इसराइल की आलोचना के बाद एडिडास ने जूते के विज्ञापन से जानीमानी मॉडल को हटाया

जर्मन कंपनी एडिडास ने एसएल72 ट्रेनर्स नाम के रेट्रो स्पोर्ट्स शूज़ के प्रचार के लिए बेला के साथ करार किया था.

सारांश

  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनटीए ने नीट-यूजी के नतीजे घोषित किए
  • बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन, 35 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में कर्फ्यू
  • आईटी सर्विस के बाधित होने से प्रभावित बिजनेस और सर्विस अब सामान्य होने की ओर
  • रूस में अमेरिकी पत्रकार गर्शोकोविच को 16 साल जेल की सजा
  • 'क्राउचिंग टाइगर, हिडेन ड्रैगन' फिल्म की स्टार अभिनेत्री पेई-पेई का 78 साल में निधन

लाइव कवरेज

दीपक मंडल

  1. इसराइल की आलोचना के बाद एडिडास ने जूते के विज्ञापन से जानीमानी मॉडल को हटाया, नूर नान्जी, बीबीसी कल्चर रिपोर्टर

    बेला हदीद

    इमेज स्रोत, JB Lacroix/FilmMagic

    इसराइल की आलोचना के बाद स्पोर्ट्स कपड़े और जूते बनाने के लिए जानी जाने वाली कंपनी एडिडास ने जूतों के अपने एक विज्ञापन से बेला हदीद को हटा दिया है.

    जानीमानी मॉडल बेला हदीद अरब मूल की अमेरिकी नागरिक हैं. उनके पिता मोहम्मद अनवर हदीद फ़लस्तीनी हैं.

    जर्मन कंपनी एडिडास ने एसएल72 ट्रेनर्स नाम के रेट्रो स्पोर्ट्स शूज़ के प्रचार के लिए बेला के साथ करार किया था.

    पहली बार ये जूते 1972 में उस वक्त लॉन्च किए गए थे जब 1972 के म्युनिख़ ओलंपिक की शुरुआत हुई थी. कंपनी ने बीते दिनों एसएल72 ट्रेनर्स को दोबारा लॉन्च किया था.

    इस पर इसराइल ने आपत्ति जताई थी और अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया था, "सोचिए इस अभियान का चेहरा कौन हैं? बेला हदीद जो खुद आधी फ़लस्तीनी मॉडल हैं. इसराइलियों और यहूदियों के ख़िलाफ़ हिंसा की बात करने का उनका इतिहास रहा है."

    इसराइल ने लिखा, "एडिडास ने 1972 ओलंपिक खेलों की याद में अपने जूतों के लिए एक नया अभियान शुरू किया है. इन खेलों में फ़लस्तीनी आतंकवादियों ने 11 इसराइलियों की जान ली थी."

    इसराइल का आधिकारिक एक्स हैंडल
    इमेज कैप्शन, इसराइल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस पर आपत्ति जताई

    इसराइल का कहना था कि हदीद फ़लस्तीन समर्थक हैं और उन्होंने ग़ज़ा में राहत कार्य के लिए इस साल पैसे भी डोनेट किए हैं, ऐसे में इस विज्ञापन के लिए उनका चुनाव सही नहीं है.

    इसके बाद एडिडास ने माफ़ी मांगी है और कहा कि वो इस विज्ञापन के बाकी के हिस्से पर "फिर से काम" करेगी.

    कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि "हम इस बात को समझते हैं कि इसके तार एक ऐतिहासिक घटना से जोड़े जा रहे हैं. ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था और हम इस कारण हुई तकलीफ के लिए हम माफी मांगते हैं."

  2. स्वीडिश ओपन के फ़ाइनल में पहुंचे रफ़ाल नडाल, कहा- 'आसान नहीं, लेकिन लड़ रहा हूं'

    रफ़ाल नडाल

    इमेज स्रोत, ADAM IHSE/TT/TT News Agency/AFP via Getty Images

    जानेमाने टेनिस खिलाड़ी रफ़ाल नडाल स्वीडिश ओपन के फ़ाइनल में पहुंच गए हैं.

