ए​शिया कप के दूसरे मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को पांच विकेट से दी मात

जीत के लिए मिले 165 रन के लक्ष्य को श्रीलंका ने महज 39 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे

  1. ए​शिया कप के दूसरे मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया

    श्रीलंका

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेले गए एशिया कप के ग्रुप 'बी' के पहले मैच में श्रीलंका ने पांच विकेट से जीत दर्ज की है.

    जीत के लिए मिले 165 रन के लक्ष्य को श्रीलंका ने महज 39 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.

    श्रीलंका की ओर से चरिथ असलंका ने नाबाद रहते हुए सबसे अधिक 62 रन बनाए. उन्होंने 39वें ओवर की अंतिम गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई.

    श्रीलंका की ओर से सदीरा समाराविक्रमा ने 54 रन बनाए. वहीं कप्तान दसुन शनाका ने नाबाद 14 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से कप्तान शकीब अल हसन ने सबसे अधिक दो विकेट लिए.

    चरिथ असलंका और कप्तान दसुन शनाका

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, चरिथ असलंका और कप्तान दसुन शनाका

    श्रीलंका के कैंडी में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की.

    हालांकि नजमुल हुसैन शांतो को छोड़कर बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज़ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सका. शांतो ने सबसे अधिक 89 रन बनाए.

    गेंदबाज़ी में श्रीलंका की ओर से मथीशा पथिराना ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट चटकाए. वहीं थीकशाना ने दो विकेट लिए.

    इससे पहले बुधवार को एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रन से हरा दिया था.

    एशिया कप का अगला मैच अब शनिवार को पाकिस्तान और भारत के बीच कैंडी में ही खेला जाएगा.

  2. अमेरिका: जॉर्जिया चुनाव धोखाधड़ी मामले में ट्रंप ने ख़ुद को बताया बेकसूर

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्जिया चुनाव धोखाधड़ी मामले में ख़ुद को निर्दोष बताया है और उन्होंने अगले सप्ताह अदालत में पेश होने से छूट मांगी है.

    ट्रंप समेत 19 लोगों पर अमेरिका में साल 2020 के चुनाव परिणामों को पलटने की साज़िश रचने का आरोप है.

    पिछले सप्ताह उन्होंने अमेरिका के अटलांटा की फुल्टन काउंटी जेल में सरेंडर किया था, जहां खींची गई उनकी तस्वीर (मगशॉट) काफ़ी वायरल हुई थी.

    हालांकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा है कि उन्होंने कोई ग़लत काम नहीं किया था.

    ट्रंप ने गुरुवार को अदालती दस्तावेज़ में कहा है कि वो अपराधों की प्रकृति और अभियोग के वक़्त अदालत में मौजूद रहने के अधिकार को पूरी तरह समझते हैं, लेकिन वो स्वेच्छा से पेशी में छूट चाहते हैं.

    इससे पहले न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और वॉशिंगटन डीसी में इसी तरह के मामले की सुनवाई के दौरान पेश हो चुके हैं.

    वैसे ट्रंप नवंबर 2024 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव की रेस में शामिल होने के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार बनने की रेस में हैं.

  3. मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7.8 फीसदी रही भारत की विकास दर

    जीडीपी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    देश की अर्थव्यवस्था को लेकर ताज़ा आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) के दौरान भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.8 फ़ीसदी रही है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कृषि, वित्त जैसे सेक्टर्स में प्रदर्शन सुधरने का फ़ायदा भारतीय अर्थव्यस्था को हुआ है.

    हालांकि पिछले साल यानी वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के दौरान जीडीपी की वृद्धि दर 13.1 फीसदी रही थी.

    भारत फ़िलहाल दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में आर्थिक वृद्धि दर के मामले में पहले पायदान पर बना हुआ है.

    चीन की आर्थिक वृद्धि दर इसी दौरान 6.3 फीसदी रही थी. इसी वजह से भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था बना हुआ है.

  4. अदानी समूह फिर विवादों में, राहुल गांधी ने उठाए पीएम मोदी की भूमिका पर सवाल

  5. जया वर्मा सिन्हा बनीं रेलवे बोर्ड की पहली महिला चेयरपर्सन और सीईओ

    रेलवे बोर्ड

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्रीय कैबिनेट की अप्वाइंटमेंटस् कमिटी ने इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस की अधिकारी जया वर्मा सिन्हा को रेलवे बोर्ड का चेयरपर्सन और चीफ़ एग्जिक्युटिव ऑफ़िसर (सीईओ) नियुक्त किया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार वो इस पद पर नियुक्त होने वाले पहली महिला हैं.

