ट्रंप ने हमले के दौरान का अनुभव कुछ इस तरह बताया

 डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, माइक वेंडलिंग
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विस्कॉन्सिन स्टेट के मिलवाऊकी में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाषण देते हुए कहा कि ईश्वर उनके साथ है.

सम्मेलन में उन्होंने सबसे पहले रिपब्लिकन पार्टी से ख़ुद को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाने के फ़ैसले को औपचारिक मंज़ूरी दी. इसके बाद उन्होंने अपने ऊपर हुए हमले का अनुभव साझा किया.

ट्रंप पेंस्लिवेनिया में अपने ऊपर हुए हमले के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर बोल रहे थे.

अपने डेढ़ घंटे से अधिक लंबे भाषण में ट्रंप ने अमेरिका के मौजूदा हालात, विदेश नीति, सुरक्षा बंदोबस्त से लेकर देश के ‘भुला दिए लोगों’ को याद रखने की अपील के साथ कई मुद्दों का ज़िक्र किया.

बीबीसी
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

'ईश्वर मेरे साथ हैं'

ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

ट्रंप ने भाषण की शुरुआत अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के ज़िक्र के साथ की.

उन्होंने कहा, ''आप दोबारा मुझसे इस बार में नहीं सुनेंगे क्योंकि ये मेरे लिए बड़ा ही दर्द भरा अनुभव था. मैंने सीटी जैसी बड़ी तेज आवाज़ सुनी और लगा कि कोई चीज़ मेरे कान से टकराई है.''

''मैंने ख़ुद से पूछा कि ये चीज़ क्या हो सकती है. फिर लगा कि सिर्फ़ गोली ही हो सकती है. मेरा दाहिना हाथ कान तक पहुंचा. मैंने देखा कि हाथ पूरी तरह ख़ून से भीग चुका था.''

''हर तरफ़ ख़ून था. लेकिन लगा कि मैं सुरक्षित हूं क्योंकि ईश्वर मेरे साथ है.''

''मैं यहां नहीं होता लेकिन ईश्वर की दया है कि मैं यहां इस मंच पर खड़ा हूँ.’’

ट्रंप ने सीक्रेट सर्विस एजेंटों को बहादुर बताया और कहा कि ये ईश्वर की देन है कि वो बच गए.

ट्रंप ने बटलर की रैली में जुटे लोगों की तारीफ़ की और कहा कि इस मुश्किल समय में भी वो घबराए नहीं.

ट्रंप ने कहा, ''वो मुझे अकेला छोड़ना नहीं चाहते थे और आप देख सकते थे कि उनके चेहरों पर मेरे लिए प्रेम का भाव साफ़ दिख रहा था.''

बाइडन का नाम सिर्फ़ एक बार

जो बाइडन

इमेज स्रोत, Reuters

हालांकि ट्रंप के भाषण में बाइडन की नीतियों की तीखी आलोचना थी. लेकिन पूरे भाषण में ट्रंप ने सिर्फ़ एक बार बाइडन का नाम लिया और उन्हें अब तक इतिहास का सबसे ख़राब राष्ट्रपति बताया.

ट्रंप ने कहा, ''बाइडन ने इस देश को जितना नुक़सान पहुंचाया, उसे बारे में आप सोच भी नहीं सकते. ये आपकी सोच से परे है.''

मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन पर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी छोड़ने का दबाव उनकी ही पार्टी के भीतर से है. लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं.

फ़िलहाल बाइडन कोविड संक्रमण से जूझ रहे हैं और डेलावेयर के अपने घर में आइसोलेशन में हैं. इस वजह से उनका प्रचार अभियान भी थम गया है.

ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी को देश की न्याय प्रणाली को हथियार की तरह इस्तेमाल करना बंद करना चाहिए.

उन्होंने अपने ख़िलाफ़ सभी आपराधिक मामले ख़त्म करने की मांग की.

बड़ी तादाद में लोगों को वापस भेजने का वादा

ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ट्रंप ने कहा है कि वो बड़ी तादाद में 'अवैध आप्रवासियों' को वापस भेजेंगे

ट्रंप के अब तक के राजनीतिक करियर में अवैध प्रवासियों का मुद्दा शीर्ष पर रहा है.

भाषण के दौरान उन्होंने 'अवैध प्रवासियों को वो हमला बताया जिससे लाखों लोग मारे जा रहे हैं'. उन्होंने वादा किया कि वो जीते तो इस देश के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े ‘डिपोर्टेशन ऑपरेशन’ को अंजाम दिया जाएगा.