    स्वीडन के बोस्टाड में खेले जा रहे पहले सेमी फ़ाइनल में उन्होंने दो घंटे, 12 मिनट चले मैच में क्रोएशिया के डूजे आश्दोकोविच को 3-6, 6-4, 6-4 से हराया.

    2022 के फ्रेंच ओपन के बाद पहली बार स्पेन के रफाल नडाल किसी फ़ाइनल मुक़ाबले में उतरेंगे.

    38 साल के नडाल का मुक़ाबला दूसरा सेमी फ़ाइनल जीतने वाले खिलाड़ी से होगा, ये मैच तियागो ऑगस्टिन तिरांते और नूनो बॉर्जेस के बीच है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मैच जीतने के बाद नडाल ने कहा, "मेरे प्रतिद्वंद्वी बेहत आत्मविश्वास के साथ खेल रहे थे, उन्हें पीछे धकेलने में मुझे काफी मुश्किल हुई लेकिन मैं किसी तरह से जीत गया."

    "साल भर पहले मेरी हिप सर्जरी हुई थी, तब से लेकर अब तक मैंने कई चीज़ें खोई हैं और मैं रिकवरी की कोशिश कर रहा हूं. मेरे लिए चीज़ें आसान तो नहीं है, लेकिन मैं लड़ रहा हूं."

  3. कुवैत में आग लगने से एक भारतीय परिवार के चार लोगों की मौत

    कुवैत की एक इमारत में आग

    इमेज स्रोत, YASSER AL-ZAYYAT/AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, बीते महीने कुवैत की एक बहुमंज़िला इमारत में आग लग गई थी. इस घटना में मारे गए 49 लोगों में से अधिकतर भारतीय थे.

    कुवैत में शुक्रवार रात हुई एक दुर्घटना में एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है.

    ये दुर्घटना कुवैत शहर के अबास्सिया में हुई जहां मैथ्यू मिुलक्कल नाम के एक व्यक्ति के घर में शुक्रवार को आग लग गई थी.

    इस हादसे में मैथ्यू मुलक्कल, उनकी पत्नी लिनी मुलक्कल और उनके दो बच्चों की मौत हो गई.

    कुवैत में मौजूद भारतीय दूतावास ने हादसे पर दुख जताया है और अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "ये हादसा घर में आग लगने से हुआ. दूतावास उनके परिवार के साथ संपर्क में है और मृतकों के अवशेष जल्द से जल्द भारत पहुंचाने में मदद करेगा."

    कुवैत में फ्लैट में आग

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ये परिवार केरल के अलापुज़ा के नीरट्टूपुरम से था और एक दिन पहले ही केरल में अपने छुट्टियां बिता कर घर लौटा था.

    अख़बार ने अरब टाइम्स के हवाले से लिखा है कि पहली मंज़िल पर एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई, और इस कारण दम घुटने से परिवार की मौत हो गई.

    बीते महीने कुवैत में एक बहुमंज़िला इमारत में आग लग गई थी. इस घटना में 49 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें अधिकाश भारतीय थे.

    इस इमारत में क़रीब 160 मज़दूर रहते थे जो एक ही कंपनी में काम करते थे.

  4. बिहार के विकास और जाति जनगणना के मुद्दे पर क्या बोले चिराग पासवान

    चिराग पासवान

    इमेज स्रोत, ANI

    लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के नेता चिराग पासवान ने कहा कि जब तक बिहार में विस्थापन को रोका नहीं जाएगा, जब तक बिहार का विकास कर पाना मुश्किल है.

    उन्होंने बिहार में किसानों की समस्या से लेकर वहां जाति जनगणना की ज़रूरत और अन्य मुद्दों पर समाचार एजेंसी पीटीआई से बात की.