    जया वर्मा सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में इंडियन रेलवे ट्रैफ़िक सर्विस (आईआरटीएस) से की थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस नियुक्ति से पहले जया वर्मा सिन्हा रेलवे बोर्ड में ऑपरेशंस और बिजनेस डेवलमेंट का कार्य देख रहीं थीं.

    35 साल के अपने करियर में उन्होंने रेलवे के ऑपरेशंस, कॉमर्शियल, आईटी और विजिलेंस जैसे विभागों में कई अहम ज़िम्मेदारियां निभाई हैं.

    वर्मा ढाका में भारतीय उच्चायोग में रेलवे की एडवाइजर भी रह चुकी हैं. उन्हीं के कार्यकाल के दौरान कोलकाता से ढाका के लिए मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई थी.

  6. क्या सावरकर ने भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस को वाक़ई प्रभावित किया था?

  7. दिनभर: नए नक़्शे से चीन क्या करना चाहता है साबित?

    चीन ने अपने नए नक़्शे पर भारत की आपत्ति का दिया जवाब, नए नक़्शे को मलेशिया और फिलिपींस ने भी किया ख़ारिज. मुंबई में इंडिया गठबंधन के नेताओं का जुटान, पूरे दिन क्या हुआ जानेंगे विस्तार से.

  8. उत्तर प्रदेश: खाली ट्रेन में खून से लथपथ मिली महिला पुलिसकर्मी,

    ट्रेन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर पहुंची सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला पुलिसकर्मी खून से लथपथ स्थिति में मिली हैं.

    इन्हें इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है. इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुक़दमा दर्ज किया है.

    महिला के सिर में गहरी चोटें आने की ख़बरें आ रही हैं. लेकिन अब तक स्पष्ट रूप से ये पता नहीं चल पाया है कि ये महिला पुलिसकर्मी किस तरह जख़्मी हुईं.

    जीआरपी की एएसपी पूजा यादव ने बताया कि "वो इस घटना की जांच कर रही हैं अभी महिला पुलिसकर्मी कुछ भी बोलने की हालत में नहीं हैं कि उनके साथ यह घटना कैसे हुई? और कैसे चोट लगी है? पुलिस ने घर वालों की तहरीर पर धारा 307 (हत्या के प्रयास ) की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अभी पुलिस को इस मामले में कोई गवाह नहीं मिला है लेकिन पुलिस घटना के हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही हैं."

    फिलहाल पुलिस ने महिला पुलिसकर्मी के साथ किसी भी तरह की जोर जबरदस्ती या यौन उत्पीड़न की घटना से इनकार से किया है.

    इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें महिला कांस्टेबल ट्रेन की बर्थ के नीचे लहुलुहान पड़ी दिख रही हैं और आवाज़ दे रही हैं.

    हालांकि, बीबीसी इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है.

    पुलिस का कहना है कि वो हर तरीक़े से अपनी जाँच आगे बढ़ा रही है और जब महिला कांस्टेबल बयान देने की स्थिति में होंगी तो वो उसे भी अपनी जाँच में शामिल करेगी.

  9. प्यू रिसर्च में दावा- 80 फ़ीसदी भारतीयों की अब भी पहली पसंद पीएम मोदी

  10. अदानी ग्रुप पर लगे ताज़ा आरोपों पर क्या बोले राहुल गांधी

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को अदानी ग्रुप के साथ-साथ पीएम मोदी पर एक बार फिर हमला बोलते हुए जेपीसी जांच की मांग की है.

    राहुल गांधी ने कहा, ''सिर्फ़ एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री इस तरह से क्यों प्रोटेक्ट कर रह रहे हैं. क्यों एक शख़्स जो मोदीजी के बहुत करीब है, उसे अपने शेयर प्राइस बढ़ाने के लिए अरबों डॉलर्स का निवेश करने दिया जा रहा है. ये शख़्स फिर इसी पैसे से देश में एयरपोर्ट्स और बंदरगाह आदि पर कब्ज़ा कर रहा है. आख़िर इस मामले की जांच क्यों नहीं हो रही है. इसकी जेपीसी से जांच कराई जानी चाहिए.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं? मामले की जांच के आदेश क्यों नहीं दे रहे हैं? उन्हें इस मामले में खुद को बेदाग साबित करना होगा.''

    राहुल गांधी ने कहा कि भारत में जी-20 की बैठक हो रही है, ये भारत की छवि का सवाल है. इसीलिए हम इस मुद्दे को उठा रहे हैं.

