बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन के दूसरे दिन 5 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़ कर 32 हुई

बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन के हिंसक होने के दूसरे दिन पांच लोगों की मौत हो गई.

सारांश

  • मुज़फ़्फ़रनगर के बाद अब हरिद्वार में कांवड़ मार्ग की दुकानों पर नाम लिखने की सलाह
  • तेल अवीव में हुए ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की हुई मौत
  • डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- अगर मैं राष्ट्रपति होता तो रूस यूक्रेन युद्ध कभी शुरू नहीं होता
  • गोंडा ट्रेन हादसा: रूट पर ट्रेन सेवा अब तक बहाल नहीं
  • यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा डोनाल्ड ट्रंप के साथ काम करना आसान नहीं

लाइव कवरेज

चंदन कुमार जजवाड़े और सौरभ कुमार यादव

  1. बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन के दूसरे दिन 5 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़ कर 32 हुई

    बांग्लादेश

    बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन के हिंसक होने के दूसरे दिन पांच लोगों की मौत हो गई.

    बीबीसी बांग्ला ने पुष्टि की है कि इन हिंसक प्रदर्शनों में अबतक 32 लोगों की मौत हुई है.

    छात्र संगठनों ने शुक्रवार को संपूर्ण बंद का कार्यक्रम जारी रखने की घोषणा की है. गुरुवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन फूट पड़ने के कारण हुई अलग अलग घटनाओं में 25 से अधिक लोग मारे गए थे.

    देश में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है. शुक्रवार को ताज़ा हिंसा में नरसिंगडी ज़िला जेल में भी स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और कई कैदी भाग गए हैं.

    यहां 1000 कैदी बंद थे. गुरुवार को बीटीवी के परिसर में आगजनी की घटना और उस पर कब्ज़ा करने की प्रदर्शनकारियों की कोशिश के बाद सुरक्षा बलों ने इस पर दोबारा कब्ज़ा कर लिया है.

    ढाका में छात्रों का प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    शुक्रवार को पूरे दिन बांग्लादेश में हुई घटनाओं पर एक नज़र-

    • मोहम्मदपुर और मीरपुर में आरक्षण विरोधी प्रदर्शनकारियों और सत्तापक्ष के प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों की ख़बर है.
    • मीरपुर में एक इमारत में आग लग गई. ढाका में जहांगीरनगर यूनिवर्सिटी को 17 जुलाई से अनिश्चितकालीन बंद कर दिया गया था लेकिन शुक्रवार को प्रदर्शनकारी छात्रों का एक बड़ा हुजूम निकला जिसने कुछ हॉल के ताले तोड़ दिए.
    • ढाका के रामपुरा थाना को प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया. यहां एक मोटरसाइकिल को आग लगा दी गई और एक पुलिस वैन में तोड़फोड़ की गई.
    • प्रशासन ने ढाका मेट्रो रेल को अगले आदेश तक बंद कर दिया है. ढाका के पलटन में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई.
    • इस बीच शेख़ हसीना सरकार के कानून मंत्री अनीसुल हक़ ने कहा कि आरक्षण विरोधी कार्यकर्ताओं से सरकार बातचीत शुरू होने का इंतज़ार कर रही है.
    • भारत ने बांग्लादेश में जारी विरोध प्रदर्शनों को देश का आंतरिक मामला बताया है और वहां रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और हालात पर नज़र बनाए रखने की बात कही है.
  2. वुमेंस एशिया कप के टी20 मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

    शेफाली वर्मा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, फ़ाइल फ़ोटो

    वुमेंस एशिया कप 2024 के टी20 मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी टीम को सात विकेट से हरा दिया है.

    भारतीय महिला टीम ने दो विकेट के नुकसान पर महज 14.1 ओवरों में ही 109 बना लिए और प्रतिद्वंद्वी टीम पर विशाल जीत हासिल की.

    श्रीलंका के दाम्बुला में खेले गए इस मुक़ाबले में भारत की ओर से सर्वाधिक 45 रन स्मृति मंधाना ने बनाए. शेफ़ाली वर्मा ने 40 रन बनाए.

    पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरी पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम 19.2 ओवरों में 108 रनों पर ही ढेर हो गई.

    पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 25 रन सिदरा अमीन ने बनाए. पाकिस्तान की चार खिलाड़ी ही दहाई अंक के स्कोर तक पहुंच पाईं.

    पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था.

  3. क्राउडस्ट्राइक: आईटी सेवाएं बाधित होने के बाद कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट

    क्राउडस्ट्राइक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    माइक्रोसॉफ़्ट सर्वर में आई समस्या के चलते शुक्रवार को दुनिया भर में बैंकिंग, शेयर, एयरलाइंस और अन्य आईटी सेवाएं प्रभावित हुईं.

