नेपाल के ख़िलाफ़ मैच में पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान ने ऐसा क्या किया कि चर्चा में आए

इमेज स्रोत, Getty Images
क्रिकेट एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है.
इस टूर्नामेंट के पहले मैच में बुधवार को पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से हराया.
इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने अब तक के छोटे से सफ़र में ये दूसरी बार है, जब नेपाल की टीम को इतनी बड़ी हार का सामना करना पड़ा है.
पाकिस्तान के 342 रनों के जवाब में नेपाल की टीम 104 रन ही बना सकी.
हालांकि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेले मैच में नेपाल की शुरुआती परफॉर्मेंस अच्छी रही.
एक नई टीम नेपाल का पाकिस्तान के सामने टिक ना पाने पर लोगों को ज़्यादा हैरानी नहीं हुई.
मगर इस मैच में एक पल ऐसा भी रहा, जिस पर सोशल मीडिया पर आम लोग हैरत जता रहे हैं.
इन लोगों में भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन भी शामिल हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
मैच का वो पल...
नेपाल बनाम पाकिस्तान. 30 अगस्त. जगह- मुल्तान.
मैच का 24वां ओवर चल रहा था. नेपाल की तरफ़ से संदीप लामिछाने गेंदबाज़ी कर रहे थे.
पाकिस्तान की तरफ़ से मोहम्मद रिज़वान बल्लेबाज़ी कर रहे थे और क्रीज़ पर बाबर आज़म भी मौजूद थे.
इस ओवर की चौथी गेंद पर रिज़वान ने शॉट खेला और एक रन लेने की कोशिश की.
गेंद नेपाल के खिलाड़ी दीपेंद्र सिंह के हाथों पहुंची. दीपेंद्र ने बिना देरी किए गेंद विकेट की ओर फेंकी और रिज़वान 44 रन पर आउट हो गए.
रिज़वान क्रीज़ के बेहद क़रीब थे और वो आसानी से रन आउट होने से बच सकते थे. मगर रिज़वान जिस तरह से दौड़ रहे थे, उस पर लोग हैरानी जता रहे हैं.
आर अश्विन ने सोशल मीडिया ट्विटर लिखा, ''थ्रो की ऊंचाई के कारण रिज़वान का बचना मुश्किल हो गया था. आमतौर पर ऐसे वक़्त में खिलाड़ी दो विकेटों के बीच दौड़ते हुए डाइव लगाता है. अगर कोई डाइव ना लगाए तो ये दुर्लभ है. इसकी इकलौती वजह ये है कि रिज़वान ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था. क्योंकि स्पिन के ख़िलाफ़ उन्हें स्वीप करना पसंद है. बिना हेलमेट के ये इसे और अजीब बना देता है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
सोशल मीडिया पर कुछ लोग मैच की इस क्लिप को साझा कर रहे हैं.
राहुल ने लिखा- रिज़वान आख़िर कर क्या रहे थे, ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2

इमेज स्रोत, ACC
नेपाल बनाम पाकिस्तान
इससे पहले मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी.
पाकिस्तान की ओर से बाबर आज़म ने सबसे ज़्यादा 151 रन बनाए. इफ़्तिकार अहमद ने नाबाद 109 रन बनाए.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुक़सान पर 342 रन बनाए थे.
नेपाल की तरफ़ से सर्वाधिक दो विकेट सोमपाल कामी ने लिए.
पाकिस्तान के दिए विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम 23.4 ओवरों में 104 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
नेपाल की ओर से सबसे ज़्यादा 28 रन सोमपाल कामी ने बनाए. पाकिस्तानी गेंदबाज़ शादाब ख़ान ने 4 विकेट लिए.
एशिया कप का आयोजन 30 अगस्त से 17 सितंबर तक हो रहा है.
इनमें से कुछ मुकाबले पाकिस्तान तो कुछ श्रीलंका में खेले जाएंगे.
भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को कैंडी में मुकाबला होना है.
नेपाल और पाकिस्तान संबंध

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान और नेपाल में 19 मार्च 1960 को राजनयिक रिश्ते बहाल हुए. तब से दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध हैं. नेपाल ने पाकिस्तान से अपने रिश्ते को हमेशा भारत की नीति से अलग रखा. यहाँ तक कि भारत और पाकिस्तान में जंग हुई तो नेपाल ने किसी का पक्ष नहीं लिया.
नेपाल ने कभी ये भी नहीं कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और न ही पाकिस्तान के दावे का समर्थन किया.
नेपाल और पाकिस्तान दोनों के चीन से अच्छे संबंध हैं. चीन और पाकिस्तान के बीच सीपीईसी का भी नेपाल समर्थन करता है. नेपाल भी चीन की वन बेल्ट रोड परियोजना में शामिल है.
हालाँकि भारत इसका विरोध करता है. पाकिस्तान और नेपाल के बीच उच्चस्तरीय दौरे की शुरुआत 1961 में 10 से 16 सितंबर तक किंग महेंद्र की यात्रा से होती है. तब किंग महेंद्र का स्वागत पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब ख़ान ने किया था.
किंग महेंद्र को उस दौरे में पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-पाकिस्तान से नवाज़ा गया था. इसके बदले में नेपाल ने भी अयूब ख़ान को ओजस्वी राजन्या से सम्मानित किया था.
1963 में नौ से 12 मई तक नेपाल के दौरे पर अयूब ख़ान आए. इसके बाद दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों का आना-जाना लगा रहा. सबसे हाल में पाँच मार्च 2018 को तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद ख़क़ान अब्बासी काठमांडू आए थे और फिर पीएम ओली ने भी पाकिस्तान का दौरा किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