    अमेरिकी अरबपति व्यवसायी जॉर्ज सोरोस की ओर से वित्त पोषित संस्था 'ऑर्गनाइज़्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट' (ओसीसीआरपी) ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अदानी परिवार के क़रीबियों ने भारतीय शेयर मार्केट में लाखों डॉलर निवेश करके अदानी समूह की कंपनी के शेयर खरीदे.

  11. बीसीसीआई सचिव जयशाह ने बताया, वायकॉम 18 को मिले मीडिया राइट्स

    जय शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बीसीसीआई सचिव जय शाह

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को बताया है कि वॉयकॉम 18 ग्रुप को अगले पांच सालों तक बीसीसीआई की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के प्रसारण के अधिकार मिल गए हैं.

    इनमें टीवी और डिज़िटल राइट्स दोनों शामिल है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने इस बारे में जानकारी दी है. वायाकॉम 18 को सितंबर 2023 से मार्च 2028 तक के लिए प्रसारण का अधिकार मिला है. इसके लिए वायाकॉम को 5,963 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा.

    प्रसारण के अधिकार जीतने की रेस में वायाकॉम 18 के अलावा स्टार इंडिया और सोनी भी शामिल थे.

    बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करके वॉयकॉम 18 को बधाई दी है.

    उन्होंने लिखा है कि ‘अगले पांच सालों के लिए लीनियर और डिज़िटल प्रसारण के लिए बीसीसीआई मीडिया राइट्स हासिल करने के लिए वायकॉम 18 ग्रुप को बधाई.”

    इसके साथ ही उन्होंने स्टार इंडिया और डिज़्नीप्लस हॉटस्टार का शुक्रिया अदा किया है.

  12. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग जी20 के लिए भारत आएंगे या नहीं?

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

    इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock

    इमेज कैप्शन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आगामी 9-10 सितंबर को दिल्ली में होने जा रहे जी-20 देशों की बैठक में शामिल होंगे या नहीं, इस बारे में अब तक भारत को औपचारिक रूप से सूचना नहीं मिली है.

    गुरुवार सुबह समाचार एजेंसी रॉयटर्स की ओर से प्रसारित ख़बर में बताया गया था कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत आने की संभावना कम है.

    इसके बाद भारतीय मीडिया ने इस मुद्दे पर भारत सरकार से जानकारी हासिल करने की कोशिश की है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, इस मामले से अवगत लोगों ने बताया है कि अब तक भारत सरकार को शी जिनपिंग के आगमन की औपचारिक सूचना नहीं मिली है.

    इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली आने पर असमर्थता जताई थी.

    इसके बाद रूस की ओर से उसके विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोफ़ इस सम्मेलन में हिस्सा लेने दिल्ली आ रहे हैं.

    हालांकि, पश्चिमी देशों के नेताओं जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रितानी पीएम ऋषि सुनक, और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों समेत ऑस्ट्रेलिया, जापान और ब्राज़ील के नेताओं के शामिल होने की औपचारिक सूचना मिल चुकी है.

  13. दक्षिण अफ़्रीका: जोहानिसबर्ग अग्निकांड में अब तक कम से 73 लोगों की मौत, 43 घायल

    आग लगने के बाद की तस्वीर

    इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock

    दक्षिण अफ़्रीका के सबसे बड़े शहर जोहानिसबर्ग में स्थित पांच मंजिला इमारत में आग लगने से मरने वालों की संख्या में बढ़ गयी है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, इस अग्निकांड में अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही 43 लोग घायल हुए हैं.

    अग्निकांड की तस्वीर

    इमेज स्रोत, Reuters

    जोहानिसबर्ग इमरजेंसी मैनेजमेंट यूनिट के प्रवक्ता रॉबर्ट मुलौद्ज़ी ने कहा है कि ‘अब तक जो कुछ पता चला है उसके मुताबिक़ ये आग रात डेढ़ बज़े लगी है. हालांकि, अब तक इसकी वजह के बारे में जानकारी नहीं मिली है.

    म्युनिसिपल गवर्नमेंट के प्रवक्ता कोलीन मखुबेले ने कहा है कि इस इमारत में लोग अवैध ढंग से रह रहे थे.

  14. 'इंडिया' गठबंधन की बैठक के लिए मुंबई पहुंचे विपक्षी दलों के नेता, किसने क्या कहा?

    सोनिया गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' की तीसरी बैठक मुंबई में गुरुवार और शुक्रवार को होने जा रही है.

    इसके लिए आज सुबह से विपक्षी दलों के नेताओं का मुंबई पहुंचना जारी है.

    कई विपक्षी दलों के नेता मुंबई पहुंच चुके हैं. वहीं, कई अन्य नेताओं का मुंबई पहुंचना जारी है.

    कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव समेत आरएलडी नेता जयंत चौधरी, आप नेता राघव चड्डा आदि नेता मुंबई पहुंच चुके हैं.

    वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कुछ और नेता मुंबई पहुंचने वाले हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    बैठक से पहले समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने कहा, ''पूरे देश की जनता को भरोसा है कि ये गठबंधन तैयार होगा और भारतीय जनता पार्टी देश से बाहर जाएगी.''

    वहीं, सपा नेता राम गोपाल यादव ने मायावती और रामदास अठावले को भारत की राजनीति में महत्वहीन करार दिया है.

    उन्होंने कहा है “ये दोनों नेता भारत की राजनीति में अपनी अहमियत खो चुके हैं.”

    बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि आगामी आम चुनाव में अकेले चुनाव मैदान में उतरेंगी.

    इसके बाद एनडीए के घटक दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के मुखिया रामदास अठावले ने उनका स्वागत किया है.

    अठावले की ओर से मायावती का स्वागत किए जाने पर ही रामगोपाल यादव की ओर से ये टिप्पणी की गयी है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज की बैठक पर कहा, ''इंडिया गठबंधन की एक अनौपचारिक बैठक शाम में होगी जिसके बाद डिनर होगा. फिर हम बैठक के एजेंडे पर बात करेंगे.''

    बैठक करने मुंबई पहुंचे सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि इंडिया गठबंधन का उद्देश्य हमारे देश के संविधान को बचाना है और देश के धर्मनिरपेक्ष जनतांत्रिक गणराज्य को बचाना है.

    वहीं शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने पीएम उम्मीदवार के सवाल पर कहा, ''उद्धव ठाकरे पहले ही कह चुके हैं कि पीएम उम्मीदवार के लिए हमारे पास कई विकल्प हैं, बीजेपी के पास कोई विकल्प नहीं है."

    आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने मुंबई में मीडिया से बातचीत में दावा किया कि 'इंडिया' गठबंधन में और भी नेता और पार्टियां शामिल होंगीं.

  15. गोवा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गिरफ़्तार, सड़क हादसे के मामले में गलत जानकारी देने का आरोप

    अरविंद केजरीवाल के साथ अमित पालेकर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल के साथ अमित पालेकर

    गोवा की क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के गोवा प्रदेश अध्यक्ष अमित पालेकर को गिरफ्तार कर लिया है.

    उनकी गिरफ़्तारी सड़क हादसे से जुड़े एक मामले में हुई है. पालेकर पर आरोप है कि उन्होंने हादसे के मामले में एक गलत शख़्स को गाड़ी का ड्राइवर बताकर पुलिस के सामने पेश किया.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने इस ख़बर की पुष्टि करते हुए एक वीडियो साझा किया है.

    पालेकर इस वीडियो में कहते दिख रहे हैं, “ये सब डर्टी पॉलिटिक्स है. मेरा इस अपराध से कोई लेना-देना नहीं है. ये मेरी छवि को ख़राब करने का प्रयास है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  16. राजस्थान: दलित युवकों की वाहन से कुचलकर हत्या, 48 घंटे बाद भी किसी की गिरफ़्तारी नहीं,

    विरोध प्रदर्शन करते लोग

    इमेज स्रोत, Gopal Rahar/BBC

    राजस्थान में 28 अगस्त की रात दो दलित युवकों की वाहन से कुचलकर हत्या करने का मामला सामने आया है.

    इस मामले में किशनाराम नामक शख़्स गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसके परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है.

    मृतक चुन्नीलाल, राजूराम और किशनाराम एक ही परिवार के सदस्य हैं.

    पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302, 307 और 141 के तहत एफआईआर दर्ज की है.

    लेकिन पुलिस ने इस घटना के 48 घंटे बीतने के बाद भी किसी शख़्स को गिरफ़्तार नहीं किया है.

    पीड़ित परिवार और स्थानीय लोग कुचामन सिटी थाने के बाहर धरना दे रहे हैं.

    डीडवाना-कुचामन ज़िले के कलेक्टर सीता राम जाट ने बीबीसी से कहा है, "मुआवजे की मांग को लेकर धरना दे रहे लोगों से बात हो रही है. अभी शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है."

    उन्होंने कहा, “इस मामले में तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."

    मृतकों के रिश्तेदार बाबू लाल ने कहा है कि “पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ़्तार नहीं किया है. इसलिए हम सीबीआई से जांच की मांग, मुआवजा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं."