    माइक्रोसॉफ़्ट सर्वर में साइबर सिक्योरिटी देख रही कंपनी क्राउडस्ट्राइक के शेयर न्यूयॉर्क में नासडैक स्टॉक एक्सचेंज में 15 प्रतिशत नीचे से शुरू हुए.

    शेयरों की क़ीमतों में आई गिरावट से साइबर सिक्योरिटी कंपनी को 12.5 अरब डॉलर का नुकसान हुआ.

    माइक्रोसॉफ़्ट के सर्वर में आई गड़बड़ी के कारण दुनिया भर में बाधित हुई आईटी सेवाओं के लिए क्राउडस्ट्राइक के सीईओ जॉर्ज कर्ट्ज़ ने माफ़ी मांगी है.

    उन्होंने माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में एक सॉफ़्टवेयर अपडेट में मौजूद एक बग को इस समस्या का कारण बताया.

    उन्होंने कहा कि समस्या का पता लगा लिया गया है और जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा. हालांकि उन्होंने कहा कि रिकवर होने में अभी समय लगेगा.

    इस तकनीकी गड़बड़ी के चलते पूरी दुनिया में विमान सेवाओं के संचालन में बाधा पहुंची और एयरपोर्टों पर अफ़रातफ़री देखी गई.

    पूरी दुनिया में 3300 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं और कई उड़ानों में यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ा.

  4. प्रियंका गांधी ने मुज़फ़्फ़रनगर में दुकानों पर नाम लिखने के आदेश को वापस लेने की मांग की

    प्रियंका गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने यूपी में मुज़फ़्फ़रनगर में कांवड़ रूट पर खान-पान की दुकानों पर नाम लिखने को लेकर जारी निर्देश को वापस लेने की मांग की है.

    उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "हमारा संविधान हर नागरिक को गारंटी देता है कि उसके साथ जाति, धर्म, भाषा या किसी अन्य आधार पर भेदभाव नहीं होगा."

    "उत्तर प्रदेश में ठेलों, खोमचों और दुकानों पर उनके मालिकों के नाम का बोर्ड लगाने का विभाजनकारी आदेश हमारे संविधान, हमारे लोकतंत्र और हमारी साझी विरासत पर हमला है."

    "समाज में जाति और धर्म के आधार पर विभाजन पैदा करना संविधान के ख़िलाफ़ अपराध है. यह आदेश तुरंत वापस लिया जाना चाहिए और जिन अधिकारियों ने इसे जारी किया है, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए."

    मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस के इस आदेश के बाद गीतकार जावेद अख़्तर ने इसकी तुलना 'नाज़ी जर्मनी' से की थी.

    जबकि बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने इसे छुआछूत से जोड़ा है.

    इस बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि सरकार के आदेश का पालन होना चाहिए.

    लेकिन केंद्र में बीजीपी की सहयोगी पार्टियां जेडीयू और लोजपा (रामविलास) भी असहज है.

    चिराग पासवान ने कहा कि वो इस फरमान का समर्थन नहीं करते.

    कांग्रेस और यूपी के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों अखिलेश यादव और मायावती ने भी आपत्ति ज़ाहिर की है.

  5. आईटी सेवाएं बाधित होने के कारण हुई परेशानी पर क्राउडस्ट्राइक के सीईओ ने माफ़ी मांगी

    एयरपोर्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    माइक्रोसॉफ़्ट के सर्वर में आई गड़बड़ी के कारण दुनिया भर में बाधित हुई आईटी सेवाओं के लिए क्राउडस्ट्राइक के सीईओ ने माफ़ी मांगी है.

    साइबर सिक्योरिटी फर्म क्राउडस्ट्राइक के सीईओ जॉर्ज कर्ट्ज़ ने अमेरिकी न्यूज़ चैनल एनबीसी न्यूज से कहा, "हमने ग्राहकों, यात्रियों और हमारी कंपनियों सहित इससे जो लोग भी प्रभावित हुए हैं, उसके लिए हमें गहरा खेद है. हम जल्द ही और अधिक जानकारी देंगे."

    जॉर्ज कर्ट्ज़ ने कहा कि यह समस्या उनके अपडेट में एक बग के कारण हुई थी जिसने माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को प्रभावित किया.

    जॉर्ज कर्ट्ज ने कहा, ''हम जानते हैं कि मामला क्या है...और हमने मामला सुलझा लिया है.''

    ये पूछने पर यूज़र्स के लिए इसे दोबारा सामान्य स्थिति में लाने में कितना समय लगेगा?

    उन्होंने कहा, "कुछ सिस्टम के लिए थोड़ा बहुत समय लग सकता है जो अपने आप ठीक नहीं होंगी, सिस्टम को रिकवर होने में थोड़ा समय लगेगा."

    माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई दिक्कत से भारत समेत पूरी दुनिया में विमान सेवाओं के संचालन पर असर पड़ा और दुनिया भर के कई बैंक, शेयर बाज़ार और टेलीकम्युनिकेशन सेवाएं इससे प्रभावित हुई हैं.

    हालांकि इस अपडेट के कारण एप्पल और लिनक्स के यूज़र अप्रभावित रहे. माइक्रोसॉफ़्ट ने कहा कि यह समस्या थर्ड पार्टी की ओर से हुई थी.

    टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इसे 'सबसे बड़ा आईटी फ़ेल' बताया.

    पूरी दुनिया में 1400 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं या उनमें देरी हुई.

    दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर हाथ से लिखे बोर्डिंग पास जारी किए गए और उड़ानों की सूचना को बोर्ड पर हाथ से लिखा गया.

  6. बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शनों पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने क्या कहा

    विदेश मंत्रालय प्रवक्ता

    इमेज स्रोत, MEA

    बांग्लादेश के हालात पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि वहां रह रहे सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं.

    शुक्रवार को एक प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान पूछे गए एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि "बांग्लादेश में 8,500 भारतीय छात्र हैं. और क़रीब 15000 भारतीय नागरिक हैं. उनकी सुरक्षा लेकर दूतावास सक्रिय है और हालात को लेकर एडवाइज़री जारी की गई है."

    "विदेश मंत्री खुद इस मुद्दे पर नज़र रखे हुए हैं. लोगों से कहा गया है कि हाई कमीशन से संपर्क में रहें. हम लगातार अपडेट कर रहे हैं."

    उन्होंने कहा, "बांग्लादेश के हालात पर हमारी नज़र बनी हुई है और हम मानते हैं कि यह बांग्लादेश का अंदरूनी मामला है."

    दो दिनों में बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शनों में 25 से अधिक लोग मारे गए हैं और देश में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

    अमेरिका से रिश्ते पर विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने कहा कि "अमेरिका और भारत के रिश्ते बहुत व्यापक हैं. बहुत सारे विषयों पर बातचीत जारी है."

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया रूस दौरे को लेकर भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा था, "भारत रणनीतिक स्वायतत्ता पसंद करता है, मैं इसका आदर करता हूँ लेकिन युद्ध के दौरान रणनीतिक स्वायतत्ता के लिए कोई जगह नहीं होती है. संकट की घड़ी में हमें एक दूसरे को समझने की ज़रूरत है."

    "कोई भी जंग अब दूर की नहीं होती है. भारत अमेरिका के साथ संबंधों को इस रूप में ना ले कि किसी भी सूरत में अडिग रहेगा."

    रूस से 10 भारतीय वापस आए

    रूस की सेना में शामिल किए गए भारतीयों की वापसी के सवाल पर प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "अभी तक 10 भारतीय वापस लौट आए हैं."

    उन्होंने कहा, "50 भारतीय अभी भी वहां हैं और उनके परिजनों ने हमसे मुलाक़ात की है. हमने शीर्ष स्तर तक इस बात उठाई है और जब पीएम मोदी राष्ट्रपति पुतिन से मिले तो ये मुद्दा भी उठाया. रूस की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया आई है और वो जल्द भारतीय नागरिकों को वापस भेजने पर विचार कर रहे हैं."

    उन्होंने ये भी बताया कि बीते दिनों ओमान के पास एक कमर्शियल पोत के डूबने पर कहा कि सोमवार को हुई इस घटना के बाद भारतीय नेवी राहत और बचाव मिशन पर लगी हुई है.

    अब तक आठ भारतीयों और एक श्रीलंकाई को बचाया गया है. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इसके अलावा इसराइल में पिछले कुछ महीने में बहुत सारे भारतीय नागरिक काम की तलाश में गए हैं.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कुल कितने नागरिक इसराइल गए हैं इसका सटीक आंकड़ा अभी उनके पास नहीं है. लेकिन वहां भारतीय दूतावास उन लोगों से संपर्क में है और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है.

  7. कांवड यात्रा के दौरान यूपी की मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस के आदेश पर क्या बोले चिराग पासवान

    चिराग पासवान

    इमेज स्रोत, ANI

    यूपी में मुजफ़्फ़रनगर में कांवड़ रूट पर खान-पान की दुकानों पर नाम लिखने को लेकर जारी निर्देश पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की सहयोगी पार्टी लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए साक्षात्कार में चिराग पासवान ने पुलिस की ओर से जारी एडवाइज़री पर कहा, "जाति या धर्म के नाम पर किसी भी विभाजन का मैं बिल्कुल समर्थन नहीं करता."

    पुलिस की एडवाइज़री को लेकर उन्होंने कहा, "मैं इसका समर्थन नहीं करता."

