बाबर आज़म या विराट कोहली – किसका पलड़ा भारी?

इमेज स्रोत, ANI
- Author, विधांशु कुमार
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
ऐशेज़ को भूल जाइए, क्रिकेट की दुनिया में इससे बड़ी कोई टक्कर नहीं, भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें जब भी मैदान पर भिड़ती हैं तो स्टेडियम में एक भी सीट खाली रहने का सवाल ही नहीं उठता.
बल्कि मैच के तमाम टिकट मिनटों में ही बिक जाते हैं. इसके साथ ही टीवी ब्रॉडकास्टर को भी विज्ञापन से सबसे बड़ा फायदा होता है.
ऐसा ही एक मैच शनिवार को श्रीलंका में खेला जाएगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच ये वनडे मैच चार साल के अंतराल के बाद खेला जा रहा है, आख़िरी बार दोनों टीमें इंग्लैंड में 2019 के वर्ल्ड कप में भिड़ी थीं जिसमें भारतीय टीम विजयी हुई थी.
इतने बड़े अंतराल के बाद जब दोनों टीमें आमने-सामने हैं तो ज़ाहिर है मैच की ख़ुमारी भी कई दर्जा बढ़ गई है.
लेकिन इतने बड़े मैच पर बारिश का साया भी है.
शनिवार को बारिश की आशंका है, लेकिन दोनों ही टीम के फ़ैंस दुआ कर रहे हैं कि बारिश आए भी तो मैच के बाद.

इमेज स्रोत, Getty Images
रिकॉर्ड्स के मुहाने पर बाबर और विराट
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ज़बरदस्त फॉर्म में हैं वहीं भारतीय बैटिंग के सिकंदर विराट कोहली पुराने दौर के फ़ॉर्म को पाने के लिए जी-जान से बेक़रार हैं.
वहीं दोनों चैंपियन नए रिकॉर्ड बनाने के लिए भी बेक़रार हैं.
बाबर आज़म ने मौजूदा एशिया कप के मैच में नेपाल के विरुद्ध ज़बरदस्त शतकीय पारी खेली.
एक और शतक लगाते ही वो अपने देश के महान ओपनर सईद अनवर के वनडे में 19 शतक के रिकॉर्ड से आगे निकल जाएंगे.
वहीं विराट कोहली जिस खिलाड़ी के रिकॉर्ड को तोड़ना चाह रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि वनडे रिकॉर्ड के शिखर पर खड़े सचिन तेंदुलकर हैं.
वनडे में 13000 रनों के आंकड़े से कोहली महज़ 102 रन दूर हैं. तेंदुलकर ने 13000 रन का आंकड़ा 321वीं पारी में पूरा किया था जबकि कोहली ने अब तक सिर्फ़ 265 पारियां खेली हैं.
जल्द ही कोहली और आज़म क्रिकेट के लीजेंड्स के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे लेकिन एक दूसरे के लिए इनके हृदय में अपार आदर भाव भी है.

इमेज स्रोत, ANI
कुछ दिनों पहले कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि बाबर आज़म शायद मौजूदा समय में सभी फॉरमैट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं.
वहीं बाबर आज़म ने याद किया कि जब वो 2019 में पहली बार कोहली से मिले थे तब वो अपनी बैटिंग के शीर्ष पर थे, और आज भी हैं.
आज़म ने कहा, “तब मैंने उनसे बैटिंग के बारे में कुछ सवाल पूछे थे जिसका उन्होंने बहुत तफ़सील के साथ जवाब दिया और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा.”
इसमें कोई शक नहीं कि दोनों ही बल्लेबाज़ एक दूसरे को सम्मान की नज़र से देखते हैं लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कुछ ऐसा कह डाला कि कोहली के फ़ैन्स की बल्ले–बल्ले हो गई.
अकरम से जब फ़ॉक्स स्पोर्ट्स ने दोनों खिलाड़ियों की तुलना करने को पूछा तो उन्होंने कहा, “बाबर आज़म मौजूदा दौर के महान खिलाड़ी हैं लेकिन वो अभी कोहली नहीं हैं. वहां तक आने में उन्हें थोड़ा और वक्त लगेगा."
"ऐसा कहने परे मुझे अपने देश में बहुत कुछ सुनना पड़ेगा लेकिन शायद इसलिए मैं सेलेक्टर भी नहीं बन सकता. दोनों में एक को चुनना हो तो मैं कोहली को पहले लूंगा.”

इमेज स्रोत, ANI
पाकिस्तान की बॉलिंग – मैच जिताऊ
अपने हाल के ही एक इंटरव्यू में कोहली ने कहा कि 'पाकिस्तान की बैटिंग मज़बूत है लेकिन उनकी बॉलिंग उन्हें मैच जीतने वाली टीम बनाती है.'
इसमें कोई शक नहीं की कोहली पाकिस्तान की तेज़ गेंदबाजी को बड़ा ख़तरा मानते हैं.
पाकिस्तान के पास शाहीन अफ़रीदी, नईम शाह और हारिस रऊफ़ के रूप में तेज़ गेंदबाज़ी की शानदार तिकड़ी मौजूद है.
वहीं उनके पास दो ब्रेक दिलाने वाले स्पिनर्स भी मौजूद हैं - शादाब ख़ान और मोहम्मद नवाज़.
शाहीन अफ़रीदी की तारीफ़ में वेस्ट इंडीज़ के महान बल्लेबाज़ विवियन रिचर्ड्स ने कहा कि 'आने वाले टूर्नामेंट्स में वो जिस गेंदबाज़ को टॉप पर रहने की वकालत करते हैं वो और कोई नहीं बल्कि शाहीन शाह अफ़रीदी हैं.'
वैसे भी भारत और पाकिस्तान के मैच को भारत की बैटिंग और पाकिस्तान की बॉलिंग के बीच का कॉम्पिटिशन कहा जाता है, इस लिहाज़ से मज़बूत पाकिस्तानी बॉलिंग और उतना ही दमदार भारतीय बैटिंग के लिए ये मैच एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है.