यह राष्ट्रपति आइजनहावर के दौरान की गई कार्रवाई से भी बड़ी कार्रवाई होगी.

1954 में मेक्सिको से आए दस लाख अवैध प्रवासियों को वापस उनके देश भेजा गया था.

उन्होंने अमेरिका में अपराध के लिए प्रवासियों को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा, ''हम पूरी दुनिया का डंपिंग ग्राउंड बन गए हैं. दुनिया हम पर हंस रही है. वो हमें मूर्ख समझ रही है.''

झूठे बयान और गुमराह करने वाले दावे

 ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

बाइडन, ट्रंप समेत तमाम राजनीतिक नेता ग़लतबयानी करते रहते हैं. ट्रंप का ये भाषण इसका अपवाद नहीं था.

ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए दक्षिणी सीमा पर बाउंड्री वॉल बनवाने का वादा किया.

लेकिन उनका ये दावा सही नहीं है. उनके पहले कार्यकाल में ये सिर्फ 500 मील ही बनी थी

उन्होंनें महंगाई की भयावह तस्वीर खींची और कहा कि ग्रॉसरी की क़ीमतें 50 फ़ीसदी और गैसोलीन क़ीमतें 60 से 70 फीसदी बढ़ गई हैं. होम लोन पर ब्याज दरें चौगुनी हो गईं.

महंगाई अमेरिकी वोटरों के लिए बड़ा मुद्दा है. लेकिन जनवरी 2021 में बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद से अब तक ये कीमतें 20 फ़ीसदी ही बढ़ी हैं.

ट्रंप ने कई बार ये बेबुनियाद आरोप लगाया कि 2020 में धोखाधड़ी करके उन्हें चुनाव हरवाया गया.

एकता की अपील

ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

ट्रंप ने अपने भाषण में राष्ट्रीय एकता को थीम बनाए रखने की कोशिश की.

इस सप्ताह शुरू हुए रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में इसी बात पर ज़ोर दिया जाता रहा है. हालांकि बीच-बीच में वो डेमोक्रेटिक पार्टी और उसकी नीतियों पर हमला करते रहे.

उन्होंने सम्मेलन में भाषण के दौरान कहा,'' हम सब मिलकर देश की हर नस्ल, धर्म, रंग और संप्रदाय की सुरक्षा,समृद्धि और आज़ादी के एक नए युग की शुरुआत करेंगे.''

शनिवार को ट्रंप पर जो जानलेवा हमला हुआ था, उसने देश में चल रहे गर्म राजनीतिक बहस को कम से कम फ़िलहाल थोड़ा ठंडा कर दिया है.

गुरुवार की रात को ट्रंप एकता की स्क्रिप्ट पर ही टिके रहे.

उन्होंने कहा, ''अब हमें तमाम चीज़ों से ऊपर उठना होगा. अपने तमाम मतभेदों और असहमतियों को भुलाना होगा.''

लेकिन इसके बावजूद वो शीर्ष डेमोक्रेट्स नेतृत्व और यूनाइटेड ऑटो वर्कर्स यूनियन की आलोचना से ख़ुद को रोक नहीं पाए. यूनाइटेड ऑटो वर्कर्स यूनियन देश की सबसे बड़ी वर्कर्स यूनियन में से एक है. उन्होंने बाइडन की आलोचना के साथ पूर्व हाउस स्पीकर नैन्सी पलोसी को ''पागल'' क़रार दिया.

उन्होंने अपने ख़िलाफ़ आपराधिक मामलों को ख़त्म करने की अपील करते हुए कहा कि ये हमारे देश को बर्बाद कर रहे हैं.

ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

ट्रंप के भाषण से पहले किड रॉक के गाने बैड ऐस का एक संस्करण बजाया गया.

अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप के प्रमुख डाना व्हाइट ने परिचय भाषण दिया और रेसलिंग लीजेंड हल्क होगान ने अपनी शर्ट फाड़ कर लोगों को आकर्षित करने की कोशिश की. इसके बाद गॉड ब्लेस यूएसए गाया गया.

सम्मेलन स्थल पर बड़ी-बड़ी लाइटों में ट्रंप लिखा हुआ था. लेकिन उनके पहले बोलने वालों के जोरदार परिचय के बाद आए ट्रंप थोड़े नरम दिखे. वो कई बार अपने लिखे भाषण से इतर बोलते दिखे. ट्रंप डेढ़ घंटे से भी ज्यादा समय तक बोले.

उन्होंने पेंस्लिवेनिया में अपने ऊपर हुए हमले का जिक्र किया और कहा कि भगवान की दया से वो बच गए.

(राचेल लुकर की रिपोर्टिंग के साथ)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)