    उन्होंने कहा, "जहां भी जाति और मजहब के नाम पर विभाजन हो, मैं उसका कतई समर्थन नहीं करता हूं और ना ही उसे बढ़ावा देना चाहता हूं."

    चिराग पासवान ने कहा, "मैं 21वीं सदी का पढ़ा लिखा युवा हूं. मेरी लड़ाई ही जातीयता और सांप्रदायिकता के ख़िलाफ़ है. जातीयता और सांप्रदायिकता ने ही सबसे ज्यादा मेरे राज्य बिहार का नुकसान किया है."

    "मैं जातपात महजब आदि को नहीं मानता. मैं सिर्फ मानता हूं कि एक अमीर वर्ग है और दूसरा गरीब वर्ग है, दोनों में हर जातपात और मजहब के लोग मिलेंगे. इन दोनों के बीच की खाई हमें पाटने की ज़रूरत है."

    उधर, बिहार से ही आने वाले केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने एक आदेश दिया है जिसका पालन होना चाहिए.

    यूपी पुलिस की एडवाइज़री पर विवाद

    मुज़फ़्फ़रनगर में सावन मे होने वाले कांवड़ यात्रा के रूट में मौजूद होटल ढाबे या ठेले जितने भी खानपान की दुकानें हैं, हर किसी को उसके मालिक या काम करने वाले का नाम लिखने का निर्देश दिया है.

    मुज़फ़्फ़रनगर के पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से बातचीत में एक दिन पहले कहा था कि कांवड़ यात्रा की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं और ज़िले में 240 किलोमीटर कांवड़ मार्ग हैं.

    उनके मुताबिक़ यह निर्देश कांवड़ियों को भ्रम से बचाने और बाद में क़ानून व्यवस्था की कोई परेशानी से बचने के लिए दिया गया है.

    इसे लेकर गुरुवार को प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा, मशहूर गीतकार जावेद अख़्तर, यूपी के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों अखिलेश यादव और मायावती ने इस एडवाइज़री पर आपत्ति ज़ाहिर की.

    इसके बाद पुलिस ने संशोधित एडवाइज़री जारी करते हुए नाम लिखने में 'स्वेच्छा' शब्द जोड़ दिया.

  8. दुकानों पर नाम को लेकर सरकार ने आदेश दिया है तो इसका पालन होना चाहिए: गिरिराज सिंह

    गिरिराज सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांवड़ यात्रा के रूट पर मौजूद दुकानों पर नाम लिखने को लेकर कहा है कि ने सरकार ने एक आदेश दिया है और इसका पालन होना चाहिए.

    समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा है, "ऐसे आदेश पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए और न ही किसी को घबराने की ज़रूरत है. अगर हमारे पास प्रमाण है तो उसे दिखाने में कोई दिक्कत नहीं है."

    उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर की पुलिस ने कांवड़ यात्रा के रूट पर मौजूद खान पान की दुकानों पर उनके मालिक के नाम लिखने का निर्देश दिया था, उसके बाद इस मामले पर विवाद खड़ा हो गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस के इस आदेश के बाद गीतकार जावेद अख़्तर ने इसकी तुलना 'नाज़ी जर्मनी' से की थी. जबकि बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने इसे छुआछूत से जोड़ा है.

    छुआछूत को लेकर गिरिराज सिंह से सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा है कि "जो भी हो, किसी को नाम दिखाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए."

    मुज़फ़्फ़रनगर के बाद अब हरिद्वार पुलिस ने भी कांवड़ मार्ग की दुकानों पर दुकान मालिक का नाम लिखने की सलाह दी है.

  9. पूजा खेडकर पर यूपीएससी ने दर्ज कराई एफ़आईआर, उम्मीदवारी रद्द करने को लेकर जारी किया नोटिस

    पूजा खेडकर

    इमेज स्रोत, ANI

    विवादों में घिरीं ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर यूपीएससी ने एफ़आईआर दर्ज कराई है और सिविल सर्विसेज़ एग्ज़ाम 2022 के लिए उनकी उम्मीदवारी को रद्द करने का नोटिस जारी किया है.

    यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर के मामले में उसने एक व्यापक और विस्तृत जांच की है.

    जांच में पता चला है कि उन्होंने फ़र्ज़ी तरीक़े से उम्र सीमा के बाद परीक्षा दी और इसके लिए उन्होंने फ़र्ज़ी पहचान पत्र दिए जिसमें उन्होंने अपना, अपनी मां, अपने पिता का नाम बदल दिया. तस्वीर और हस्ताक्षर के साथ साथ इमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता भी बदल दिया.

    बयान के मुताबिक, यूपीएससी ने उन पर एफ़आर दर्ज कराने के साथ उनकी उम्मीदवारी को कैंसिल करने के लिए नोटिस जारी किया है.

    इससे पहले आयोग ने पूजा खेडकर को प्रशिक्षण से वापस बुला लिया था.

