का अंतर हमें बाँटता नहीं है- ये हमारी मज़बूती का बहुत ज़रूरी स्रोत है."

कमला हैरिस पहली काली और एशियन-अमेरिकन उप राष्ट्रपति हैं. उनकी जड़ें भारत और जमैका से भी हैं.
ऐतिहासिक रूप से ब्लैक यूनिवर्सिटी हार्वर्ड से उन्होंने पढ़ाई की और मुख्य रूप से काले लोगों के अल्फ़ा कप्पा एल्फ़ा महिलाओं के संगठन में शामिल हुईं.
साल 2017 में सीनेट में जाने के बाद वो कांग्रेशनल ब्लैक कॉकस की सदस्य बन गईं.
शिकागो के कार्यक्रम के दौरान ट्रंप की इस टिप्पणी के बाद एबीसी न्यूज़ संवाददाता रेचल स्कॉट के साथ गर्मागरम बहस हो गई जो उस कार्यमक्रम की होस्ट थीं.
हैरिस की नस्लीय पहचान को लेकर रिपब्लिकन नेता ने कहा, "मैं दोनों में से किसी एक पहचान का सम्मान करता हूं. अभी तक वो भारतीय थीं और अचानक उन्होंने खुद को काला व्यक्ति घोषित कर दिया."
व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कैरीन जीन-पीयरे ने कहा, "किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि किसी की पहचान पर टिप्पणी करे या बताए कि उसकी पहचान क्या है. यह किसी का अधिकार नहीं है."
न्यूयॉर्क के रिप्रेजेंटेटिव रिची टोरेस ने पूछा, "ब्लैक पहचान तय करने के लिए ट्रंप को किसने नियुक्त किया है?" उन्होंने ट्रंप को "नस्लवादी अतीत का अवशेष" कहा.
नस्ल के आधार पर अपने विरोधियों पर हमला बोलने का रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति का अतीत रहा है.
उन्होंने देश के पहले काले राष्ट्रपति बराक ओबामा पर भी झूठा आरोप लगाया था कि वो अमेरिका में नहीं जन्मे थे.
उन्होंने अपनी ही पार्टी की नेता निकी हेली पर भी ग़लत आरोप लगाए थे कि वो इसलिए राष्ट्रपति नहीं बन सकतीं क्योंकि जब उनका जन्म हुआ, उनके माता पिता अमेरिकी नागरिक नहीं थे.
रिपब्लिकन प्राइमरी में निकी हेली उनकी प्रतिद्वंद्वी थीं.