    उन्होंने कहा, "मैं भविष्यवक्ता नहीं हूं लेकिन कह सकता हूं कि आने वाले दो महीनों में आधा बिहार बाढ़ में डूबेगा और आधा सुखाड़ से प्रभावित होगा."

    "मैं नदियों को जोड़ने की योजना पर काम करने का आग्रह करता रहा हूं. इससे सिंचाई की समस्या का तो हल होगा ही, बाढ़-सुखाड़ की समस्या से भी हमें निजात मिलेगी. नदियों को जोड़ने की योजना पर हमें काम करने की ज़रूरत है."

    चिराग पासवान

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, चिराग पासवान

    चिराग पासवान ने कहा कि "किसानों के लिए अगर गांवों में प्रोसेसिंग यूनिट लगाए जाएं तो किसानों की स्थिति में सुधार होगा."

    उन्होंने कहा, "सबसे बड़ी बात ये है कि जब तक यहां से विस्थापन नहीं रोकेंगे, हम विकास नहीं कर पाएंगे. यहां के लोग बाहर जाते हैं, वहां पढ़ाई करते हैं, वहीं बस जाते हैं और बिहार में प्रवासी कहलाते हैं."

    "बिहार के लोगों के सामर्थ्य पर किसी को शक़ नहीं होगा, लगभग हर क्षेत्र में बिहार के लोग काम कर रहे हैं. लेकिन बिहारी आगे तो बिहार पीछे क्यों है? हमें इसका जवाब तलाशने की ज़रूरत है."

    हाल के दिनों में बिहार में पुलों के गिरने पर उन उन्होंने कहा कि ये गंभीर मसला है जिसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए.

    उन्होंने कहा, "ये बताता है कि कहां न कहीं भ्रष्टाचार हुआ है. मैं इसकी राजनीति में नहीं जाना चाहता लेकिन कह सकता हूं कि हमारी सरकार कोशिश करेगी कि ऐसा वाकया फिर न हो. जो भी इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों को सज़ा दी जानी चाहिए ताकि मिसाल बनाई जा सके."

    इस महीने की शुरुआत में राज्य में कम से कम 5 पुल गिर गए, इनमें सिवान ज़िले में छाड़ी नदी पर बने दो पुल शामिल हैं.

    • बिहार में एक ही दिन में गिरे 5 पुल, कई गाँवों का संपर्क टूटा
    बिहार में बारिश में कई पुल टूटे हैं

    इमेज स्रोत, AMIT KUMAR GUPTA

    इमेज कैप्शन, बिहार में बीते दिनों बारिश में कई पुल टूटे हैं

    जाति जनगणना पर चिराग पासवान ने कहा, "मैं इसका पक्षधर हूं कि पूरे देश में ये होना चाहिए."

    उन्होंने कहा, "कई योजनाएं राज्य और केंद्र के स्तर पर बनाई जाती हैं और किसी ख़ास जाति को लेकर योजना बनाने के लिए कम से कम सरकार के पास तो आंकड़ा होना ही चाहिए. सही अनुपात में राशि आवंटित करने के लिए जाति की आबादी के आंकड़े ज़रूरी है."

    हालांकि उन्होंने कहा कि वो इसको सार्वजनिक करने के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इससे समुदायों में बंटवारा बढ़ता है."

  5. यमन के पास एक और जहाज पर हमला

    फ़ाइल फ़ोटो

    इमेज स्रोत, Houthi Media Center via Getty Images

    इमेज कैप्शन, फ़ाइल फ़ोटो

    सामुद्रिक सुरक्षा देखने वाली एक ब्रितानी एजेंसी ने कहा है कि उसे यमन के बंदरगाह शहर मोखा के उत्तर पश्चिम में एक जहाज पर हमले की रिपोर्टें मिली हैं.

    यूनाइटेड किंगडम मैरिटाइम ट्रेड ऑपरेशंस ने कहा है कि जहाज के कप्तान ने शिप के पास विस्फोट की दो आवाज़ें सुनी हैं.

