आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के कार्यक्रमों की घोषणा, जानिए कब, कहाँ और किसके साथ है मैच

वर्ल्ड कप 2023

इमेज स्रोत, Getty Images

वर्ल्ड कप

इस साल अक्तूबर-नवंबर में भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के कार्यक्रमों की घोषणा हो गई है.

वर्ल्ड कप पाँच अक्तूबर को शुरू होगा और फ़ाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

मेज़बान भारत अपना पहला मैच आठ अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चेन्नई में खेलेगा.

46 दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता के लिए 10 शहरों के स्टेडियम चुने गए हैं.

इस विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. आठ टीमों का फ़ैसला पहले ही हो चुका है.

बाक़ी की दो टीमें कौन होंगी, इसके लिए क्वालिफ़ायर चल रहा है. 9 जुलाई को क्वालिफ़ाइंग राउंड पूरे होंगे, जिसके बाद बची हुई दो टीमों का फ़ैसला होगा.

ये विश्व कप राउंड रॉबिन फ़ॉर्मेट के आधार पर खेला जाएगा. सभी टीमें एक दूसरे से मैच खेलेंगी.

फिर शीर्ष चार टीमें नॉक आउट स्टेज़ और सेमी फ़ाइनल्स के लिए क्वालिफ़ाई करेंगी.

वर्ल्ड कप

प्रमुख मुक़ाबले

  • 13 अक्तूबर- ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका- लखनऊ
  • 15 अक्तूबर- भारत और पाकिस्तान- अहमदाबाद
  • 20 अक्तूबर- पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया- बेंगलुरू
  • 21 अक्तूब- इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका- मुंबई
  • 22 अक्तूबर- भारत और न्यूज़ीलैंड- धर्मशाला
  • 29 अक्तूबर- भारत और इंग्लैंड-लखनऊ
  • 04 नवंबर- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड- अहमदाबाद
  • 12 नवंबर- पाकिस्तान और इंग्लैंड- कोलकाता
  • पहला सेमी फ़ाइनल- 15 नवंबर- मुंबई
  • दूसरा सेमी फ़ाइनल- 16 नवंबर- कोलकाता
  • फ़ाइल- 19 नवंबर- अहमदाबाद

कहाँ-कहाँ होंगे मैच

विश्व कप के लिए जो 10 शहर चुने गए हैं, वे हैं- हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरू, मुंबई और कोलकाता.

वर्ल्ड कप
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्डकप का फ़ाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्डकप का फ़ाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा.

विस्तार से जानिए कब और कहाँ होंगे वर्ल्ड कप के मैच

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

05 अक्तूबर- इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड- अहमदाबाद

06 अक्तूबर- पाकिस्तान और क्वालिफ़ाई करने वाली टीम 1- हैदराबाद

07 अक्तूबर- बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान- धर्मशाला

07 अक्तूबर- दक्षिण अफ़्रीका और क्वालिफ़ाई करने वाली टीम 2- दिल्ली

08 अक्तूबर- भारत और ऑस्ट्रेलिया- चेन्नई

09 अक्तूबर- न्यूज़ीलैंड और क्वालिफ़ाई करने वाली टीम 1- हैदराबाद

10 अक्तूबर- इंग्लैंड और बांग्लादेश- धर्मशाला

11 अक्तूबर- भारत और अफ़ग़ानिस्तान- दिल्ली

12 अक्तूबर- पाकिस्तान और क्वालिफ़ाई करने वाली टीम 2- हैदराबाद

13 अक्तूबर- ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका- लखनऊ

14 अक्तूबर- न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश- चेन्नई

14 अक्तूबर- इंग्लैंड और अफ़ग़ानिस्तान- दिल्ली

15 अक्तूबर- भारत और पाकिस्तान, अहमदाबाद

16 अक्तूबर- ऑस्ट्रेलिया और क्वालिफ़ाई करने वाली टीम 2- लखनऊ

17 अक्तूबर- दक्षिण अफ़्रीका और क्वालिफ़ाई करने वाली टीम 1- धर्मशाला

18 अक्तूबर- न्यूज़ीलैंड और अफ़ग़ानिस्तान- चेन्नई

19 अक्तूबर- भारत और बांग्लादेश- पुणे

20 अक्तूबर- पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया- बेंगलुरू

21 अक्तूबर- क्वालिफ़ाई करने वाली टीम 1 और क्वालिफ़ाई करने वाली टीम 2- लखनऊ

21 अक्तूबर- इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका- मुंबई

22 अक्तूबर- भारत और न्यूज़ीलैंड- धर्मशाला

23 अक्तूबर- पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान- चेन्नई

24 अक्तूबर- दक्षिण अफ़्रीका और बांग्लादेश- मुंबई

25 अक्तूबर- ऑस्ट्रेलिया और क्वालिफ़ाई करने वाली टीम 1- दिल्ली

26 अक्तूबर- इंग्लैंड और क्वालिफ़ाई करने वाली टीम 2- बेंगलुरू

27 अक्तूबर- पाकिस्तान और दक्षिण अफ़्रीका- चेन्नई

28 अक्तूबर- बांग्लादेश और क्वालिफ़ाई करने वाली टीम 1- कोलकाता

29 अक्तूबर- भारत और इंग्लैंड- लखनऊ

30 अक्तूबर- अफ़ग़ानिस्तान और क्वालिफ़ाई करने वाली टीम 2- पुणे

31 अक्तूबर- पाकिस्तान और बांग्लादेश- कोलकाता

01 नवंबर- न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ़्रीका- पुणे

02 नवंबर- भारत और क्वालिफ़ाई करने वाली टीम 2- मुंबई

03 नवंबर- अफ़ग़ानिस्तान और क्वालिफ़ाई करने वाली टीम 1- लखनऊ

04 नवंबर- न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान- बेंगलुरू

04 नवंबर- इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया- अहमदाबाद

05 नवंबर- भारत और दक्षिण अफ़्रीका- कोलकाता

06 नवंबर- बांग्लादेश और क्वालिफ़ाई करने वाली टीम 2- दिल्ली

07 नवंबर- ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान- मुंबई

08 नवंबर- इंग्लैंड और क्वालिफ़ाई करने वाली टीम 1- पुणे

09 नवंबर- न्यूज़ीलैंड और क्वालिफ़ाई करने वाली टीम 2- बेंगलुरू

10 नवंबर- दक्षिण अफ़्रीका और अफ़ग़ानिस्तान- अहमदाबाद

11 नवंबर- भारत और क्वालिफ़ाई करने वाली टीम 1- बेंगलुरू

12 नवंबर- ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश- पुणे

12 नवंबर- इंग्लैंड और पाकिस्तान- कोलकाता

14 नवंबर- पहला सेमी फ़ाइनल (टीम 1 और टीम 4)- मुंबई

16 नवंबर- दूसरा सेमी फ़ाइनल (टीम 3 और टीम 2)- कोलकाता

19 नवंबर- फ़ाइनल- अहमदाबाद

वर्ल्ड कप

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)