इमेज स्रोत, ANI
बुमराह पर रहेगी नज़र
एक तरफ़ जहां पूरा फ़ोकस भारतीय बैटिंग पर है, भारतीय मैनेजमेंट ने जिस खिलाड़ी पर सबसे करीबी नज़र बनाई हुई है वो हैं तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह.
एक लंबे समय तक चोट की वजह से बाहर रहने के बाद बुमराह ने हाल ही में आयरलैंड में टी20 सिरीज़ में वापसी की और उन मैचों में 4 ओवर्स की अच्छी गेंदबाज़ी की.
लेकिन भारतीय टीम के सामने अभी एशिया कप और उसके बाद वनडे के विश्व कप की चुनौती है और मैनेजमेंट देखना चाहती है कि बुमराह वनडे में लंबे स्पेल्स कैसे डाल पाते हैं.
बुमराह ने आयरलैंड की सिरीज़ के बाद कहा कि वो मैच में 10 ओवर्स डालने के लिए तैयार हैं और इसी की पहली परीक्षा पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में होगी.
बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज भारतीय पेस अटैक को संभालने की ज़िम्मेदारी निभाएंगे.
वैसे भारतीय बॉलिंग लाइन अप तय करने में टीम के पास एक और सिरदर्दी है, क्या बैटिंग लाइन अप को लंबा किया जाए?
क्योंकि नंबर 7 पर जाडेजा के बाद चार गेंदबाज़ आ जाएंगे जिनकी वनडे में बैटिंग के किस्से टीम में जोश पैदा नहीं करते.
ऐसे में आठवें नंबर पर मोहमम्द शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को आज़माया जा सकता है.
वहीं स्पिन की ज़िम्मेदारी रवींद्र जाडेजा के साथ कुलदीप यादव निभाएंगे. हार्दिक पंड्या के रूप में टीम में छठा बॉलिंग ऑप्शन भी मौजूद है.

इमेज स्रोत, ANI
पाकिस्तान की बैटिंग
पाकिस्तान की बैटिंग लाइन अप में जहां बाबर आज़म ने नेपाल के विरुद्ध शतक लगाकर अपने फॉर्म को साबित किया है वहीं पिछली सात पारियों मे महज़ 139 रन बनाने वाले फ़ख़र ज़मान फीके पड़ रहे हैं.
उम्मीद है कि बड़े मैच के लिए बड़ा खिलाड़ी ज़मान भारत के ख़िलाफ़ बढ़िया प्रदर्शन करेंगे. पाकिस्तान की बैटिंग के लिए अच्छी बात ये भी है कि उनकी बल्लेबाज़ी लंबा चलती है.
टीम में छठे नंबर पर इफ़्तिखार अहमद और सातवें पर शादाब ख़ान जैसे अनुभवी बैटर्स मौजूद हैं. उनके बाद भी आठवें नंबर पर नवाज़ बढ़िया ऑलराउंडर हैं.
नेपाल के खिलाफ़ मैच में बाबर आज़म और इफ़्तिखार अहमद दोनों ने शतक लगाए और 214 रनों की साझेदारी निभाई.
मैच के बाद 71 गेंदों पर 109 रन बनाने वाले अहमद ने बताया कि उन्होंने और बाबर ने वैसी ही साझेदारी निभाई जैसी चाचा-भतीजे से उम्मीद कर सकते हैं.
ये बात पाकिस्तान की टीम में एकजुटता को बयान करती है.

इमेज स्रोत, ANI
भारत की बैटिंग
वैसे तो भारतीय टीम अपनी बैटिंग के लिए मशहूर है और पूर्व कोच रवि शास्त्री भी कहते हैं कि 2011 के बाद ये बेस्ट भारतीय टीम है लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम की बैटिंग में कुछ सवाल मौजूद हैं.
वेस्ट इंडीज़ की सिरीज़ में ईशान किशन ने तीन अर्ध शतक लगाए लेकिन वो ओपनिंग करते हुए थे और जब रोहित शर्मा एशिया कप में वापसी करेंगे तो ईशान किशन को नीचे खेलना पड़ेगा.
टीम के दो अनुभवी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने बेस्ट फॉर्म से दूर हैं और टीम उन्हें जल्द ही उनके बेस्ट में देखना चाहेगी.
हालांकि चोट के बाद श्रेयस अय्यर की वापसी हो रही है और वो भारतीय मिडिल ऑर्डर को मज़बूती प्रदान करेंगे.
साल 2019 के बाद नंबर 4 पर अय्यर ने 47 की औसत से 805 रन बनाए हैं और उनसे इसी फॉर्म की उम्मीद टीम कर रही है.
वहीं भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव को खिलाने के बारे में भी सोचेगी लेकिन नंबर 5 पर किशन और नंबर 6 पर हार्दिक के बाद यादव की जगह मुश्किल लगती है.
इसमें कोई शक नहीं कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है लेकिन इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है.
बारिश सुबह आ सकती है जिसकी वजह से मैच देरी से शुरू हो सकता है. दोनों ही टीम के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि मैच पूरे 50 ओवरों का खेला जाएगा.
अगर सब कुछ ठीक रहा और दोनों ही टीमें फ़ाइनल तक पंहुच गईं तो एशिया कप में तीन बार भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ सकती हैं.
वैसे भी इस टूर्नामेंट को वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है.
भारतीय टीम इसका आगाज़ जीत के साथ करना चाहेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















