वर्ल्ड कप: 'अहमदाबाद से शुरू और वहीं ख़त्म', शशि थरूर समेत कई लोगों ने उठाए सवाल

इमेज स्रोत, Getty Images
आईसीसी ने इस साल भारत की मेज़बानी में होने जा रहे वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है. टूर्नामेंट की शुरुआत गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होगी और फ़ाइनल मुक़ाबला भी यहीं खेला जाएगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मैच का गवाह भी अहमदाबाद स्टेडियम ही होगा.
पाँच अक्तूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए चलने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भारत के 10 शहरों के स्टेडियम चुने गए हैं.
लेकिन मोहाली, नागपुर, जयपुर और तिरुवनंतपुरम के मैदानों को वर्ल्ड कप के मुक़ाबलों के लिए न चुनने पर सोशल मीडिया में हलचल बढ़ गई है.
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी वर्ल्ड कप मैच के आयोजन स्थलों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि अहदाबाद क्रिकेट की नई राजधानी बनती जा रही है.
वहीं पंजाब के खेल मंत्री ने कहा है कि वो मोहाली को मेज़बानी के लिए न चुने जाने का मुद्दा बीसीसीआई के सामने उठाएंगे.

इमेज स्रोत, Getty Images
क्या कह रहे हैं लोग?
शशि थरूर ने एक ट्वीट में वर्ल्ड कप मैचों के वेन्यू पर अपनी निराशा ज़ाहिर की है.
उन्होंने लिखा है, "वर्ल्ड कप 2023 के मैचों के वेन्यू की सूची में तिरुवनंतपुरम के स्पोर्ट्सहब, जिसे कई लोग भारत में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट स्टेडियम मानते हैं, को न देखकर दुखी हूं. अहमदाबाद देश की नई क्रिकेट राजधानी बनता जा रहा है, लेकिन क्या एक या दो मैचों की मेज़बानी केरल को नहीं मिल सकती थी?"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
सवाल पंजाब के जाने-माने मोहाली स्टेडियम में वर्ल्ड कप का एक भी मुक़ाबला न कराए जाने को लेकर भी उठ रहे हैं.
मोहाली के मैदान पर ही साल 2011 में भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला खेला गया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
इस मैच को भारत ने जीतकर फाइनल में जगह बनाई और फिर दो अप्रैल 2011 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के ख़िलाफ़ फ़ाइनल जीतकर भारत ने दूसरी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफ़ी अपने नाम की.
पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने भी मोहाली को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेज़बानी करने वाले शहरों की सूची से बाहर रखने की निंदा की है.
उन्होंने कहा, "राजनीतिक कारणों से पंजाब के मोहाली को टूर्नामेंट के मेज़बान शहर की सूची से बाहर रखा गया. पंजाब सरकार बीसीसीआई के सामने ये मामला उठाएगी."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
एक ट्विटर यूज़र ने बीसीसीआई को टैग करते हुए लिखा, "मोहाली में एक भी वर्ल्ड कप मैच नहीं? हालांकि, ये देखना दिलचस्प है कि कुछ मैच मुंबई और पुणे में हैं, जबकि उस समय तक वहाँ मॉनसून रहेगा. ऐसा लगता है कि पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन बीसीसीआई में अपना आधार खो चुका है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ये सूची जारी करते हुए इसे भारत के लिए गर्व का पल बताया है. उन्होंने कहा कि भारत चौथी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेज़बानी कर रहा है, ये एक अद्भुत सम्मान है.
इसी ट्वीट पर एक यूज़र ने लिखा, "गर्व का पल तब होता जब देश के हर स्टेडियम को एक मैच मिलता ताकि पूरे देश में वर्ल्ड कप का फ़ीवर होता. ना नागपुर को मिला ना राँची और न जयपुर."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
एक अन्य यूज़र ने कहा है कि "नागपुर के वर्ल्ड क्लास स्टेडियम में भी वर्ल्ड कप के मैच नहीं होंगे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में कोई मुक़ाबला नहीं होगा.
एक यूज़र ने सवाल किया, "जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में कोई भी मुक़ाबला क्यों नहीं है? क्या बीसीसीआई और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के बीच संबंध खराब हैं?"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
'नरेंद्र मोदी स्टेडियम से शुरुआत और अंत' पर क्या कह रहे हैं लोग?

इमेज स्रोत, Getty Images
इस साल चेन्नई और गुजरात के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का फ़ाइनल भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था.
पाँच अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच मुक़ाबले से वर्ल्ड कप का आगाज़ होगा.
इसको लेकर एक ट्विटर यूज़र ने लिखा है, "वर्ल्ड कप का पहला मैच गुजरात में, भारत बनाम पाकिस्तान मुक़ाबला गुजरात में, वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मुक़ाबला गुजरात में क्यों? क्योंकि मोदी गुजरात के पीएम हैं. बाकी भारत से उन्हें मतलब नहीं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
एक यूज़र ने लिखा, "अहदाबाद से शुरू अहमदाबाद में ख़त्म. धर्मशाला में भी कई मैच, मोहाली में कोई मैच नहीं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
फ़ाइनल मुक़ाबला मिलाकर अहमदाबाद स्टेडियम में वर्ल्ड कप के कुल पाँच मैच खेले जाएंगे.
इस पर कुछ यूज़र्स खुशी भी ज़ाहिर कर रहे हैं.
एक यूज़र ने लिखा है, "सबसे बड़ा मैच भारत बनाम पाकिस्तान का होगा और वह भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 9

इमेज स्रोत, Getty Images
किन-किन शहरों में हैं मुक़ाबले?
भारत का पहला मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ आठ अक्टूबर को चेन्नई में होगा.
इस विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. आठ टीमों का फ़ैसला पहले ही हो चुका है.
बाक़ी की दो टीमें कौन होंगी, इसके लिए क्वालिफ़ायर चल रहा है. 9 जुलाई को क्वालिफ़ाइंग राउंड पूरे होंगे, जिसके बाद बची हुई दो टीमों का फ़ैसला होगा.
भारत के 10 शहरों के स्टेडियम टूर्नामेंट के लिए चुने गए हैं.
इनमें- हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरू, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं.
इसके अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम के साथ ही हैदराबाद के मैदानों पर 29 सितंबर से तीन अक्टूबर के बीच वॉर्म-अप मैच होंगे.
ये पहली बार है जब पूर्वोत्तर के किसी राज्य में वर्ल्ड कप का मुक़ाबला होगा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 10

नॉकआउट स्टेजों में कहां और कब मुक़ाबला?
वर्ल्ड कप का पहला सेमी-फ़ाइनल 15 नवंबर को मुंबई और दूसरा सेमी-फ़ाइनल मुक़ाबला उसके अगले ही दिन कोलकाता में होगा.
फ़ाइनल मुक़ाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा और 20 नवंबर को रिज़र्व डे रखा गया है.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