    जहाज़ के चालक दल के सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं. हालांकि जहाज को मामूली नुक़सान की जानकारी मिली है.

    शुक्रवार को सिंगापुर के झंडे वाले एक कंटेनर शिप पर हुए हमले के बाद ये घटना हुई है. माना जा रहा है कि यमन के हूती विद्रोही इन दोनों ही हमलों के लिए ज़िम्मेदार हो सकते हैं. उनका कहना है कि ऐसे हमले ग़ज़ा में फ़लस्तीनियों के प्रति उनके समर्थन का प्रदर्शन है.

    हूती विद्रोहियों ने शुक्रवार को इसराइली शहर तेल अवीव पर हुए एक ड्रोन अटैक की ज़िम्मेदारी लेने का दावा किया था. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और आठ लोग घायल हुए थे.

  6. मलेशिया: नए राजा सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर ने राजगद्दी संभाली

    मलेशिया

    इमेज स्रोत, HASNOOR HUSSAIN/POOL/AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर

    मलेशिया के नए राजा सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर ने राजगद्दी संभाल ली है. वे एक अरबपति कारोबारी भी हैं.

    65 वर्षीय सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर ने कहा कि वे निष्पक्षता और न्याय के साथ राजकाज चलाएंगे.

    मलेशिया में अपने तरह की अनूठी राजशाही है जिसमें नौ राज्यों के शाही परिवारों के बीच राजगद्दी की ज़िम्मेदारी बारी-बारी से बांटी जाती है.

    हर एक राजा को राज करने के लिए पांच साल का वक़्त दिया जाता है. मौजूदा राजा देश के जोहोर प्रांत से हैं. माना जाता है कि उनके पास पांच अरब से अधिक की दौलत है.

    मलेशिया में राजा की भूमिका मुख्य रूप से औपचारिक किस्म की होती है लेकिन संसदीय गतिरोध की स्थिति में वो राजनीतिक व्यवस्था में दखल दे सकते हैं.

  7. चीन में बाढ़ के बाद पुल गिरा, कम से कम 11 लोगों की मौत

    चीन

    इमेज स्रोत, CCTV

    चीन में बाढ़ आने के कारण पुल गिरने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है.

    चीन के शांजी प्रांत के शांगलुऊ शहर में हुए हादसे में 30 लोगों के लापता होने की भी ख़बर है.

    अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ की वजह से पुल टूटा है.

    राहत टीम ने नदी में बह गए कुछ वाहनों को बरामद किया है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने लापता लोगों को खोजने के निर्देश दिए हैं.

  8. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनटीए ने नीट-यूजी के नतीजे घोषित किए

    नीट-यूजी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, नीट-यूजी परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते छात्र-छात्राएं (फ़ाइल फ़ोटो)

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शनिवार को नीट-यूजी के नतीजे घोषित कर दिए हैं.

    नतीजा शहर, राज्य और परीक्षा केंद्र के हिसाब से जारी किया गया है.

    सुप्रीम कोर्ट ने 18 जुलाई को एनटीए को निर्देश दिया था कि वो 20 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक नीट-यूजी के नतीजे घोषित कर दे.

    अदालत ने कहा था कि वो अपनी वेबसाइट पर छात्रों की पहचान जारी किए बिना नतीजे घोषित करे.

    चीफ जस्टिस डीवीआई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की बेंच ने कहा था कि नीट-यूजी के रिजल्ट शहर के हिसाब से घोषित किए जाएं.

    एनटीए

    इमेज स्रोत, NTA

    इस बार नीट-यूजी की परीक्षा में कथित गड़बड़ियों की शिकायत पर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई थीं. इन याचिकाओं में से कुछ पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने ये फैसला दिया था.

    लगभग 24 लाख कैंडिडेट्स ने नीट-यूजी की परीक्षा दी थी जबकि 1563 कैंडिडेट्स ने दोबारा परीक्षा दी थी.