    बयान

    इमेज स्रोत, UPSC

    पूजा खेडकर पुणे ज़िला मुख्यालय में प्रशिक्षण के लिए नियुक्ति की अवधि के दौरान अनुचित मांगों और अभद्र व्यवहार के कारण चर्चा में आईं और उसके बाद फर्ज़ीवाड़े का पता चला.

    पूजा खेडकर 2023 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें पुणे ज़िला में प्रोबेशन पीरियड के दौरान एडीएम के रूप में नियुक्ति मिली थी.

    प्रशिक्षण के दौरान उनसे प्रशासन के कामकाज को बेहतर तरीके से समझने और इससे जुड़ी अन्य बातें सीखने की उम्मीद थी. लेकिन उन पर आरोप है कि ज्वाइन करने से पहले ही उन्होंने अनुचित मांगें करनी शुरू कर दीं.

    आरोप है कि मांगें स्वीकार होने के बाद भी वो किसी न किसी वजह से शिकायत करती रहीं. कलेक्टरेट के कई अधिकारियों ने इस संबंध में कलेक्टर के पास लिखित शिकायत भी दर्ज कराई.

    इसके बाद पुणे के ज़िलाधिकारी सुहास दिवसे ने तत्कालीन मुख्य सचिव से उनकी शिकायत की.

    जिसके बाद उनका तबादला महाराष्ट्र के वाशिम ज़िले में कर दिया गया था.

    एक दिन पहले ही पूजा खेडकर की माँ मनोरमा खेडकर को पुणे पुलिस ने ज़मीन से जुड़े एक विवाद के मामले में हिरासत में ले लिया. बंदूक से धमकाते हुए उनका एक वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था.

  10. माइक्रोसॉफ़्ट के सर्वर में ख़राबी आने से भारत में भी विमान सेवाओं पर असर

    भारत में भी एअर सेवाएं हुई प्रभावित

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, माइक्रोसॉफ़्ट के सर्वर में ख़राबी से विमान सेवाओं पर असर

    माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई दिक्कत से भारत में एयरलाइंस के संचालन में भी रुकावट आई है.

    दुनिया भर के कई बैंक, एयरलाइंस और टेलीकम्युनिकेशन इससे प्रभावित हुआ है.

    माइक्रोसॉफ़्ट का कहना है कि वह इसे ठीक करने की कोशिश की जा रही है.

    भारत की राजधानी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी गई है कि वैश्विक आईटी संकट की वजह से उसकी कुछ सेवाओं पर असर पड़ा है.

    बयान मुताबिक़, 'एयरपोर्ट प्रशासन सभी सहयोगियों से संपर्क में है ताकि यात्रियों की परेशानी को कम किया जा सके.'

    आकासा एयर ने ट्वीट कर कहा है, "दिक्कतों की वजह से हमारे सर्विस प्रोवाइडर, हमारी कुछ ऑनलाइन सेवाएं, जिनमें बुकिंग, चेक इन और अन्य बुकिंग सेवाएं अस्थाई तौर पर अनुपलब्ध रहेंगी. इस समय हम एयरपोर्ट पर मैनुअल चेक इन और बोर्डिंग प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं. हम यात्रियों से एयरपोर्ट पर जल्द पहुंचने और चेक इन कराने का आग्रह कर रहे हैं."

    एयर इंडिया ने भी इस संकट पर ट्वीट किया है, "माइक्रोसॉफ़्ट के सर्वर में ख़राबी आने से हमारा सिस्टम अस्थायी तौर पर प्रभावित हुआ है और यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है."

    इंडिगो एयरलाइंस ने ट्वीट किया है, "माइक्रोसॉफ़्ट के सर्वर में आई गड़बड़ी की वजह से यात्रियों को एयरपोर्ट पर इंतज़ार का समय लंबा हो गया है."

    स्पाइस जेट ने भी कहा है कि वो विमानों के अपडेट देने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

    केंद्रीय मंत्री अश्विन वैष्णव ने ट्वीट कर कहा है कि आईटी मंत्रालय मौजूदा रुकावट को लेकर माइक्रोसॉफ़्ट से संपर्क में है.

    इस समस्या का कारण पता लगा लिया गया है और इसे हल करने की कोशिशें की जा रही हैं.

    सीईआरटी टेक्निकल एडवाइज़री जारी कर रहा है. जबकि एनआईसी नेटवर्क प्रभावित नहीं हुआ है.

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, माइक्रोसॉफ़्ट के सर्वर में दिक़्क़त, दुनियाभर के कई बैंक, मीडिया समूह और एयरलाइंस प्रभावित

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, ANI

    दुनिया भर के कई बैंक, एयरलाइंस और टेलिकम्यूनिकेशन का कामकाज़ शुक्रवार को अचानक ठप हो गया.

