एशिया कप क्रिकेट 2023: जानिए कब और कहाँ हैं मैच

इमेज स्रोत, Getty Images
इस साल एशिया कप क्रिकेट का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं.
ये प्रतियोगिता 30 अगस्त से शुरू होकर 17 सितंबर तक चलेगी.
एशिया कप का पहला मैच मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा.
इस प्रतियोगिता में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं और ये एशिया कप 50 ओवरों का होगा.
तीन-तीन टीमों को दो अलग-अलग ग्रुपों में बाँटा गया है.
ग्रुप ए में पाकिस्तान, भारत और नेपाल की टीमें हैं, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका हैं.
पाकिस्तान में चार मैच खेले जाएँगे, जबकि बाक़ी मैच श्रीलंका में होंगे.
भारत और पाकिस्तान का मैच दो सितंबर को कैंडी में खेला जाएगा.
ग्रुप मैचों के बाद सुपर चार खेला जाएगा. सुपर 4 में दोनों ग्रुपों की शीर्ष दो टीमें पहुँचेंगी.
सुपर 4 की दो शीर्ष टीमों के बीच फ़ाइनल होगा.
फ़ाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा.
एशिया कप 2023 का कार्यक्रम
30 अगस्त: पाकिस्तान और नेपाल- मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश और श्रीलंका- कैंडी
02 सितंबर: भारत और पाकिस्तान- कैंडी
03 सितंबर- बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान- लाहौर
04 सितंबर- भारत और नेपाल- कैंडी
5 सितंबर- अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका- लाहौर
सुपर 4
6 सितंबर: ए1 और बी2- लाहौर
9 सितंबर: बी1 और बी2- कोलंबो
10 सितंबर: ए1 और ए2- कोलंबो
12 सितंबर: ए2 और बी1- कोलंबो
14 सितंबर: ए1 और बी1- कोलंबो
15 सितंबर: ए2 और बी2- कोलंबो
फ़ाइनल
17 सितंबर: कोलंबो
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












