बांग्लादेश में आरक्षण के ख़िलाफ़ रोष: देश भर में हिंसक झड़पें, कम से कम 19 लोगों की मौत

इमेज स्रोत, MUKIMAL AHSAN
आरक्षण के विरोध में जारी देशव्यापी आंदोलन में अब तक बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में कम से कम 19 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसके अलावा सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. आंदोलन और हिंसा लगातार तेज़ हो रही है. प्रदर्शनकारी कई जगहों पुलिस बल के साथ हिंसक संघर्ष में जुटे हैं.
देश के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है.
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण को ख़त्म कर दिया जाए.

इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock
इस बीच, बांग्लादेश के राष्ट्रीय चैनल बीटीवी के दफ्तर में बृहस्पतिवार दोपहर को लगी आग के बाद वहां कई लोग फंस गए हैं.
बीटीवी के वेरिफाइड फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी गई है.
इस पोस्ट में कहा गया है, "बीटीवी में भयावह आग लगी है और यह तेज़ी से फैल रही है. हम फायर सर्विस के त्वरित सहयोग की उम्मीद कर रहे हैं. भीतर कई लोग फंसे हुए हैं."

ढाका के रामपुरा में बीटीवी के कई पत्रकारों ने बताया है कि फायर सर्विस को फोन करने के बावजूद अब तक मौके पर कोई मदद नहीं पहुँची है.
इस वजह से इमारत के भीतर लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है.
यह आग तेज़ी से दूसरे हिस्सों में भी फैल रही है. वहां आंदोलनकारी इस इमारत पर कब्ज़ा करने का प्रयास कर रहे हैं.

उन लोगों ने बताया है कि सुरक्षाबलों के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं. लेकिन वे भी खुद को बचाने में ही व्यस्त हैं.
कई लोग बाहर सुरक्षित स्थान पर जाने में कामयाब रहे हैं. लेकिन फिलहाल निश्चित तौर पर यह कहना मुश्किल है कि इमारत के भीतर कितने लोग फंसे हैं.
बीटीवी का प्रसारण ठप हो गया है. बीटीवी के महानिदेशक जहांगीर आलम ने फोन पर फिलहाल इस बारे में कुछ कहने से इनकार दिया.

क्या है मामला
हाई कोर्ट ने इस साल पांच जून को एक याचिका के आधार पर वर्ष 2018 में सरकारी नौकरियों में आरक्षण रद्द करने संबंधी सरकार की अधिसूचना को अवैध करार दिया था.
अदालत के उस फैसले के बाद से ही आरक्षण के खिलाफ मौजूदा आंदोलन शुरू हुआ.
आरक्षण के मुद्दे पर जारी हिंसा में बृहस्पतिवार को ढाका मेडिकल कालेज में पांच लोगों के शव लाए गए.

इनमें बांग्लादेश के ऑनलाइन अखबार ढाका टाइम्स के एक मेडिकल करेस्पोंडेंट मेहदी हसन (32) भी शामिल हैं.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि उनकी मौत जात्राबाड़ी इलाके में गोली लगने से हुई है.





