    कई टीवी और ब्रॉडकास्ट कंपनियों के प्रसारण भी थम गए हैं. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप होने की वजह से यह दिक्क़त सामने आई है. माइक्रोसॉफ़्ट का कहना है कि वह इसे ठीक करने की कोशिश कर रहा है.

    आईटी सिस्टम ठप होने से सिडनी एयरपोर्ट और यूनाइटेड एयरलाइंस के विमानों का ऑपेरशन रुक गया है.

    भारत में राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वैश्विक आईटी संकट की वजह से उसकी कुछ सेवाओं पर असर पड़ा है.

    दिल्ली एयरपोर्ट के मुताबिक़ वह अपने सभी साझेदारों से संपर्क में है ताकि यात्रियों की परेशानी को कम किया जा सके.

    एयर इंडिया ने भी इस संकट पर ट्वीट किया है कि माइक्रोसॉफ़्ट के सर्वर में ख़राबी आने से हमारा सिस्टम अस्थायी तौर पर प्रभावित हुआ है और यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों से निवेदन है कि हालात को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएँ.

    इंडिगो एयरलाइंस ने ट्वीट कर बताया है कि माइक्रोसॉफ़्ट के सर्वर में आई गड़बड़ी की वजह से यात्रियों को एयरपोर्ट पर इंतज़ार का समय लंबा हो गया है.

    स्पाइस जेट ने भी इस संकट को लेकर ट्वीट किया है कि वो विमानों के अपडेट देने में परेशानी महसूस कर रहे हैं और उनकी टीम इसे ठीक करने की कोशिश कर रही है.

    अमेरिका के यूनाइटेड, डेल्टा और अमेरिकन एयरलाइंस ने दुनियाभर में अपनी उड़ानों को रोक दिया है. इनके जो भी फ़्लाइट उड़ान में हैं, उन्हें छोड़कर कोई भी विमान फ़िलहाल उड़ान नहीं भरेगा.

    ब्रिटेन में ट्रेन कंपनियों का ऑपरेशन रुकने की आशंका पैदा हो गई है. एक बड़ी ट्रेन कंपनी ने कहा कि बड़े स्तर पर आईटी की दिक्क़तें आ रही हैं इससे ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ सकता है.

    आईटी सिस्टम ठप होने की वजह से बर्लिन एयरपोर्ट में चेक-इन में दिक्क़त हो रही है. स्पेन में सभी हवाई अड्डों पर आईटी की दिक्क़तें शुरू होने की ख़बर है.

    ब्रिटेन में स्काई न्यूज़ चैनल ऑफ़ एयर हो गया है. ऑस्ट्रेलिया में टेलिकम्यूनिकेशन ग्रुप टेलस्ट्रा की सेवाओं में बाधा आ रही है.

    ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में विमानों के उड़ान प्रभावित हुए हैं. यूनाइटेड एयरलाइंस ने अपनी हवाई सेवाएं रोक दी हैं. लंदन के भी स्टॉक एक्सचेंज में तकनीकी परेशानी देखने को मिल रही है.

    अमेरिका के अलास्का में आपातकालीन फ़ोन सेवाओं पर भी इसका असर पड़ा है. अलास्का की पुलिस ने फ़ेसबुक पर पोस्ट किया है कि पूरे राज्य में इस फ़ोन सेवा से जुड़े कॉल सेंटर में काम बंद हो गया है.

  12. मुज़फ़्फ़रनगर के बाद अब हरिद्वार में कांवड़ मार्ग की दुकानों पर नाम लिखने की सलाह

    कांवड़िये

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर के बाद अब उत्तराखंड के हरिद्वार में भी कांवड़ यात्रा के रूट पर मौजूद खान पान की दुकानों पर उनके मालिक के नाम लिखने पर पुलिस जोर दे रही है.

    उत्तराखंड के हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से बातचीत में इसकी पुष्टि की है.

    हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के मुताबिक़ कांवड़ यात्रा के दौरान ऐसी दुकानों को लेकर कई बार विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है, मालिक का नाम नहीं लिखे होने से कई बार कांवड़ यात्री आपत्ति भी करते हैं.

    प्रमेंद्र डोभाल का कहना है, “इस संबंध में हरिद्वार पुलिस कांवड़ यात्रा के मार्ग में जितनी भी दुकानें, रेस्टोरेंट, ढाबे और रेहड़ी- पटरी हैं, उनके मालिक के नाम और 'क्यू आर' कोड की पुष्टि कर उसे लिखने पर ज़ोर दे रही है.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस के ऐसे ही एक निर्देश को लेकर उपजा विवाद अब तक शांत नहीं हुआ है.

    मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस के निर्देश के बाद गीतकार जावेद अख़्तर से लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों अखिलेश यादव और मायावती ने इसकी आलोचना की थी.

    बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने भी ऐसे आदेश को ‘छुआछूत’ से जोड़ा है.

  13. असम में मुस्लिम विवाह और तलाक़ के पुराने क़ानून को ख़त्म करने को मंत्रिमंडल की मंज़ूरी

    हिमंत बिस्व सरमा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बीजेपी शासित असम में राज्य सरकार ने मुस्लिमों की शादी और तलाक़ के पुराने क़ानून को ख़त्म करने की मंज़ूरी दे दी है.

    साल 1935 के ‘असम मुस्लिम विवाह और तलाक़ पंजीकरण कानून’ में विशेष परिस्थिति में मुसलमानों को कम उम्र में शादी की इजाज़त दी गई है.

    असम सरकार ने इस फ़ैसले को बाल विवाह के ख़िलाफ़ लिया गया फ़ैसला बताया है.

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि इस क़ानून को ख़त्म करने के लिए पहले हम अध्यादेश लेकर आए थे, अब इसके लिए कानून बनाया जा रहा है.

    हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है, “ हम बाल विवाह को धार्मिक नज़रिए से नहीं देखते हैं. अगर 80 फ़ीसदी बाल विवाह अल्पसंख्यक समुदाय में होते हैं तो 20 फ़ीसदी बाल विवाह बहुसंख्यक समुदाय में भी होता है.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अंग्रेज़ी अख़बार 'द हिन्दू' के मुताबिक़ असम विधानसभा के मानसून सत्र में पुराने क़ानून को ख़त्म करने का विधेयक पेश किया जाएगा.

  14. तेल अवीव में हुए ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की हुई मौत

    तेल अवीव में हुआ धमाका

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, धमाके के बाद मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी

    इसराइली सेना ने कहा है कि वह शुक्रवार सुबह सेंट्रल तेल अवीव में हुए ड्रोन हमले की जांच कर रही है.

    सेना ने अपने बयान में कहा है कि शुरुआती जांच से लग रहा है यह हवाई हमला है. इलाक़े में हवाई गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

    इसराइली आपातकालीन सेवाओं का कहना है कि धमाके में एक व्यक्ति की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं.

    ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा है कि वो तेल अवीव को निशाना बनाकर किए गए अपने सैन्य अभियान के बारे में और जानकारी देंगे.

    यह घटना इसराइली सेना द्वारा दक्षिणी लेबनान में हिज़बुल्लाह के एक वरिष्ठ कमांडर को मारने की पुष्टि करने के बाद हुई है.

    पिछले साल अक्टूबर महीने में इसराइल के हमास के ख़िलाफ़ ग़ज़ा में कार्रवाई शुरू करने के बाद से ही हिज़बुल्लाह और इसराइली सेना के बीच गोली बारी जारी है.

  15. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- अगर मैं राष्ट्रपति होता तो रूस यूक्रेन युद्ध कभी शुरू नहीं होता

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

    रिपब्लिकन पार्टी के चार दिवसीय कन्वेंशन में बोलते हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे राष्ट्रपति पद के नामांकन को स्वीकार करते हैं.

    ट्रंप ने कहा कि मैं आप लोगों के सामने उम्मीद, ताक़त और विश्वास के संदेश के साथ खड़ा हूं. उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी आने वाले चार महीनों में अतुलनीय जीत हासिल करने जा रही है.

    उन्होंने कहा कि जीत हासिल करके अमेरिका के इतिहास के महानतम चार वर्षों की शुरुआत करेंगे.

    ट्रंप ने अपने भाषण में यूक्रेन-रूस युद्ध और इसराइल में चल रहे युद्ध को लेकर मौजूदा सरकार पर निशाना साधा.

    ट्रंप ने कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति होता तो रूस और यूक्रेन के बीच चल रही यह भयावह जंग और इसरायल पर हुए हमले के कारण शुरू हुई जंग भी हुई नहीं हुई होती.

    ट्रंप ने कहा कि मैं मौजूदा सरकार द्वारा पैदा की गई सभी अंतरराष्ट्रीय समस्याओं को खत्म कर दूंगा.

    डोनाल्ड ट्रंप अपने ऊपर हुए हमले के दौरान मारे गए व्यक्ति कोरी कंपेरेटर को श्रद्धांजलि दी और कन्वेंशन में उनके लिए मौन भी रखा.

  16. बांग्लादेश में शेख़ हसीना के संबोधन के बाद और भड़की हिंसा, अब तक कम से कम 33 मौतें

  17. गोंडा ट्रेन हादसा: रूट पर ट्रेन सेवा अब तक बहाल नहीं

    गोंडा ट्रेन हादसा

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तर प्रदेश के गोंडा ज़िले में चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 26 अन्य घायल हुए हैं.

    यह ट्रेन हादसा गुरुवार दोपहर बाद हुआ था, लेकिन इस रूट पर अब तक ट्रेन सेवा बहाल नहीं हो पाई है.