  9. आईटी सर्विस के बाधित होने से प्रभावित सेवाओं और बिजनेस का अब क्या हाल?

    आईटी आउटेज

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, आईटी सेवाओं के बाधित होने से दुनिया की कई विमान सेवाएं प्रभावित हुई थीं

    शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट से चलने वाले कंप्यूटरों में तकनीकी दिक्कतों की वजह से दुनिया भर में प्रभावित बिजनेस और सर्विस सेक्टर का कामकाज अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है.

    ये तकनीकी दिक्कत उस वक़्त आई जब साइबर सिक्योरिटी फर्म क्राउडस्ट्राइक के एक अपडेट की वजह से माइक्रोसॉफ़्ट सिस्टम से चलने कम्प्यूटर पर ब्लू स्क्रीन दिखाई देने लगी और वो क्रैश होने लगे.

    इसकी वजह से दुनिया के कई देशों में विमान सेवाएं, बैंक, अस्पताल और दूसरी बिजनेस गतिविधियां प्रभावित हुई थीं.

    साइबर सिक्योरिटी फर्म क्राउडस्ट्राइक ने इस दिक्कत के लिए माफी मांगी थी और कहा था कि ये समस्या अब सुलझा ली गई है. लेकिन उसने ये माना था कि सारे सिस्टम के दोबारा दुरुस्त होने में थोड़ा समय लगेगा.

    विमान सेवा

    इमेज स्रोत, TWITTER

    बहरहाल दुनिया भर में विमान सेवाएं कुछ हद तक सामान्य हो गई हैं. लेकिन इसके पूरी तरह पटरी पर आने में एक-दो दिन का समय और लगेगा. माइक्रोसॉफ्ट से चलने वाली दिक्कतों की वजह से दुनिया भर में हजारों फ्लाइट्स कैंसिल हो गई थीं

    नागरिक उड्डयन मंत्री का दावा, भारत में विमान सेवाएं सामान्य हुईं

    भारत में नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा है कि देश में विमान सेवाओं का कामकाज सामान्य हो गया है. यहां के सभी हवाईअड्डों पर कामकाज भी पूरी गति से चल रहा है.

    हालांकि कल सेवाओं में बाधा आने की वजह जो बैकलॉग लगा था उसे ख़त्म होने में अभी थोड़ा वक़्त लग सकता है.

    मंत्रालय ने कहा है कि वो सभी हवाईअड्डों के ऑपरेशन पर नज़र बनाए हुए है.

  10. बांग्लादेश में हिंसा के बीच भारत ने अपने छात्रों के लिए जारी की एडवाइजरी

    बांग्लादेश

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन के दौरान हिंसा और अशांति के मद्देनज़र भारत के विदेश मंत्रालय ने वहां रह रहे भारतीय छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है.

    एडवाइजरी में छात्रों को बांग्लादेश में यात्रा ना करने को कहा गया है. उन्हें कहा गया है कि वो घरों से बाहर ना निकलें.

    भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर जानकारी दी है कि भारतीय उच्चायोग ने छात्रों की मदद के लिए 24 घंंटे काम करने वाले इमरजेंसी नंबर भी जारी किए हैं.

    बांग्लादेश

    इमेज स्रोत, TWITTER

    ढाका में भारतीय उच्चायोग स्थानीय प्रशासन से संपर्क बनाए हुए है ताकि स्वदेश लौटने वाले छात्रों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जा सके.

    भारतीय उच्चायोग बीएसपी और ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के साथ तालमेल बैठा कर काम कर रहा है ताकि भारत लौटने वाले छात्रों को जरूरी सहूलियतें हासिल हो सकें.

