विराट कोहली को वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ सिरीज़ के पहले याद आई वो ख़ास पारी

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ की शुरुआत के पहले कैरेबियाई ज़मीन पर अपने 'अच्छे दिनों' को याद किया है.

विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक वेस्ट इंडीज़ की ज़मीन पर ही जमाया था. वो अब तक टेस्ट क्रिकेट में सात दोहरे शतक लगा चुके हैं.

हालांकि, उनका आखिरी दोहरा शतक करीब चार साल पहले यानी अक्टूबर 2019 में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ बना था.

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल के बाद, बुधवार को पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. ओवल में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेले गए टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल में भारत को 209 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा था.

तब भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ बुरी तरह नाकाम हुए थे. विराट कोहली का बल्ला भी कोई कमाल नहीं दिखा पाया था. उन्होंने पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 49 रन बनाए थे. दूसरी पारी में विराट कोहली के आउट होने के तरीके की आलोचना भी हुई थी.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

'स्पेशल लम्हा, यादगार पारी'

विराट कोहली फिलहाल अतीत की बुरी यादों के बजाए अच्छी बातों को याद कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने कैरेबियाई ज़मीन पर अपनी सबसे उम्दा पारी की बात की.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक विराट कोहली ने कहा कि उनकी सबसे अच्छी याद एंटीगा को लेकर है. तब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार दोहरा शतक जमाया था.

जुलाई 2016 के उस मैच की पहली पारी में विराट कोहली ने 200 रन बनाए थे. भारतीय टीम पहली पारी में आठ विकेट पर 566 रन बनाने में कामयाब रही थी और भारत ने वो मैच एक पारी और 92 रन से जीता था. विराट कोहली उस मैच में भारतीय टीम के कप्तान थे.

विराट कोहली ने कहा, "मेरी सबसे अच्छी याद यकीनन एंटीगा की है. एंटीगा में मैंने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जमाया. वो भी सर विवियन रिचर्ड्स के सामने. वो मेरे लिए बहुत-बहुत स्पेशल लम्हा था."

विराट कोहली ने आगे कहा, "शाम को उन्होंने (विवियन रिचर्ड्स ने) मुझसे मुलाक़ात भी की और मुझे बधाई दी. इससे बेहतर कुछ और नहीं हो सकता था."

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

बीबीसी हिंदी

वेस्ट इंडीज़ में विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड

  • विराट कोहली का वेस्ट इंडीज में रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है.
  • विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज में नौ टेस्ट मैच खेले हैं.
  • 13 पारियों में वो 35.61 के औसत से 435 रन ही बना सके हैं.
  • उनके बल्ले से एक दोहरे शतक के अलावा एक अर्धशतक निकला है.
विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

रिकॉर्ड बुक चाहे जो बताए लेकिन विराट कोहली की मानें तो उन्हें वेस्ट इंडीज़ में क्रिकेट खेलना बहुत रास आता है. वो मानते हैं कि वेस्ट इंडीज़ में क्रिकेट खेलना एक अलग बात है.

विराट कोहली कहते हैं, "जब आप यहां खेलते हैं तो आप एक धरोहर और लोगों की दीवानगी को महसूस कर सकते हैं. वेस्ट इंडीज़ में क्रिकेट का माहौल बहुत अच्छा होता है. इसे लेकर हम सभी बहुत उत्साहित हैं."

विराट कोहली कहते हैं, "मेरे कहने का मतलब है कि स्टेडियम में जो गूंज आप सुनते हैं, वो बेहतरीन होती है. वो लोग छोटे ट्रम्पैट्स लेकर आते हैं और स्टेडियम में उसका शोर होता है. लोग पूरे दिन डांस करते हैं और आराम करते हैं, वो ज़िंदगी का मज़ा ले रहे होते हैं."

भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच पहला टेस्ट मैच बुधवार (12 जुलाई) से खेला जाएगा. इस मैच के साथ भारतीय टीम दो साल के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सफ़र की भी शुरुआत करेगी.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

ख़राब प्रदर्शन को लेकर आलोचना

भारतीय टीम लगातार दो बार टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल खेल चुकी है लेकिन टीम को दोनों ही मौकों पर हार झेलनी पड़ी.

जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ओवल में खेले गए फ़ाइनल मैच में भारतीय टीम से बड़ी उम्मीदें लगाई गईं थी, लेकिन टीम ने 'सरेंडर' कर दिया.

विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा समेत तमाम बल्लेबाज़ नाकाम साबित हुए. टीम की हार के बाद पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बल्लेबाज़ों की जमकर आलोचना की.

गावस्कर ने तब कहा था, "भारत की बल्लेबाज़ी बहुत ही ख़राब रही.आख़िरी दिन तो बिल्कुल शर्मनाक प्रदर्शन था."

विराट कोहली को लेकर गावस्कर ने कहा था, "(दूसरी पारी में) उनका शॉट बहुत ही औसत था. आप मुझसे पूछ रही हैं कि कोहली ने कैसे ऐसा शॉट खेला. आपको उनसे पूछना चाहिए कि उन्होंने कैसे ये शॉट खेला. आप कैसे शतक जमाएंगे, जब इस तरह के शॉट खेलेंगे. जिस तरह के शॉट हमारे बल्लेबाजों ने खेले, उससे तो एक सेशन भी टिक जाते तो बड़ी बात होती. कोहली ऑफ स्टम्प के बाहर जाती गेंद खेल रहे थे."

कोहली सिर्फ़ फ़ाइनल में ही नाकाम नहीं रहे. बीते दो साल में उनका टेस्ट रिकॉर्ड औसत रहा है.

जून 2021 से अब तक उन्होंने 17 टेस्ट मैच खेले हैं और 32.13 की औसत से 932 रन ही बना सके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ़ एक शतक निकला है.

कोहली के क़द के बल्लेबाज़ को देखते हुए ये प्रदर्शन फीका ही माना जा रहा है.

वेस्ट इंडीज़ की टीम अब टेस्ट क्रिकेट की आला टीमों में शुमार नहीं होती. जबकि भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन है. क्रिकेट एक्सपर्ट की राय है कि विराट कोहली को पुरानी फॉर्म में लौटने के लिए इससे बेहतर टीम नहीं मिल सकती.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)