    एनईआर रेलवे ज़ोन के प्रवक्ता पंकज सिंह ने बीबीसी को बताया है कि घटना वाली जगह पर अप लाइन को डीज़ल इंजन की ट्रेनों के लिए रात क़रीब 12 बजे तैयार कर लिया गया था.

    हालाँकि रूट पर पर बिजली के तार (ओवर हेड वायर) और अन्य काम पूरा करने के लिए ब्लॉक लिया गया है, यानी रूट पर अभी ट्रेनें नहीं चालाई जा सकी हैं.

    इस रूट पर अप और डाउन लाइन पर ट्रेन सेवा कब तक बहाल हो पाएगी, इसकी तस्वीर अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है.

    इस बीच गुरुवार को हुए हादसे की वजह से रेलवे ने रूट पर कुछ ट्रेनों को रद्द भी कर दिया था, जबकि कई ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया गया है.

  18. मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस के आदेश पर मुख़्तार अब्बास नक़वी ने जताई आपत्ति

    पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी

    कांवड़ यात्रा को लेकर निकाले गए मुज़फ्फ़रनगर पुलिस के नोटिस पर बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने प्रतिक्रिया दी है.

    नक़वी ने पुलिस के आदेश को छुआछूत से जोड़ा है.

    नक़वी ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा है कि, “कुछ अति-उत्साही अधिकारियों के आदेश हड़बड़ी में गडबड़ी वाले हैं. यह अस्पृश्यता की बीमारी को बढ़ावा दे सकते हैं. आस्था का सम्मान होना ही चाहिए पर अस्पृश्यता का संरक्षण नहीं होना चाहिए.

    मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस के 'आदेश' के मुताबिक़, कांवड़ रूट पर पड़ने वाले ढाबे, होटलों और खाने पीने के ठेले वालों को मालिक और काम करने वाले लोगों का नाम लिखना होगा.

    इसको लेकर नक़वी ने रैदास के दोहे को भी ट्वीट किया है, "जनम जात मत पूछिए, का जात अरु पात। रैदास पूत सब प्रभु के,कोए नहिं जात कुजात”

    मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस की सफाई

    इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस ने अपनी सफाई भी दी है.

    अब मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस ने कहा है, "श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले होटल, ढाबे और खानपान की चीजें बेचने वाले दुकानदारों से अनुरोध किया गया है कि वे स्वेच्छा से अपने मालिक और काम करने वालों का नाम दुकान पर लिखें."

    पुलिस का कहना है, "इस आदेश का मक़सद किसी तरह का धार्मिक विभेद नहीं है बल्कि यह मुज़फ़्फ़रनगर से गुज़रने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा, आरोप प्रत्यारोप और कानून व्यवस्था की स्थिति को बचाना है. इससे पहले भी ऐसी व्यवस्था की जा चुकी है."

  19. जेलेंस्की ने बताया, अगर ट्रंप सत्ता में आए तो क्या असर पड़ेगा

    यूक्रेन के राष्ट्रपति

    इमेज स्रोत, Viktor Kovalchuk/Global Images Ukraine via Getty Images

    इमेज कैप्शन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जे़लेंस्की ने कहा है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं तो उनके साथ काम करना आसान नहीं होगा .

    बीबीसी से बात करते हुए जे़लेंस्की ने कहा कि चुनाव के बाद जिसके पास भी अमेरिका की कमान आएगी, वो उसके साथ काम करने के लिए तैयार हैं.

    कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस को अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया था. 39 वर्षीय जेडी वेंस पहले ही कह चुके हैं यूक्रेन के साथ क्या होता है, उसकी उन्हें कोई परवाह नहीं है. वेंस यूक्रेन को युद्ध के लिए फंड दिए जाने के ख़िलाफ़ रहे हैं.

    अमेरिका के चुनावों में नामांकन के बाद फिर से यह आशंका जताई जा रही है कि अगर नवंबर में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति का चुनाव जीतते हैं तो यूक्रेन को लेकर अमेरिका की नीति बदल जाएगी.

    जे़लेंस्की ने बीबीसी से कहा है, शायद उन्हें यह नहीं पता कि यूक्रेन में वास्तव में चल क्या रहा है इसलिए हमें अमेरिका के साथ काम करने की ज़रूरत है.

    ज़ेलेंस्की अभी ब्रिटेन में हैं. जहां उन्होंने गुरुवार को भाषण भी दिया.

    जे़लेंस्की ने इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर से भी मुलाक़ात की थी, प्रधानमंत्री स्टार्मर ने यूक्रेन के साथ जब तक संभव हो तब तक खड़े रहने की बात कही है.

  20. नमस्कार

    बीबीसी हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.

    18 जुलाई की ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें