क्रिकेट वर्ल्ड कप की टीम में क्या एशिया कप के ही सारे खिलाड़ी रहेंगे?

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, संजय किशोर
- पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
परंपरागत प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रशंसकों के लिए अच्छी ख़बर है.
अगस्त और नवंबर के बीच दोनों टीमों के बीच संभवतः चार बार टक्कर हो सकती है, इसमें दो बार भिड़ंत तो तय है.
अगस्त-सितंबर में एशिया कप में दो बार और उसके बाद अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भी समीकरण सही बैठे तो दोनों टीमों के बीच कम-से-कम दो बार महामुक़ाबला खेला जाएगा.
टेस्ट में जो हैसियत ऐशेज़ को हासिल है, वही सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबले से बड़ा कुछ भी नहीं.
दोनों टीमों के बीच अब जो भी मैच खेला जाता है, वह ब्लॉकबस्टर साबित होता है. इसलिए भी क्योंकि साल 2013 से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सिरीज़ नहीं खेले गए हैं.
लिहाज़ा क्रिकेट के स्टेक होल्डर्स के लिए एशिया कप भी अब ख़ास बन गया है क्योंकि इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच अमूमन दो मुक़ाबले खेले जाते हैं.
यह एशिया कप पाकिस्तान में खेला जाना था. मगर भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार कर देने के बाद अब ये टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका दो देशों में खेला जा रहा है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच दो सितंबर को पल्लिकेले में खेला जाएगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
एशिया कप में क्या कुछ ख़ास होगा
इसी साल अक्टूबर और नवंबर में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए एशिया कप और महत्वपूर्ण हो गया है. इस बार एशिया कप वनडे स्वरूप में खेला जाएगा.
पिछली बार टी20 फ़ॉर्मेट में खेला गया था. दरअसल 2015 में एशियन क्रिकेट काउंसिल ने तय किया था कि यह टूर्नामेंट एक साल वनडे और एक साल टी20 फ़ॉर्मेट में खेला जाएगा. वैसे एशिया कप दो साल के अंतराल पर खेला जाता है.
जब इतना कुछ दाँव पर है तो बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने भी एशिया कप के लिए ग्रेड-ए टीम चुनी है. ग्रेड-ए से मतलब सीनियर खिलाड़ी भी एशिया कप में खेल रहे हैं.
वेस्टइंडीज़ या आयरलैंड या फिर एशिया कप की तरह कोई खिलाड़ी स्कीप नहीं कर रहा है और कर भी नहीं सकता जब भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होनी है.
रोहित शर्मा टीम के कप्तान और हार्दिक पांड्या उपकप्तान हैं. वेस्ट इंडीज़ में औसत कप्तानी के बाद क़यास लगाए जा रहे थे कि जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया जा सकता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
राहुल को लेकर संशय
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने दिल्ली में 17 सदस्यों की टीम का एलान किया तो सबसे कौतुहल का विषय था कि किन-किन युवा खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा?
केएल राहुल को जगह मिलती है या नहीं. राहुल आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे. इंग्लैंड में सर्जरी कराने के बाद से राहुल फ़िलहाल बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फ़िटनेस पाने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल के शरीर में अब भी दर्द है.
अगरकर ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, “राहुल की नई परेशानी का संबंध उनके पुराने चोट से नहीं है. यह मामूली चोट है. इसलिए संजू को श्रीलंका दौरे के लिए टीम में लिया गया है. हमें उम्मीद है कि राहुल फ़िट हो जाएंगे. अगर वह एशिया कप के शुरू में पूरी तरह फ़िट नहीं भी होते हैं तो उनके दूसरे या तीसरे मैच तक फ़िट होने की संभावना है. श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फ़िट हैं.”
अगरकर के इस बयान के बाद यह स्पष्ट नहीं है कि केएल पाकिस्तान के साथ मैच में खेल पाएंगे या नहीं. राहुल शुरुआती कुछ मुक़ाबलों में नहीं खेल पाते हैं तो संजू सैमसन को बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. संजू टीम के 18वें खिलाड़ी हैं.
हालांकि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से ठीक पहले एक टीम की चर्चा भी सोशल मीडिया पर ख़ूब देखने को मिली, जिसमें शुभमन गिल को शामिल नहीं बताया गया था, लेकिन इस युवा खिलाड़ी पर चयनकर्ताओं का भरोसा पूरी तरह बना रहा.
तो राहुल और श्रेयस अय्यर की चोट के बाद वापसी हो रही है, वहीं 38 साल के शिखर धवन और युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल नहीं किया गया है. चहल की जगह अक्षर पटेल को प्राथमिकता दी गई है जो बल्लेबाज़ी भी कर लेते हैं.
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर का मानना है कि टीम में दो कलाई के स्पिनर्स रखना सही नहीं होता. युवा रवि बिश्नोई को मिल रही कामयाबी से युजवेंद्र चहल की मुश्किलें और बढ़ रही हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे, “चार नंबर पर किसी खिलाड़ी को खिलाने से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है. आपको पूरी टीम जीत दिलाती है. शुरू के तीन खिलाड़ी टीम की बैटिंग में काफ़ी मदद करते हैं. हम चहल को टीम में नहीं ले सके क्योंकि हमारे पास खिलाड़ियों को शामिल करने की लिमिट है. हम उन्हें वर्ल्ड कप में ज़रूर देखना चाहेंगे. ऋषभ पंत एशिया कप के लिए तैयार नहीं हैं. उन्हें थोड़ा और समय लग सकता है.”
बताने की ज़रूरत नहीं कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में हरफ़नमौला खिलाड़ियों की ज़्यादा ज़रूरत होती है. उपकप्तान हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल के रुप में चार ऑलराउंडर्स को शामिल किया जा सकता है.
रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत शुभमन गिल करेंगे. सलामी बल्लेबाज़ी में यशस्वी जायसवाल भी विकल्प हैं.
मध्यक्रम में विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा हैं. वेस्टइंडीज़ और आयरलैंड में धमाल मचाने के बाद तिलक वर्मा को नज़रअंदाज़ करना मुश्किल था.
हैदराबाद के खब्बू बल्लेबाज़ तिलक वर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. ज़ाहिर है कप्तान रोहित शर्मा उनके खेल को नज़दीक से देखते रहे हैं. ईशान किशन विकेटकीपर की भूमिका में होंगे.
जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड सिरीज़ में धमाकेदार वापसी की है और आईसीसी तो उनको लेकर इतना निश्चिंत है कि वनडे वर्ल्ड कप के प्रोमो में बुमराह को शामिल कर लिया है.
बुमराह के आने से भारतीय गेंदबाज़ी की धार मज़बूत हुई है. प्रसिद्ध कृष्ण और मोहम्मद सिराज के साथ-साथ अनुभवी मोहम्मद शमी पर भी चयनकर्ताओं में भरोसा जताया है. कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के साथ-साथ उपकप्तान हार्दिक पांड्या स्पिन की बागडोर सँभालेंगे.

इमेज स्रोत, Getty Images
वर्ल्ड कप की टीम का एलान पांच सितंबर को
एशिया कप के बाद आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए 5 सितंबर को टीम चुनी जाएगी. अगरकर ने कहा, “विश्व कप टीम इन्हीं खिलाड़ियों के आसपास होगी, यह स्पष्ट है.”
अब यह स्पष्ट है कि कप्तानी की बागडोर रोहित शर्मा के हाथों में ही रहेगी. एशिया कप में भारत के पाकिस्तान में नहीं खेलने के फ़ैसले बाद पाकिस्तान भी भारत में वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेलने पर अड़ा हुआ था. काफ़ी खींच-तान और जद्दोजहद के बात भारत और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना तय हुआ है.
मैच के टिकट की इतनी माँग है इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि मैच के समय होटल और फ़्लाइट की क़ीमत 10 गुना तक बढ़ गए हैं.
इसके बावजूद कमरे नहीं मिल रहे हैं. कई उत्साही दर्शक तो वनडे 24 घंटे के लिए अस्पताल में कमरा बुक कराने की जुगत में हैं. अगस्त और सितंबर में दिल्ली या मुंबई से अहमदाबाद के लिए फ़्लाइट औसतन 3 हज़ार रुपये में आ रही थी. मैच के समय क़ीमत 22 हज़ार तक पहुँच गई है.
इसलिए हमने शुरू में बात की थी कि एशिया कप और वर्ल्ड कप में स्टेक होल्डर का बहुत कुछ दांव पर है. क्या रोहित शर्मा एंड पार्टी पाँचवीं बार एशिया और तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीतेगी? साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी से अक्सर ये पूछा जाता था कि अब नहीं तो कब? अपने देश में भी नहीं जीतोगे?
ये भी पढ़ें-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