इमेज स्रोत, Getty Images
कमला हैरिस पर निजी हमले
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की रेस में आने के बाद से कमला हैरिस को कई हमलों का सामना करना पड़ रहा है.
रिपब्लिकन पार्टी ने कमला की ये कहते हुए आलोचना की कि उनका चुनाव सिर्फ उनकी नस्लीयता की वजह से किया गया.
कांग्रेस में टेनेसी से रिपब्लिकन सदस्य टिम बर्शेट ने कमला हैरिस को 'डीईआई-उप राष्ट्रपति' कहा. उनका आशय अमेरिका के विविधता, हिस्सेदारी और समावेशी प्रोग्राम था.
बुधवार को स्कॉट ने ट्रंप से पूछ लिया कि क्या वे मानते हैं कि हैरिस 'इसी प्रोग्राम की वारिस' हैं. उन्होंने जवाब दिया, "मुझे वाक़ई पता नहीं, हो सकता है."
हैरिस पहले भी अपनी भारतीय जड़ों के बारे में बातें कर चुकी हैं और वो भारत भी जा चुकी हैं.
उन्होंने बताया था कि उनकी मां ने अपनी दो बेटियों को कैलिफ़ोर्निया के ऑकलैंड में ब्लैक कल्चर में पाला.
बहस के दौरान ट्रंप ने कमला हैरिस की साख़ पर भी हमला किया और कहा कि अपने क़ानूनी करियर की शुरुआत में वो बार परीक्षा में फ़ेल हो गई थीं. उनकी टिप्पणी से दर्शकों में असहजता दिखी.
उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ आपको तथ्य बता रहा हूं. उन्होंने अपनी बार परीक्षा पास नहीं की थी और उन्हें नहीं लगता था कि वो इसे पास कर पाएंगी या कभी भी पास कर पाएंगी और मुझे नहीं पता क्या हुआ. हो सकता है कि उन्होंने पास किया हो."
हैरिस साल 1989 में यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया हैस्टिंग्स कॉलेज ऑफ़ लॉ से ग्रेजुएट हुई थीं. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पहले प्रयास में वो असफल रही थीं और दूसरी प्रयास में उन्होंने परीक्षा पास की थी.
कैलिफ़ोर्निया के स्टेट बार का कहना है कि आधे लोग ही पहली कोशिश में यह परीक्षा पास कर पाते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
सवालों से भड़के ट्रंप
शिकागो डिस्कशन की शुरुआत ही पूर्व राष्ट्रपति और स्कॉट के बीच विवादास्पद चर्चा से हुई.
ट्रंप ने आरोप लगाया कि पत्रकार स्कॉट ने बातचीत शुरू करते हुए उनका 'बहुत रूखा परिचय' दिया और काले लोगों की आलोचना वाले उनके अतीत के बारे में पूछा.
स्कॉट ने पत्रकारों के सवालों को ट्रंप की ओर से "मूर्खतापूर्ण और नस्लवादी" कहे जाने का उदाहरण दिया और ये भी कहा कि ट्रंप ने अपने रिसॉर्ट पर 'एक गोरे वर्चस्ववादी के साथ डिनर किया था.'
इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, "मैं इस देश के काले लोगों को पसंद करता हूं. इस देश के काले लोगों के लिए मैंने बहुत कुछ किया है."
कुछ घंटों बाद ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर पूर्व राष्ट्रपति ने इस डिस्कशन की आलोचना की.
उन्होंने लिखा, "सवाल बहुत रुखे और ख़राब थे, जो एक तरह से बयान जैसे थे, लेकिन हमने इसे कुचल दिया."

इमेज स्रोत, Kamala Harris
कमला हैरिस की पहचान
कमला हैरिस अपनी भारतीय पहचान का ज़िक्र ज़्यादातर मां पर बात करने के दौरान ही करती आई हैं.
साल 2023 में कमला हैरिस ने ट्वीट किया था, "19 की उम्र में मेरी मां श्यामला अमेरिका अकेली आ गई थीं. वो एक शक्ति थीं - एक वैज्ञानिक, सिविल राइट एक्टिविस्ट मां थीं, जिन्होंने अपनी दोनों बेटियों में गर्व के भाव भरे."
कमला हैरिस का जन्म कैलिफोर्निया के ऑकलैंड में हुआ. कमला के माता-पिता भी बाहर से अमेरिका आए थे.
कमला की मां का जन्म भारत में हुआ और पिता जमैका में पैदा हुए थे. कमला की मां ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.
जब कमला पांच साल की थीं, तभी उनके माता-पिता अलग हो गए.
कमला को मां श्यामला गोपालन हैरिस ने पाला. श्यामला जब भारत आतीं तो कमला साथ होती थीं.
अपने नाम का मतलब कमला ने अपनी आत्मकथा 'द ट्रुथ वी टोल्ड' में समझाया था.
कमला ने लिखा था, "मेरे नाम का मतलब है कमल का फूल. भारतीय संस्कृति में इसकी काफ़ी अहमियत है. कमल का पौधा पानी के नीचे होता है. फूल पानी के सतह से ऊपर खिलता है. जड़ें नदी तल से मज़बूती से जुड़ी होती हैं."
जमैका, भारत और अमेरिका. ऐसे में कई पहचान से जुड़े सवालों पर कमला का कहना था कि वो एक अमेरिकी कहलाना ही पसंद करती हैं.
हालांकि 2020 में चुनाव प्रचार के दौरान कमला एक वीडियो में भारतीय खाना बनाती और दक्षिण भारत पर बात करती दिखी थीं.
कमला ने कहा था कि वो ख़ूब सारा चावल, दही, आलू की रसदार सब्जी, दाल और इडली खाते हुए बड़ी हुई हैं.
जब कमला ने 2014 में वकील डगलस एम्पहॉफ से शादी की थी तो इसमें भारतीय और यहूदी परंपरा दोनों निभाई गई.
- बीबीसी हिंदी के इनपुट के साथ