  11. कांवड़ यात्रा के रूट पर दुकान मालिकों से नाम लिखवाने का मामला, अखिलेश यादव ने कसा तंज़

    अखिलेश

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के रास्ते पर दुकान मालिकों के नाम लिखने के आदेश से जुड़ी ख़बरों पर समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज़ किया है.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बारिश के कारण जलभराव में फँसे एक बाइक सवार युवक की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, ''अगर इस व्यक्ति ने अपना नाम लिखा होता तो शायद कोई इसे बचाने आ जाता या फिर आकर भी नहीं आता… वैसे जलभराव देखकर भ्रमित न हों, ये वीडियो गोरखपुर का नहीं है. जलभराव केवल गोरखपुर की नहीं, पूरे प्रदेश की समस्या है.’’

    उन्होंने आगे लिखा है,’’ कोई है? विशेष टिप्पणी: इस वीडियो को देखकर कुछ राजनीतिक विशेषज्ञ कह रहे हैं कि ये व्यक्ति भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं का प्रतीक है, जो ये नहीं समझ पा रहा है कि संगठन की तरफ़ हैंडल मोड़ें या फिर सरकार की तरफ़.’’

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, TWITTER

    यूपी में मुजफ़्फ़रनगर पुलिस ने पहले कांवड़ यात्रा के रूट पर पड़ने वाले दुकान, रेस्तरां और ढाबा मालिकों को अपना नाम डिस्प्ले करने का आदेश दिया था.

    हालांकि जिला पुलिस ने बाद में कहा था कि ये स्वैच्छिक है.

    समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी समेत कई विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं.

    बीजेपी की सहयोगी पार्टियों ने भी इसका विरोध किया है.

  12. बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन, 35 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में कर्फ्यू

    बांग्लादेश

    इमेज स्रोत, EPA

    बांग्लादेश में सरकार ने आरक्षण विरोधी आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा को काबू करने के लिए देशव्यापी कर्फ्यू का एलान किया है.

    बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन के दौरान हिंसा में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है.

    बांग्लादेश में 1971 के स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार वालों को सरकारी नौकरियों में मिलने वाले आरक्षण के ख़िलाफ़ छात्रों और युवाओं का आंदोलन चल रहा है. लेकिन इस आंदोलन ने अब हिंसक रुख़ अख़्तियार कर लिया है.

    बांग्लादेश

    इमेज स्रोत, BBC BANGLA

    इमेज कैप्शन, कई जगहों पर पुलिस और आंदोलनकारियों में झड़पें हुई हैं.

    राजधानी ढाका समेत कई शहरों में पिछले कुछ दिनों से जारी हिंसा के देखते हुए सुरक्षाबलों की बड़ी पैमाने पर तैनाती की गई है.

    कई जगहों पर पुलिस और आंदोलनकारियों में झड़पें हुई हैं. लेकिन शुक्रवार को नरसिंगड़ी में एक जेल पर हमला करके सैकड़ों कैदियों को छुड़ाए जाने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने देशव्यापी कर्फ्यू का एलान कर दिया.

    सरकार के प्रेस सचिव नईमुल इस्लाम ख़ान ने कहा कि कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए अब सेना को उतारा जाएगा.

  13. एलन मस्क ने पीएम नरेंद्र मोदी को क्यों दी बधाई

    एलन मस्क

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बनने पर बधाई दी है.

    एक्स पर नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स की संख्या दस करोड़ को पार कर गई है. एलन मस्क एक्स के मालिक भी हैं.

    एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए लिखा,'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बनने पर बधाई.''

    दुनिया के जिन बड़े नेताओं के फॉलोअर्स की संख्या काफी ज्यादा है, उनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शामिल हैं.

    हालांकि ट्रंप को 2021 से 2023 तक इस प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया गया था.

    ट्रंप के 8.77 करोड़ फॉलोअर्स हैं. जो बाइडन के 3.81 करोड़ और अर्दोआन के 2.15 करोड़ फॉलोअर्स हैं.

    भारतीय नेताओं में राहुल गांधी के 2.64 करोड़ फॉलोअर्स हैं. अरविंद केजरीवाल के 2.75 करोड़ फॉलोअर्स हैं.

  14. नमस्कार

    बीबीसी हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.

    19 जुलाई की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.