    कुचामन सिटी थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार को इस मामले में जांच करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

    सुरेश कुमार ने अब तक हुई जांच के बारे में बीबीसी से कहा है, “घटना सड़क किनारे से नीचे की है. गाड़ी टक्कर के बाद ऊपर से निकाली गई है. बार-बार कुचलने का मामला शुरुआती जांच में सामने नहीं आया है."

    उन्होंने बताया, "इस मामले में हमने अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया है. अभी हमारी जांच चल रही है."

    उन्होंने ये भी बताया है कि "यह हत्या है. हम हत्या के एंगल से ही जांच कर रहे हैं. इसमें हत्या का ही मुक़दमा भी दर्ज किया गया है."

  17. दिल्ली में कांग्रेस की कमान मिलने पर अरविंदर सिंह लवली क्या बोले

    अरविंदर सिंह लवली

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली

    कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार सुबह दिल्ली में अपने नेता अरविंदर सिंह लवली को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का एलान किया है.

    इसके बाद अरविंदर सिंह लवली का भी बयान आया है.

    उन्होंने कहा, “यह सच है कि पिछले कुछ सालों में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, लेकिन आज दिल्ली और देश में जो माहौल है, उसे देखकर लोग राहुल गांधी की ओर देख रहे हैं. दिल्ली के लोगों को 'डबल मार' का सामना करना पड़ रहा है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    लवली दिल्ली कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाते हैं. वो पहले भी दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं. वो शीला दीक्षित सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

    साल 2017 में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ले थी. हालांकि, जल्द ही कांग्रेस पार्टी में वापस लौट आए थे.

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर के बीच, संसदीय कार्यमंत्री ने दी जानकारी

    संसद

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को ट्वीट करके जानकारी दी है कि अगले महीने 18 से 22 सितंबर के बीच संसद का विशेष सत्र बुलाया जाएगा.

    इस सत्र के बारे में इससे ज़्यादा जानकारी अब तक उपलब्ध नहीं है. इस मामले में ताज़ा अपडेट आने पर इस ख़बर को विस्तार दिया जाएगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. चंद्रयान-3 का नया वीडियो जारी, सुरक्षित रास्ता खोजते दिखा प्रज्ञान रोवर

    प्रज्ञान रोवर

    इमेज स्रोत, ISRO

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गुरुवार को चांद के दक्षिणी ध्रुव के पास पहुंचे प्रज्ञान रोवर का एक नया वीडियो जारी किया है.

    इस वीडियो में प्रज्ञान रोवर चांद की सतह पर चलते हुए अपने लिए एक सुरक्षित मार्ग तलाशने की कोशिश करता दिख रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले ख़बर आई थी जिसमें बताया गया था कि प्रज्ञान रोवर ने किस तरह खुद को चार मीटर चौड़े गड्ढे में जाने से रोक लिया था.

    प्रज्ञान ने इस गड्ढे को तीन मीटर की दूरी से ही भांप लिया था. इसके बाद अपना रास्ता बदलना शुरू किया था.

    वीडियो कैप्शन, चंद्रयान 3 के रोवर प्रज्ञान के सामने जब गड्ढा आया तो क्या हुआ

    इसरो ने इस क्रेटर की तस्वीरें भी जारी की हैं. इसे प्रज्ञान रोवर की नेविगेशनल क्षमता के शानदार उदाहरण की तरह देखा जा रहा है.

  20. ट्विटर पर ऑडियो - वीडियो कॉल जल्द, मस्क ने किया एलान

    एक्स

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिकी अरबपति व्यवसायी एलन मस्क ने घोषणा की है कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर जल्द ही वीडियो और ऑडियो कॉल की सुविधा उपलब्ध होगी.

    उन्होंने बताया है कि ये नया फ़ीचर एंड्रॉयड, आईओएस, पीसी और मैक पर काम करेगा.

    उन्होंने लिखा, “एक्स पर जल्द ही ऑडियो और वीडियो कॉल का फ़ीचर आ रहा है. ये आईओएस, एंड्रॉयड, एपल मैक और माइक्रोसॉफ़्ट कंप्यूटर पर काम करेगा.

    इसके लिए किसी फ़ोन नंबर की ज़रूरत नहीं होगी. एक्स ही इन कॉल के लिए ग्लोबल एड्रेस बुक होगा. ये इस फीचर की सबसे ख़ास बात होगी.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हालांकि, ये फीचर मैसेजिंग एप जैसे व्हाट्सएप, फ़ेसबुक मैसेंजर, इंस्टाग्राम पर पहले ही उपलब्ध है.

    ट्विटर पर वीडियो और ऑडियो कॉल करने की सुविधा कब तक उपलब्ध होगी, इस बारे में मस्क या ट्विटर की ओर से कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है.