इसराइल की आलोचना के बाद एडिडास ने जूते के विज्ञापन से जानीमानी मॉडल को हटाया, नूर नान्जी, बीबीसी कल्चर रिपोर्टर

इमेज स्रोत, JB Lacroix/FilmMagic
इसराइल की आलोचना के बाद स्पोर्ट्स कपड़े और जूते बनाने के लिए जानी जाने वाली कंपनी एडिडास ने जूतों के अपने एक विज्ञापन से बेला हदीद को हटा दिया है.
जानीमानी मॉडल बेला हदीद अरब मूल की अमेरिकी नागरिक हैं. उनके पिता मोहम्मद अनवर हदीद फ़लस्तीनी हैं.
जर्मन कंपनी एडिडास ने एसएल72 ट्रेनर्स नाम के रेट्रो स्पोर्ट्स शूज़ के प्रचार के लिए बेला के साथ करार किया था.
पहली बार ये जूते 1972 में उस वक्त लॉन्च किए गए थे जब 1972 के म्युनिख़ ओलंपिक की शुरुआत हुई थी. कंपनी ने बीते दिनों एसएल72 ट्रेनर्स को दोबारा लॉन्च किया था.
इस पर इसराइल ने आपत्ति जताई थी और अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया था, "सोचिए इस अभियान का चेहरा कौन हैं? बेला हदीद जो खुद आधी फ़लस्तीनी मॉडल हैं. इसराइलियों और यहूदियों के ख़िलाफ़ हिंसा की बात करने का उनका इतिहास रहा है."
इसराइल ने लिखा, "एडिडास ने 1972 ओलंपिक खेलों की याद में अपने जूतों के लिए एक नया अभियान शुरू किया है. इन खेलों में फ़लस्तीनी आतंकवादियों ने 11 इसराइलियों की जान ली थी."

इसराइल का कहना था कि हदीद फ़लस्तीन समर्थक हैं और उन्होंने ग़ज़ा में राहत कार्य के लिए इस साल पैसे भी डोनेट किए हैं, ऐसे में इस विज्ञापन के लिए उनका चुनाव सही नहीं है.
इसके बाद एडिडास ने माफ़ी मांगी है और कहा कि वो इस विज्ञापन के बाकी के हिस्से पर "फिर से काम" करेगी.
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि "हम इस बात को समझते हैं कि इसके तार एक ऐतिहासिक घटना से जोड़े जा रहे हैं. ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था और हम इस कारण हुई तकलीफ के लिए हम माफी मांगते हैं."




















